Sapne Mein Kutte Ko Rote Dekhna: सपनों का हमारे जीवन से बहुत गहरा रिश्ता होता है। जहां कुछ सपनों का कोई मतलब नहीं होता वो बस इसलिए आते हैं जब हम किसी बारे में ज्यादा सोच लें तो वहीं, कुछ सपने कई गंभीर संकेत भी देते हैं।
इन्हीं में से एक है सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर सपने में कुत्ते का रोना किस बात की तरफ इशारा करता है और किन बातों पर आपको ध्यान देने की जरूरत है।
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में किसी कुत्ते का रोना बहुत अशुभ माना जाता है।
- सपने में किसी कुत्ते को रोते हुए देखना किसी बुरे समाचार के मिलने का संकेत होता है।

- सपने में रोते हुए कुत्ते (कुत्तों का रोना क्यों माना जाता है अशुभ) के साथ आप खुद को देखते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
- इसका अर्थ है कि आपके साथ कुछ गलत हो सकता है या आपको फंसाया जा सकता है।
- रोते हुए कुत्ते के साथ अगर आप परिवार को देखते हैं तो मतलब संकट परिवार पर है।
- ऐसे में आपको अपने परिवार के हर सदस्य का ख्याल रखने की बहुत जरूरत है।
- बहुत सारे कुत्ते सपने में रोते हैं तो यह परिवार में कलह पैदा होने को दर्शाता है।
- कुत्ता अगर रोने के साथ-साथ गुस्से में दिखाई दे रहा है तो यह धोखा होने का सूचक है।
- आपको किसी व्यक्ति से धोखा मिल सकता है जिसपर आपको अटूट विश्वास हो।
- सपने में कुत्तों को लड़ाई करते देखना नौकरी (नौकरी में तरक्की के उपाय) या व्यापार में विवाद होने का संकेत देता है।
- इसका अर्थ है कि आपको अपने विरोधी द्वारा हार का सामना करना पड़ेगा।
- अगर कुत्ते को किसी का पीछा करते हुए देख रहे हैं तो यह संघर्ष को दर्शाता है।
- इसका अर्थ है कि आपको जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत उतार-चढ़ाव झेलने पड़ेंगे।

- अगर कुत्ते ने सपने में आपको या परिवार के किसी सदस्य को काट लिया है तो यह बुरे समय को दर्शाता है।
- यानी कि आपका फिलहाल बुरा समय चल रहा है लेकिन जल्द ही इसका अंत होने वाला है।
तो ये है सपने में कुत्ते को रोते हुए देखने का मतलब। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, wallpaper
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों