Kyo Raat Mein Rote Hain Kutte: ऐसी कई मान्यताएं हैं जिनका शास्त्रों में कोई उल्लेख नहीं मिलता है लेकिन फिर भी लोक मानता बहुत है। इन्हीं में से एक है रात में कुत्ते का रोना। लोक मान्यताओं के अनुसार, रात में कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है। साथ ही, यह किसी दुर्घटना के घटने का संकेत भी है।
कई स्थानों पर यह भी माना जाता है कि कुत्ता जिस स्थान पर खड़ा होकर रोता है वहां आत्मा का वास होता है या फिर आत्माएं नजर आती हैं। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें कई रोचक बातें बताई। तो चलिए जानते हैं रात में कुत्ते का रोना भूत है या भ्रम है।
क्या कहती है धार्मिक दृष्टि?
कुत्ते को भैरव बाबा का वाहन माना जाता है। ऐसे में कुत्ते से जुड़ी कोई भी घटना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देती है। यानी कि कुत्ता चाहे रात में रोए या दिन में एक बराबर ही है और यह इस बात का संकेत होता है कि भगवान भैरव व्यक्ति को सावधान कर रहे हैं। हालांकि जरूरी नहीं कि यह किसी अप्रिय घटना को ही दर्शाए।
इसे जरूर पढ़ें:क्यों होते हैं सूर्य के रथ में सात घोड़े? जानें नाम और महत्व
इसके अलावा, ये भी माना जाता है कि कुत्ते की देखने, सुनने और सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। ऐसे में किसी पालतू कुत्ते का रोना पूर्वज के दिखने के कारण भी हो सकता है। बता दें कि पूर्वजों (किस दिशा में रखें पूर्वजों की तस्वीर) का दिखना आत्मा दिखने से अलग होता है। पूर्वजों का दिखना शुभ माना जाता है। इन सभी बातों का आधार शास्त्र नहीं बल्कि कुछ धार्मिक किंवदंतियां हैं जो सालों से चली आ रही हैं।
क्या कहती है साइंस?
साइंस कहती है कि कुत्ता रोकर दूसरे कुत्तों (कुत्ते का क्या है ग्रहों से संबंध) को संदेश पहुंचाता है। यानी कि कुत्तों का रोना एक दूसरे को मेसेज देने का तरीका माना जाता है। इसके अलावा, अगर कुत्ता दर्द में हो या उसे कोई शारीरिक परेशानी या बीमारी हो तब भी कुत्ता बहुत रोता है।
इसे जरूर पढ़ें:क्यों बेटे ही करते हैं अंतिम संस्कार?
चूंकि कुत्ता बहुत मिलनसार जानवर होता है तो वह अकेलेपन के कारण भी रोता है। हालांकि रात में ही रोने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है क्योंकि यह कारण तो कुत्ते को दिन में रुला सकते हैं। कुत्ते का रात में होना एक ऐसी पहेली जिसे बूझना नामुमकिन है।
तो ये था रात में कुत्तों के रोने का कारण। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों