herzindagi
reason behind dogs cry at night

रात को कुत्तों का रोना क्यों माना जाता है अशुभ, जानें कारण

कुत्ते के रात में रोने के पीछे कई मान्यताएं प्रचलित हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिरकार कुत्ते के रात में रोने के पीछे का असल कारण क्या है।  
Editorial
Updated:- 2023-01-19, 13:06 IST

Kyo Raat Mein Rote Hain Kutte: ऐसी कई मान्यताएं हैं जिनका शास्त्रों में कोई उल्लेख नहीं मिलता है लेकिन फिर भी लोक मानता बहुत है। इन्हीं में से एक है रात में कुत्ते का रोना। लोक मान्यताओं के अनुसार, रात में कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है। साथ ही, यह किसी दुर्घटना के घटने का संकेत भी है।

कई स्थानों पर यह भी माना जाता है कि कुत्ता जिस स्थान पर खड़ा होकर रोता है वहां आत्मा का वास होता है या फिर आत्माएं नजर आती हैं। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें कई रोचक बातें बताई। तो चलिए जानते हैं रात में कुत्ते का रोना भूत है या भ्रम है।

क्या कहती है धार्मिक दृष्टि?

dog cry

कुत्ते को भैरव बाबा का वाहन माना जाता है। ऐसे में कुत्ते से जुड़ी कोई भी घटना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देती है। यानी कि कुत्ता चाहे रात में रोए या दिन में एक बराबर ही है और यह इस बात का संकेत होता है कि भगवान भैरव व्यक्ति को सावधान कर रहे हैं। हालांकि जरूरी नहीं कि यह किसी अप्रिय घटना को ही दर्शाए।

इसे जरूर पढ़ें:क्यों होते हैं सूर्य के रथ में सात घोड़े? जानें नाम और महत्व

इसके अलावा, ये भी माना जाता है कि कुत्ते की देखने, सुनने और सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। ऐसे में किसी पालतू कुत्ते का रोना पूर्वज के दिखने के कारण भी हो सकता है। बता दें कि पूर्वजों (किस दिशा में रखें पूर्वजों की तस्वीर) का दिखना आत्मा दिखने से अलग होता है। पूर्वजों का दिखना शुभ माना जाता है। इन सभी बातों का आधार शास्त्र नहीं बल्कि कुछ धार्मिक किंवदंतियां हैं जो सालों से चली आ रही हैं।

क्या कहती है साइंस?

dog cry at night

साइंस कहती है कि कुत्ता रोकर दूसरे कुत्तों (कुत्ते का क्या है ग्रहों से संबंध) को संदेश पहुंचाता है। यानी कि कुत्तों का रोना एक दूसरे को मेसेज देने का तरीका माना जाता है। इसके अलावा, अगर कुत्ता दर्द में हो या उसे कोई शारीरिक परेशानी या बीमारी हो तब भी कुत्ता बहुत रोता है।

इसे जरूर पढ़ें:क्यों बेटे ही करते हैं अंतिम संस्कार?

चूंकि कुत्ता बहुत मिलनसार जानवर होता है तो वह अकेलेपन के कारण भी रोता है। हालांकि रात में ही रोने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है क्योंकि यह कारण तो कुत्ते को दिन में रुला सकते हैं। कुत्ते का रात में होना एक ऐसी पहेली जिसे बूझना नामुमकिन है।

तो ये था रात में कुत्तों के रोने का कारण। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।