Dream Interpretation: सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखने का क्या है मतलब

अगर आपको कभी ऐसा सपना आता है जिसमें श्रृंगार या उससे जुड़ी चीजें दिखाई देती हैं तो जानें इसके संकेतों के बारे में। 

meaning of makeup in dream

सोलह श्रृंगार शादीशुदा महिलाओं के जीवन का अभिन्न अंग माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्रृंगार के बिना महिलाओं की खूबसूरती अधूरी है। शादी के पहले या बाद में महिलाएं अपनी मर्जी से या रस्मों की वजह से श्रृंगार करती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। लेकिन यदि आप कभी खुद को सपने में श्रृंगार करते हुए देखती हैं तो इसका क्या मतलब हो सकता है?

आमतौर पर लोग सोते समय सपने देखते हैं। कुछ सपने भविष्य के लिए संकेत देते हैं, तो कुछ आपके भूत में घटित किसी घटना की कहानी बयां करते हैं। कई सपने ऐसे भी होते हैं जो आने वाले समय के लिए कुछ शुभ या अशुभ संकेत देते हैं। जब बात ऐसे सपने की हो जिसमें आप श्रृंगार कर रही हों तो आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें इस तरह के सपने के मतलब और इससे मिलने वाले संकेतों के बारे में।

सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखने का मतलब

ज्योतिष की मानें तो हर एक सपना हमें कुछ न कुछ संकेत जरूर देता है। ऐसा ही एक सपना खुद को श्रृंगार करते हुए देखना है। यदि आपको ऐसा कोई भी सपना आए तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत है। यह सपना आपके जीवन में समृद्धि के संकेत देता है। ऐसा माना जाता है कि श्रृंगार आपकी ख़ुशी का प्रतीक है और सपने में इसे देखने का मतलब है आपका भावी जीवन भी सुखमय होने वाला है।

सपने में गहनों से सजी हुई महिला को देखना

dream of shringar

यदि आपको कभी ऐसा सपना आता है जिसमें आप किसी दूसरी महिला को सजी हुई देखती हैं या फिर गहनों से सुसज्जित देखती हैं तो ये भी आपके जीवन के लिए एक शुभ संकेत है। यह सपना बताता है कि आने वाले समय में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और यदि ऐसा सपना कोई पुरुष देखे तो ये सपना उसके लिए भी ऐसे ही फल देगा। पुरुषों के लिए ऐसा सपना प्रेम या वैवाहिक जीवन के संकेत भी हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों बेहद खास होते हैं दुल्हन के लिए सोलह श्रृंगार?

सपने में श्रृंगार की सामग्री देखने का मतलब

अगर आप सपने में श्रृंगार की सामग्री देखती हैं तो ऐसा सपना भी आपके जीवन के लिए अच्छे संकेत देता है। ऐसे सपने से आपके घर में जल्द ही धन के योग बनेंगे और कभी भी धन की कमी नहीं होगी। ये सपना आपके घर की समृद्धि को भी दिखाता है। श्रृंगार की सामग्री को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और इस तरह का सपना लक्ष्मी के आगमन की तरफ इशारा करता है।

सपने में कुंवारी लड़की का श्रृंगार करना

dream of makeup

यदि आपकी शादी नहीं हुई है और आप सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखती हैं तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ है। इस सपने के फल से आप जल्द ही दुल्हन बन सकती हैं और आपको सुयोग्य वर मिलने के योग बन सकते हैं। यदि आपको सोलह श्रृंगार की हुई महिला दिखे तब भी ये आपके लिए विवाह के योग की तरफ इशारा करता है।

सपने में मांग में सिंदूर लगाना

यदि आपको मांग में सिंदूर लगाने का सपना दिखाई दे तो समझें कि आपके पति पर आने वाली कोई बाधा टल गई है। ऐसा सपना आपके सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। सपने में सिन्दूर लगाना पति की दीर्घायु का संकेत देता है।

सपने में हाथों में मेहंदी लगाना

mehandi in dream meaning

यदि आपको ऐसा कोई सपना दिखे जिसमें हाथों में मेहंदी लगी दिख रही है तो समझें कि आपके वैवाहिक जीवन में एक अच्छा मोड़ आने वाला है। आपके जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होने वाले हैं। यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो समझें कि जल्द ही आपके घर में शहनाई बजने वाली है। यदि पुरुषों को भी हाथों में मेहंदी दिखे तो उनके भी जल्द ही विवाह के योग हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जानें दुल्हन को शादी से पहले मेहंदी क्यों लगाई जाती है?

श्रृंगार करते हुए देखना एक शुभ सपना माना जाता है और इससे भावी जीवन के लिए शुभ संकेत मिलते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Photo Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP