क्या सिरके से साफ हो सकते हैं टॉयलेट पर लगे यूरिन के दाग?

Cleaning Hacks: सिरके का उपयोग खाने के स्वाद को बढ़ाने के अलावा क्लीनिंग के रूप में भी किया जाता है। इसी के साथ आज हम यहां बताएंगे कि टॉयलेट की सफाई में यह कितना कारगर होता है। 

can vinegar remove urine stains

Cleaning Hacks: सिरके में अनेक गुण पाए जाते हैं, जो भोजन का स्वाद बढ़ाने के अलावा सफाई, स्वास्थ्य और सौंदर्य में भी में इस्तेमाल किये जाते हैं। लेकिन, आज हम बात कर रहे हैं कि सफाई के तौर पर सिरके का यूज कितना कारगर होता है। दरअसल, इसमें एसिटिक एसिड पाया जाता है, जो एक कीटाणु नाशक के रूप में कार्य करता है। यह बैक्टीरिया को मारने के लिए भी बेहद कारगर होता है। ये सब तो ठीक है। पर, क्या सिरके की मदद से आप टॉयलेट पर लगे यूरिन के दाग से छुटकारा पा सकते हैं? आज हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये सिरके टॉलेट में लगे जिद्दी दाग से छुटकारा दिलाने में सक्षम है या नहीं।

क्या सिरके से टॉयलेट पर लगे यूरिन के दाग मिट सकते हैं?

tips for cleaning toilet stains

इस सवाल का जवाब है- हां, बिल्कुल टॉयलेट पर लगे यूरिन के दाग सिरके से गायब हो सकते हैं। दरअसल, सिरका एक बेहतरीन क्लीनर और कीटाणु नाशक प्रोडक्ट है। इसकी एसिड प्रकृति इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि यह गंदगी, जिद्दी दाग-धब्बे, जमी मैल आदि को चुटकियों में मिटा सकती है। यही कारण है कि सिरके की सहायता से टॉयलेट में मौजूद यूरिन के दाग को भी छुड़ाना मुश्किल नहीं होता है।

सिरके से कैसे करें टॉयलेट की सफाई?

सबसे पहले एक बोतल में 2 से 3 कप सिरके को भर लें। इसे टॉयलेट सीट पर इस तरह छिड़काव करें कि यह पूरे सीट पर अच्छी तरह लग जाए और दाग वाले जगह पर थोड़ा ज्यादा डालें। इसे ऐसे ही कुछ समय के लिए छोड़ दें। फिर, टॉयलेट ब्रश या स्क्रबर की मदद से रगड़ कर इसे साफ कर दं। अंत में, साफ पानी से पूरे सीट को धोकर फ्लश कर दें। ऐसा करने से चारों तरफ जमी गंदगी खत्म हो जाएगी और यह एकदम नया जैसा चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

सिरका इस्तेमाल करने के फायदे

सिरके बहुत महंगे नहीं आते हैं और यह कई बार घर पर भी मौजूद होते हैं। इसके लिए आपको बाजार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। एसिड नेचर के होने के कारण यह एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट भी है, जिसके आगे मार्केट के प्रोडक्ट्स भी फेल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इन हैक्स की मदद से टॉयलेट पर जमी गंदगी और दाग को मिनटों में करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP