How To clean Toilet Smell Free: अगर आपका टॉयलेट गंदा रहता है तो यह कई परेशानियों की वजह बन सकता है। अगर बाथरूम शीट पर सही से फ्लैश न किया जाए तो उसकी बदबू से बाथरूम स्मेल कर करने लगता है। इसके अलावा कई बार बाथरूम से आने वाली स्मेल इतनी तेज होती है कि उसकी बदबू से पूरा घर स्मेल करने लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप टॉयलेट पॉट को चमकाने के साथ-साथ घर को स्मेल फ्री रख सकती हैं। इन हैक की मदद से आप आसानी से अपने बाथरूम को साफ कर सकती हैं।
टॉयलेट पॉट की बदबू को इन हैक से करें साफ (How To Clean And Smell free Bathroom)
बाथरूम में लगवाए एग्जॉस्ट फैन (How to make bathroom smell free)
बाथरूम को बनवाते समय कमरे में एग्जॉस्ट फैन या खिड़की लगवाना न भूलें। बंद होने के कारण से बाथरूम से स्मेल आने लगती है। एग्जॉस्ट लगाने से कमरे में बाथरूम में स्मेल रुक नहीं पाती और फ्रेश एयर आसानी से स्मेल को दूर करने में मदद करती है।
बेकिंग सोडा का करें प्रयोग (How to clean bathroom with baking soda)
टॉयलेट से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए टॉयलेट सीट में बेकिंग सोडा डालकर रात भर के लिए छोड़ा दें। इस प्रोसेस को हफ्ते में दो से तीन बार करें।
कॉफी का करें इस्तेमाल (How to make bathroom smell free with coffee)
कॉफी का इस्तेमाल कर आप बाथरूम को स्मेल फ्री बना सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी लें और उसमें गर्म पानी मिलाकर बाथरूम में रख दें। ऐसा करने से बाथरूम की बदबू खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-डिटर्जेंट या शैम्पू नहीं बल्कि ये एक स्प्रे चुटकियों में साफ करेगा आपका मैला कार्पेट
सुझाव
बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद अच्छे से पानी डालें। इसके अलावा बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली टॉयलेट सीट को हफ्ते में तीन बार धुलें। ऐसा करने से बाथरूम चमकदार और स्मेल फ्री रहेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों