herzindagi
home remedies to remove stain from carpet

डिटर्जेंट या शैम्पू नहीं बल्कि ये एक स्प्रे चुटकियों में साफ करेगा आपका मैला कार्पेट

Carpet Cleanig Hacks: घर की फर्श पर बिछा कालीन काफी गंदा हो जाता है, जिसे समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है। चलिए हम आपको इसके लिए बेस्ट टिप्स बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-04, 17:54 IST

Carpet Cleaning Tips: कार्पेट या कालीन का इस्तेमाल घर के फर्श की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ठंड से बचाव के लिए भी यह कारगर होता है। जमीन पर बिछाए होने के कारण इसमें काफी गंदगी भी जम जाती है। इसे साफ करना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं होता है। क्योंकि कालीन पानी में भीगने के बाद काफी ज्यादा भारी हो जाता है। कार्पेट को साफ करना इतना आसान नहीं होता है। हालांकि, इसकी गंदगी और मैल को बिना वाश किए भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको डिटर्जेंट या शैम्पू की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे बस आपको स्प्रे मार कर ही कार्पेट की सफाई कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

कार्पेट की सफाई के लिए अमोनिया स्प्रे है कारगर (How To Clean Carpet At Home In Hindi)

how to clean carpet at home in hindi

कुछ लोग अपने कमरे में हफ्ते या महीने भर एक ही कार्पेट बिछाए रखते हैं, जिससे उसमें काफी ज्यादा गंदगी बैठ जाती है। इसे साफ करने में भी लोग परेशान हो जाते हैं। हालांकि, अमोनिया की मदद से आप मिनटों में कालीन को साफ़ कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके घर पर ही अमोनिया स्प्रे तैयार भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अमोनिया पाउडर को पानी में डालकर घोल बना लेना है। फिर इसे घर में मौजूद स्प्रे वाली बोतल में भर लेना है। इसके बाद आपको इसे कार्पेट के गंदगी वाले एरिया में स्प्रे करके हल्का रब कर लेना है। इससे बड़े आसानी से जिद्दी दाग छूट जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

टेलकम पाउडर भी आ सकता है काम (How To Clean Carpet With Talcum Poweder)

how to clean carpet with talcum powder

कालीन पर लगा दाग छुड़ाने के लिए आप चाहें तो टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको दाग वाली जगह पर टेलकम पाउडर डालना है। कुछ समय के बाद इसे कपड़े की मदद से क्लीन कर लेना है। आपको इसके लिए एक कपड़ा लेकर उसे पानी से भीगा लेना है। इसके  बाद, आपको कार्पेट के गंदे वाले जगह पर कपड़ों की मदद से रब कर लेना है। इससे कालीन जल्दी साफ हो जाएंगे और आपको मेहनत भी कम लगेगी। 

इसे भी पढ़ें-  घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Pixabay

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।