आमतौर पर कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट होते हैं, जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। उन्हीं में से एक टेलकम पाउडर भी है, जिसकी खुशबू फ्रेशनेस लाने का काम करती है। आपको बता दें कि टेलकम पाउडर का इस्तेमाल सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि कई अन्य तरीके से भी किया जाता है। कुछ महिलाएं मेकअप सेट करने के लिए टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। इससे मेकअप लंबे समय तक फेस पर सेट रहता है। इसके अलावा बदबूदार पसीने आने की समस्या से भी राहत पाने के लिए टेलकम पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दरअसल, जब कभी टेलकम पाउडर पुराना हो जाता है, महिलाएं उसे फेस पर इस्तेमाल करने से बचती हैं। हालांकि, आप चाहें तो इसे फेस पर लगाने के बजाय अन्य कामों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं टेलकम पाउडर से जुड़े इन अनोखे इस्तेमाल के बारे में। यह आपके कई मुश्किल काम को आसानी से करने में मदद करता है।