अगर मार्केट के काजल से आंखों में होती है खुजली तो यूज़ करें बादाम से बना काजल

कछ महिलाओं को मार्केट के काजल से आंखों में खुजली या इरिटेशन हो जाती है। अगर आपके भी आंखों में खुजली होती है तो यूज़ करें घर पर बादाम से बना काजल। 

kajal homemade by badam main

मार्केट में मिलने वाले काजल से कई बार महिलाओं को आंखों में खुजली या इरिटेशन होने लगती है। कई महिलाओं की तो आंखें, काजल लगाते ही लाल हो जाती हैं। ऐसे एलर्जी के कारण होता है। दरअसल मार्केट में मिलने वाले बहुत सारे काजल में ऐसे कई रासायनिक पदार्थि मिलाए जाते हैं जो हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसी के कारण आंखों की एलर्जी की समस्या पैदा हो जाती है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं तो घर पर बादाम से बना हुआ काजल इस्तेमाल करिए। इससे आंखें सुरक्षित रहती हैं।

होममेड काजल

वैसे भी आज के मिलावटी जमाने में बेहतर होगा कि आप घर पर बना हुआ काजल ही इस्तेमाल करें। तो चलिए जानते हैं कि घर पर किस तरह से बादाम से काजल बनाया जाता है।

kajal homemade by badam inside

काजल बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • 4-5 बादाम
  • 2 चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 2-3 चम्‍मच नारियल तेल
  • ट्विज़र
  • लाइटर
  • प्‍लेट या सेरेमिक कटोरी
kajal homemade by badam inside

इस तरह बनाएं

  • ट्विज़र से कुछ बादाम लें।
  • अब लाइटर से बादामों को जलाएं।
  • बादामों को कम से कम से 10 मिनट तक जलाएं जिससे कि वे क्रिस्‍प और डार्क हो जाएं।
  • इन्‍हें जलाने के दौरान इनके नीचे सेरेमिक प्‍लेट या कटोरी रखें।
  • अब जले हुए बादामों की पीसकर पाउडर बनाएं। पाउडर बनाने के लिए आप मडलर या ब्लैंडर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • बने हुए स्‍मूद और बारीक पाउडर में अब एलोवेरा जैल और नारियल तेल डालें। इन सारी चीज़ों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके काजल की तरह स्‍मूद पेस्‍ट बना लें।
  • होममेड काजल तैयार है। इसे फ्रीजर में रख दें और जब भी लगाना हो तो निकाल कर लगा लिया करें।

नोट-

अगर घर पर एलोवेरा जैल नहीं है तो मार्केट से एलोवेरा जैल खरीदेँ।

अगर नारियल तेल जमा हुआ है तो उसे पिघलाकर ही इस्तेमाल करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP