एल्युमिनियम फॉयल की मदद से मिनटों में ऐसे साफ करें जंग

Aluminium Foil For Cleaning: हम सभी जंग वाली सामान को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन क्या आपके पता है कि आप फॉयल की मदद से इसे चुटकियों में साफ कर सकती हैं। 

Aluminium Foil For Home Cleaning

Aluminium Foil Paper Hacks: क्या आपको पता है कि खाने को गर्म और नमी से बचाने के लिए हम जिस फॉयल पेपर का इस्तेमाल करते हैं। वह साधारण सा दिखने वाला एल्युमिनियम फॉयल घर के कई कामों को आसान बना सकता है। बारिश के पानी या नॉर्मल पानी के लगातार पड़ने की वजह से कई बार लोहे की खिड़कियों, सीढ़ियों पर लगे हुए साइड सपोटर, बालकनी पर लगी रेलिंग आदि पर कई बार जंग लग जाता है। जंग को साफ करने के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर में मौजूद एल्युमिनियम फॉयल पेपर से जंग को साफ कर सकती हैं।

जंग हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का ऐसे करें इस्तेमाल

Aluminium Foil Cleaning

ऐसे करें सफाई

  • जंग को साफ करने के लिए पहले एक बाल्टी में पानी लें।
  • अब इसमें बर्तन धोने वाला साबुन डालें और इसे अच्छे से घोले ताकि फेना बन पाए।
  • इस पानी में माइक्रोफाइबर कपड़े को डुबोकर गिला करें और जंग लगे हुए एरिया को साफ करें।
  • ऐसा करने से जंग वाले धब्बे को आसानी से नजर आ जाएंगे।
  • सफाई करने के बाद बाल्टी के पानी को पलटकर खाली कर दें।
  • बाल्टी को साफ करके उसमें नॉर्मल पानी डालें।
  • अब एल्युमिनियम फॉयल की एक पट्टी फाड़कर उसे पानी में डुबोएं।
  • जंग वाली जगह पर अब इस गीले फॉयल की मदद से धीरे-धीरे रगड़ते हुए साफ करें।
  • फॉयल पेपर के सुखने पर इसे दोबारा से गिला करें।
  • इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक सारी जंग साफ न हो जाए।
  • फॉयल पेपर से साफ करने के बाद जब जंग हट जाए तब इसपर मोम या पॉलिश का एक कोट लगाएं ताकि भविष्य में इस पर जंग न लगे।

गंदगी हटाने के लिए करें एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल

Aluminium Foil hacks

गंदे ग्रिल को साफ करने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • जरूरी सामान
  • व्हाइट विनेगर
  • एक स्प्रे बॉटल
  • एल्युमिनियम फॉयल
  • पानी

इसे भी पढ़ें- घर को नीट एंड क्लीन रखने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

साफ करने का तरीका

  • पहले ग्रिल को गर्म करें ताकि आप उस पर चिपके हुए अवशेष जल सकें।
  • अब ग्रिल को ठंडा होने के लिए कुछ समय के रख दें।
  • अब आप स्प्रे बोतल में विनेगर डालें। स्प्रे बॉटल की मदद से विनेगर को ग्रिल पर स्प्रे करें।
  • एल्युमिनियम फॉयल की एक शीट लें। इसे एक गेंद की आकार में बनाएं। अब इस बॉल को जाली पर रगड़े जब तक उसके ऊपर चिपके अवशेष हट नहीं जाता।
  • इस प्रक्रिया को अपनाने से ग्रिल आसानी से साफ हो जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik,Suttterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP