How to Avoid Mobile Blast: इस वक्त उत्तर भारत में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। इस वजह से इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस भी सही से काम नहीं कर पा रहे हैं। हीट के कारण आपको सबसे प्यारा साथी फोन भी आग जैसा गरम हो सकता है। इस वक्त बहुत से लोग फोन के ओवरहीटिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस थोड़े पुराने होने के बाद हीटिंग की प्रॉबलम करने लगते हैं। ऐसे फोन को चार्ज करने पर भी हीट बढ़ने लगती है।
इस वक्त सभी फोन चार्जिंग के दौरान काफी ज्यादा गरम हो रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी। गर्मियों में फोन चार्जिंग के वक्त आपको भूल से भी 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए जानें, गर्मियों में फोन ब्लास्ट की स्थिति से बचने के लिए क्या ना करें?
यह भी देखें- क्या फास्ट चार्जिंग से खराब हो सकती है फोन की बैटरी ?
अक्सर लोग महंगे ओरिजनल चार्जर की जगह सस्ते और लोकल चार्जर खरीद लेते हैं। यह एक बड़ी गलती है। गलत चार्जर के इस्तेमाल से फोन का चार्जिंग बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और ओवरलोडिंग के कारण फोन ब्लास्ट भी हो सकता है।
अक्सर लोग फोन को चार्ज में लगाकर भी उसे यूज करने में लगे रहते हैं। कई बार तो लोग फोन चार्ज में लगाने के बाद भी गेम खेलने, वीडियो देखने या कॉल पर रहने की गलती करते हैं। गर्मी के दिनों में ये गलती बिल्कुल ना करें। इससे फोन की हीटिंग बढ़ती है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि फोन का कवर उसकी हीट को बाहर नहीं निकलने देता। चार्जिंग के दौरान ऐसे भी फोन गरम होने लगता है। ऐसे में हीट को बाहर निकलने के लिए जगह दें। कवर हटाकर चार्ज करने से ब्लास्ट का खतरा कम होता है।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि फोन की बैटरी को 100% चार्ज करना अच्छा होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। ज्यादा चार्ज करने से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और उसके फटने का रिस्क भी बढ़ जाता है।
अक्सर लोग फुल चार्ज होने के बाद भी फोन को चार्ज में लगाकर ही छोड़ देते हैं। इसकी वजह से बैटरी जल्दी डैमेज हो सकती है। इससे फोन हीट होकर ब्लास्ट भी हो सकता है।
यह भी देखें- फोन को क्यों नहीं करना चाहिए 100 परसेंट चार्ज? जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।