सुबह चार्ज करके निकलती हैं कॉलेज या ऑफिस, पर 1 ही घंटे बाद डाउन हो जाती है फोन की बैटरी? वीकेंड पर सबसे पहले करें ये 5 काम

इन 5 आसान कामों को इस वीकेंड करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ में सुधार कर सकती हैं। आइए इस आर्टिकल में उन टिप्स के बारे में जान लेते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने काम को आसान बना सकती हैं।
image

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक, लगभग हर काम के लिए हम इस छोटे से गैजेट पर निर्भर रहते हैं, लेकिन कई बार इसकी बैटरी की स्थिति खराब होने की वजह से मूड खराब हो जाता है। सुबह 100% चार्ज करने के बाद भी कॉलेज या ऑफिस पहुंचते-पहुंचते फोन हांफने लगता है। कई बार तो ऐसा लगता है कि फोन एक घंटा भी मुश्किल से टिकता है और बैटरी लो का सिग्नल दिखने लगती है। हालांकि, यह एक आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान हैं, खासकर तब जब आपको पूरे दिन अपने फोन की जरूरत होती है।

अगर आप भी इस बैटरी ड्रेन की समस्या से परेशान हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस वीकेंड आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को सुधारने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे आसान और बेहद कारगर टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकती हैं और दिन भर बिना किसी चिंता के अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए क्या करें?

slow phone charging

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद

सबसे आम और सबसे बड़ी बैटरी ड्रेन की वजह हैं बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स। कई बार हम ऐप्स का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सीधे बंद नहीं करते, बल्कि सिर्फ होम स्क्रीन पर आ जाते हैं। ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और लगातार डेटा और बैटरी का इस्तेमाल करते रहते हैं। वीकेंड पर अपने फोन की रीसेंट ऐप्स की लिस्ट खोलें और उन सभी ऐप्स को बंद कर दें जिनका आप फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। आप सेटिंग्स में जाकर 'डेवलपर ऑप्शन्स' में 'बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट' को भी सेट कर सकती हैं ताकि बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स की संख्या सीमित हो जाए।

ऑटो-सिंक और पुश नोटिफिकेशन्स को करें मैनेज

कई ऐप्स जैसे ईमेल, सोशल मीडिया और क्लाउड स्टोरेज लगातार बैकग्राउंड में सिंक होते रहते हैं ताकि आपको तुरंत अपडेट मिल सकें। वहीं, पुश नोटिफिकेशन्स भी लगातार आते रहते हैं, जिससे स्क्रीन ऑन होती है और बैटरी खर्च होती है। सेटिंग्स में जाकर 'अकाउंट्स' या 'सिंक्रोनाइजेशन' विकल्प में ऑटो-सिंक को उन ऐप्स के लिए बंद कर दें जिनकी आपको तुरंत अपडेट की जरूरत नहीं है। इसी तरह, हर ऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर गैर-जरूरी नोटिफिकेशन्स को बंद कर दें। सिर्फ जरूरी ऐप्स की नोटिफिकेशन्स को ही ऑन रखें।

स्क्रीन ब्राइटनेस और टाइमआउट को करें ऑप्टिमाइज

how to fix slow charging problem in mobile

आपके फोन की स्क्रीन बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन होती है। जितनी ज्यादा ब्राइटनेस होगी और जितनी देर तक स्क्रीन ऑन रहेगी, उतनी ही तेजी से बैटरी खत्म होगी। स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक पर रखने की बजाय उसे अपनी जरूरत के अनुसार कम रखें। सेटिंग्स में 'डिस्प्ले' विकल्प में 'स्क्रीन टाइमआउट' को सबसे कम संभव समय (जैसे 15 या 30 सेकंड) पर सेट करें ताकि इस्तेमाल न करने पर स्क्रीन जल्दी बंद हो जाए। डार्क मोड का इस्तेमाल करने से भी बैटरी बचाने में मदद मिलती है, खासकर AMOLED डिस्प्ले वाले फोन्स में।

इसे भी पढ़ें-आपके फोन की Battery भी तुरंत हो जाती है लो? सेटिंग्स में करें बस ये बदलाव, घंटों चार्ज रहेगा Mobile

वाई-फाई, ब्लूटूथ और लोकेशन सर्विसेज को करें जरूरत के अनुसार इस्तेमाल

वाई-फाई, ब्लूटूथ और लोकेशन सर्विसेज बहुत उपयोगी हैं, लेकिन जब ये लगातार ऑन रहते हैं और इस्तेमाल में नहीं होते हैं, तो ये बैटरी को तेजी से खत्म करते हैं। जब आपको वाई-फाई की जरूरत न हो तो उसे बंद कर दें। इसी तरह ब्लूटूथ को भी तभी ऑन करें जब आप किसी डिवाइस से कनेक्ट करना चाहती हों। लोकेशन सर्विसेज को 'हाई एक्यूरेसी' मोड पर रखने की बजाय 'बैटरी सेविंग' मोड पर रखें या जरूरत न होने पर इसे भी बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें-Train में फोन चार्ज करने से पहले जान लें ये नियम, वरना हो सकता है मोबाइल हैक

पुराने और गैर-जरूरी ऐप्स को करें अनइंस्टॉल

mobile phone using tips

कई बार हमारे फोन में ऐसे बहुत से ऐप्स इंस्टॉल होते हैं जिनका हम कभी इस्तेमाल नहीं करते। ये ऐप्स न सिर्फ स्टोरेज घेरते हैं, बल्कि बैकग्राउंड में चलते रहकर बैटरी भी खर्च करते हैं। इस वीकेंड अपने फोन के ऐप ड्रॉअर को ध्यान से देखें और उन सभी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका आप अब इस्तेमाल नहीं करती हैं या जिनकी आपको जरूरत नहीं है। इससे आपके फोन की परफॉर्मेंस भी सुधरेगी और बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी।

इसे भी पढ़ें-Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP