वीडियो गेम खेलने से हो सकते हैं ये 5 साइकोलॉजिकल फायदे, एक्सपर्ट से जानें

वीडियो गेम खेलने से समय की बर्बादी के साथ-साथ आंख खराब होने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसा तो सभी जानते हैं। पर, क्या आपको पता है इसके कुछ फायदे भी हैं? चलिए हम आपको बताते हैं।

disadvantages of playing video games

आमतौर पर यह कहा जाता है कि वीडियो गेम से सेहत को नुकसान होता है। यही नहीं, अधिक खेलने से इसका लत लग जाता है, जिससे समय की बर्बादी भी होती है। पर, क्‍या आप जानते हैं कि पिछले कुछ दशकों से काफी फेमस हो रहे वीडियो गेम्स के अपने फायदे भी हो सकते हैं?

साइकोलॉजिस्ट और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप एक सीमित समय तक वीडियो गेम्स खेलते हैं, तो इससे आपको कई फायदे भी मिल सकते हैं।तो चलिए आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम में सलाहकार मनोवैज्ञानिक डॉ. अंकुर सिंह कपूर से जानते हैं कि विडियो गेम्स खेलने के क्‍या-क्‍या फायदे हो सकते हैं।

प्रॉब्लम सॉल्विंग के गुण

build memory power

अगर आप सीमित समय के लिए वीडियो गेम्स खेलते हैं, तो इससे आपके सोचने और समझने की क्षमता बढ़ सकती है। आप किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए कई तरीके निकालने में सक्षम हो सकेंगे। ऐसे गेम खेलने से व्यक्ति के ब्रेन की कैपेसिटी बढ़ती है और वह किसी भी परेशानी को आसानी से हल कर लेता है।

तनाव कम करने में असरदार

वीडियो गेम्‍स को अक्सर फ्री टाइम में ही खेलना चाहिए। या फिर अगर आप किसी तनाव में जूझ रहे हैं, तो आप गेम खेलकर अपने तनाव को कम कर सकते हैं। दरअसल, वीडियो गेम खेलने के दौरान हम पूरी तरह उसी में खो जाते हैं। ऐसे में, देश-दुनिया क्या चल रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम बस उसी गेम को एन्जॉय करते हैं। यही कारण है कि वीडियो गेम खेलने से तनाव थोड़ा कम होता है।

तुरंत निर्णय लेने की क्षमता

problem solving

आप वीडियो गेम्स खेलकर अपनी निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। आपने भी देखा होगा कि इन गेम्स में लगातार नई चुनौतियां प्लेयर्स के सामने आती रहती हैं, जिससे बचने के लिए जल्द से जल्द अपना विकल्प चुनना होता है। गेम के जरिए ही सही आप कम समय में सही निर्णय लेने से गेम में आगे बढ़ जाते हैं। इसी तरह असल जीवन में भी होता है और यह आपकी अपनी क्षमता भी बढ़ाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें-मेंटल हेल्थ के लिए टॉनिक है शॉपिंग, साइंस से जानें इसके फायदे

याददाश्त मजबूत

वीडियो गेम्स एक तरह का दिमागी एक्सरसाइज के तौर पर काम करता है। क्योंकि, इसे खेलने में दिमाग लगाना पड़ता है, जिससे सोचने और समझने की शक्ति बढ़ती है। इसलिए यह आपकी मेमोरी पावर को मजबूत बनाने में असरदार साबित होता है।

इसे भी पढ़ें-अगर याददाश्त हो रही है कमजोर तो इस तरह करें अपने दिमाग को तेज़

क्रिएटिविटी बढ़ाने में कारगर

creativity skill development

वीडियो गेम खेलने के दौरान कई सारी चुनौतियां आती हैं और इससे निपटने के लिए सोच-समझकर एक्शन लेना होता है। कई गेम्स ऐसे होते हैं, जो कि कल्पनाशील दुनिया प्रदान करते हैं। इस तरह के गेम खेलने से आपके अंदर क्रिएटिविटी पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।

वीडियो गेम यूं तो मेमोरी पावर बढ़ाने और क्रिएटिव थिंकिंग आदि के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन, इसे खेलने की भी एक सीमा होती है। जरूरत से ज्यादा और दिन भर अगर आप वीडियो गेम ही खेलेंगे, तो यह आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है।

इसे भी पढ़ें-बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के ये हैं बेस्ट तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP