herzindagi
How to improve memory with these things

अगर याददाश्त हो रही है कमजोर तो इस तरह करें अपने दिमाग को तेज़

अगर आपकी याददाश्त बहुत कमजोर हो रही है तो अपने दिमाग को तेज़ करने के लिए आप ये स्टेप्स अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-16, 14:00 IST

आजकल हमारी लाइफस्टाइल इतनी खराब हो गई है कि हम अपनी हर चीज़ भूलने लगे हैं। इसकी शुरुआत छोटी-छोटी चीज़ों से होती है और बाद में फिर ना जाने कितनी आगे बढ़ जाती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपना चशमा, वॉलेट, चाभियां आदि भूल जाते हैं तो ये जरूरी है कि आप अपनी सेहत का थोड़ा सा ख्याल रखने की कोशिश शुरू कर दें।

मेमोरी लॉस की समस्या वैसे तो पैनिक का कारण नहीं बनती है, लेकिन अगर ये बार-बार होने लगे तो हमें थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए।

मिस इंडिया कंटेस्टेंट्स को ट्रेनिंग देने वाली एक्सपर्ट डायटीशियन अंजली मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस समस्या से निजात पाने के कुछ तरीके शेयर किए हैं। अंजली लगभग 20 सालों से इसी फील्ड में काम कर रही हैं और वो डाइट टिप्स एक्सपर्ट भी हैं। अंजली जी के मुताबिक इस तरह की एक्टिविटीज से ब्रेन हेल्दी रहता है और मेमोरी शार्प होती है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपका बच्चा पढ़ने के बाद भूल जाता है? इन टिप्स को अपनाएंगी तो कर सकता है टॉप

विटामिन-बी का ध्यान रखें

अंजली जी के मुताबिक अगर आपकी मेमोरी ठीक नहीं है तो आपको विटामिन-बी का ध्यान रखना चाहिए। विटामिन-बी12 और बी9 से भरपूर फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें जिससे आपके शरीर में ज्यादा स्फूर्ति आए और आप बहुत तेज़ी से काम करें। ये दिमाग को तेज़ करने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

memory and tips to improve

पॉलीफेनोल का ध्यान रखें

जामुन, ग्रीन टी, ब्लू बेरी, ब्लैक बेरी, कोको पाउडर, डार्क चॉकलेट आदि में Polyphenol नामक एक इंग्रीडिएंट होता है जो ब्रेन की हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है। ये इंग्रीडिएंट दिमाग को तेज़ बनाता है।

सब्जा या बेसिल सीड्स खाएं

दिमाग को तेज़ बनाने में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं। पॉलीफेनोल के साथ-साथ ये आपकी मेमोरी को शार्प बनाते हैं। ये सब मिलकर न्यूरो इन्फ्लेमेशन को मैनेज करते हैं जिससे आपकी मेमोरी ज्यादा बेहतर होती है।

View this post on Instagram

A post shared by Anjali Mukerjee (@anjalimukerjee)

मैग्नीशियम मेमोरी को बनाएगा शार्प

अगर आप मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करती हैं तो ये आपके दिमाग को तेज़ करने के लिए अच्छा होगा। ये एंटी-स्ट्रेस मिनरल है जिससे मेमोरी ज्यादा अच्छी होती है। इसमें ग्रीन लीफी वेजिटेबल्स, नट्स, होल ग्रेन्स, सोयाबीन, दूध, सीफूड आदि शामिल है।

diet tips for memory

ब्रेन से जुड़ी एक्सरसाइज करें

जिस तरह बॉडी को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज जरूरी होती है वैसे ही दिमाग को फिट रखने के लिए माइंड एक्सरसाइज जरूरी होती है। इसमें पहेलियां, पजल्स, चेस और ऐसे बोर्ड गेम्स इस्तेमाल करने चाहिए जिनमें दिमाग ज्यादा लगे।

हर्ब्स और मसालों से बढ़ाएं याददाश्त

गिंगको बिलोबा (सबसे पुराने मसालों में से एक) एक हर्ब है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में रहते हैं। ये मेमोरी लॉस से जुड़े कई इशूज से डील करता है और ये मेंटल फंक्शनिंग को भी बेहतर बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें- याददाश्त बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

Acetyl L Carnitine का इस्तेमाल

एसिटिल एल कारनीटीन एक तरह का अमीनो एसिड है जो शरीर के सेल्स में पाया जाता है। ये एनर्जी प्रोडक्शन के लिए बहुत अच्छा होता है। हालांकि, इसे कैसे लेना है उसके लिए आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

एक्सरसाइज है बहुत जरूरी

हमारे शरीर के बहुत सारे फंक्शन्स अगर खराब हो रहे हों तो रेगुलर एक्सरसाइज मदद कर सकती है। आपकी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए ये जरूरी है कि आप रेगुलर एक्सरसाइज करें।

मेडिटेशन रहेगा मददगार

अगर आपको मेमोरी से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं तो रेगुलर मेडिटेशन करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। ये धीरे-धीरे आपके शरीर को एनलाइट करेगा और आप ज्यादा बेहतर महसूस करेंगी।

ये सभी तरीके आपकी मेमोरी को ठीक करने के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं। अपनी डाइट में कोई भी बड़ा बदलाव करने से पहले आपको ये ध्यान रखना होगा कि एक बार एक्सपर्ट की सलाह लेनी जरूरी है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।