-1729769596186.webp)
दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में, पूजा-पाठ और घर के कामों को बैलेंस करने के चक्कर में कई बार महिलाएं रंगोली बनाने में समय नहीं दे पाती है, लेकिन वह अपने घरों को दिवाली पर खूबसूरत रंगोली से सजाना बेहद पसंद करती हैं। जाहिर सी बात काम और पूजा आदि के बीच वक्त काफी कम मिल पता है। अगर आपके सामने भी इसी तरह की समस्या है, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे आइटम बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कम समय में फटाफट खूबसूरत रंगोली भी बना लेंगी और घर के सारे कामों को भी अच्छी तरह से निपटा लेंगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- रंगोली टूल की, जिसे यूज करके आप अपना काम आसान कर सकती हैं।

अगर आपके पास समय की कमी है, तो अभी से फ्लोटिंग दीयों को खरीद कर आप रख सकते हैं। कटोरे या थाली में पानी भरकर उसमें फ्लोटिंग दीये रखकर उन्हें अपने आंगन में रख दें। फिर, इसके किनारों पर फूल या रंगों की मदद से थोड़ी बहुत कलाकारी के साथ अपनी रंगोली को बड़ी बना सकती हैं। अक्सर आपने भी देखा होगा कि रंगोली की शुरुआत करना थोड़ी कठीन होता है। आगे की डिजाइन तो यूं ही बनती चली जाती है। ऐसे में, अगर आप बीच में फ्लोटिंग दीयों को रखेंगी तो आपका पूरा समय बचेगा और इसे बड़ा बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- रंग और फूल नहीं... दिवाली के मौके पर इन तीन चीजों से बनाएं शुभ-लाभ से लेकर स्वस्तिक रंगोली डिजाइन

आप अगर दिवाली में अपने घर को खूबसूरत रंगोली से सजाना चाहती हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो आप इसके लिए बना बनाया रंगोली फीलर बोर्ड भी खरीद सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आराम से कम से कम 200 रुपये में मिल जाएंगे। इसे आप घर के किसी भी जगह पर रख सकती हैं। इसमें आपको बस अपनी पसंद के अनुसार, कलर भरना होगा, जिसमें आपको बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आप इसे मुश्किल से 15-20 मिनट में निपटा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर रंगों से सजाना चाहती हैं घर, लेकिन नहीं आता रंगोली बनाना? इन आसान टिप्स से करें प्रैक्टिस

दिवाली के मौके पर कम समय में सुंदर और यूनिक रंगोली बनाने के लिए आप स्टेंसिल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह लकड़ी परत होता है, जिसपर तरह-तरह के डिजाइन बने होते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन खरीद सकती हैं। इसके जमीन पर रखकर बस आपको ऊपर से कलर डालना है। इस सांचे को फिर वहां से हटा लें। जैसी आकृति बनी हुई है, बिल्कुल वही डिजाइन जमीन पर बन जाएगी। इसके बाद आप इस पर डिजाइनर दीये को रखकर रंगोली को डेकोरेट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- दिवाली के खास मौके पर बनाएं ये रंग-बिरंगे फूलों वाली रंगोली की खूबसूरत डिजाइंस, 20 मिनट में हो जाएंगी तैयार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।