टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का यह कहना है इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर

दीपिका आगे कहती हैं कि कास्टिंग काउच का आपके साथ होना या ना होना, आप पर ही निर्भर करता है। कुछ लोगों को इस तरह काम निकलवाना सही लगता है तो कुछ लोग इस चीज़ के विरोधी होते हैं।

dipika kakkad sasural simar ka main

शो ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानि दीपिका कक्कड़ जल्द ही बॉलीवुड फ़िल्म ‘पलटन’ में नज़र आने वाली हैं। टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड की इस लम्बी उड़ान को लेकर दीपिका बहुत ही एक्साइटेड हैं और हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह सब इतना जल्दी हुआ कि उन्हें खुद पता नहीं चला। रात को साढ़े ग्यारह बजे उन्हें इस फ़िल्म का ऑफर आया। जे पी दत्ता की यह फ़िल्म दीपिका के लिए बॉलीवुड में पहला कदम है और वो चाहती हैं कि यह एक बेहतरीन शुरुआत हो।

इसी दौरान हमने उनसे इंडस्ट्री में होने वाले ‘कास्टिंग काउच’ के बारे में भी बात की और दीपिका ने अन्य अभिनेत्रियों की तरह इस सवाल पर चुप्पी नहीं साधी, बल्कि इस बारे में खुलकर अपनी राय दी। आइये जानते हैं क्या कहा दीपिका ने-

हाँ होता है कास्टिंग काउच!

dipika kakkad sasural simar ka inside

दीपिका कहती हैं कि ये तो सच है कि इंडस्ट्री में इस तरह की चीज़े हैं। अब कोई इस बारे में बात करे या ना करे मगर यह सच है। अगर अप मेरे अनुभव के बारे में पूछेंगे तो नहीं, मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ। आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अगर दुनिया में आपकी मदद करने वाले, आपको सही रास्ता दिखाने वाले लोग हैं तो आपको गलत रास्ता दिखाने वाले लोग भी हैं। आपको इस बारे में मेंटली स्ट्रांग होना पड़ेगा और ऐसे में आप कैसे रियेक्ट करते हैं... उस चीज़ के लिए भी अपने आपको तैयार करना पड़ेगा। और ये सिर्फ एक्टिंग और फ़िल्मी दुनिया में नहीं हर फील्ड की बात है।

Read More: प्रियंका चोपड़ा को गंवानी पड़ी थीं 10 फिल्में- मधु चोपड़ा

सब कुछ आप पर निर्भर है

dipika kakkad sasural simar ka inside

दीपिका आगे कहती हैं कि कास्टिंग काउच का आपके साथ होना या ना होना, आप पर ही निर्भर करता है। कुछ लोगों को इस तरह काम निकलवाना सही लगता है तो कुछ लोग इस चीज़ के विरोधी होते हैं। लेकिन अगर आपने खुद डीसाइड किया है कि आपको इस तरह का शॉर्टकट लेना है तो फिर आगे जाकर आप इस बात को लेकर रो नहीं सकते। यह रास्ता आपने खुद चुना है। आप पर निर्भर करता है कि आप मेहनत करके धीरे-धीरे ही सही... आगे बढ़ना चाहते हैं या फिर सक्सेस आपको तुरंत चाहिए।

Read More:ये एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार और #metoo से पहले ही उठा चुकी हैं इसके खिलाफ आवाज

दीपिका ने कहा कि वो खुश हैं कि ऐसा कुछ कभी उनके साथ या उनके किसी दोस्त के साथ नहीं हुआ। जाते जाते उन्होंने यह भी कहा कि कास्टिंग काउच को लेकर यह उनकी पर्सनल राय है, ज़रूरी नहीं कि हर कोई इससे सहमति जताए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP