रामायण के अभी तक कई वर्जन बनाए जा चुके हैं, लेकिन रामानंद सागर ने अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लाहिड़ी को राम सीता और लक्ष्मण के किरदार में पेश कर जिस तरह से इतिहास रचा, वह मैजिक किसी रामायण के किसी और शो में दोहराया नहीं जा सका। लॉकडाउन में इस शो को दोबारा टेलिकास्ट किया गया तो इसमें काम करने वाले कलाकारों की अद्भुत अभिनय क्षमता की एक बार फिर से तारीफ की जाने लगी। पिछले कुछ वक्त से दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लाहिड़ी रामायण के अपने किरदारों की वजह से फिर से चर्चा में आ गए हैं। इन तीनों ही किरदारों की छवि लोगों के मन में बस गई। खासतौर पर दीपिका को तो आज भी लोग सीता के रूप में ही देखते हैं। रामायण के टेलीकास्ट शुरू होने के बाद से दीपिका चिखलिया भी अपने इंस्टाग्राम पर नई-नई पोस्ट डालकर अपने फैन्स का उत्साह बढ़ा रही हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर राजीव गांधी के समय की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जब उन्होंने रामायण की पूरी टीम को सम्मानित करने के लिए बुलाया था।
राजीव गांधी ने किया था सम्मानित
चूंकि रामायण जब पहली बार दूरदर्शन पर दिखाया गया था, तब इस शो ने अपार लोकप्रियता हासिल कर इतिहास रच दिया था। इस शो की इतनी पॉपुलेरिटी के मद्देनजर ही स्वयं तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने रामायण के प्रोड्यूसर रामानंद सागर सहित इसके सभी कलाकारों को सम्मानित किया था।
इसे जरूर पढ़ें:वायरल हो रही है सुनील लहरी-दीपिका चिखलिया की रोमांटिक तस्वीर, रामायण में बने थे लक्ष्मण-सीता
शो को दोबारा देखना है एक्साइटिंग
यह दिन आज भी रामायण में काम करने वाले कलाकारों के मन में उत्साह भरता है, क्योंकि राजीव गांधी ने सभी कलाकारों के काम की सराहना की थी। दीपिका ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मैं रामायण शो को पूरे परिवार के साथ देखने के लिए बहुत उत्साहित रही, क्योंकि जब हम शूट कर रहे थे, तब सिर्फ एडिटिंग के दौरान ही हमें इसके कुछ हिस्से देखने को मिलते थे।'
दीपिका ने आगे कहा, 'जब रामायण की शूटिंग हुई थी, तब से आज 30 सालों बाद हालात काफी बदल चुके हैं। मैं आज के दौर के युवाओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। यह शो रिलेशनशिप्स के बारे में भी काफी कुछ सिखाता है।'
इसे जरूर पढ़ें:देखें रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया के बचपन और जवानी के दिनों की तस्वीरें
नई जनरेशन से जुड़ने का मिला मौका
दीपिका ने आगे कहा, 'इस शो का दोबारा टेलीकास्ट ना सिर्फ बड़े शहर के लोगों, बल्कि गांव में रहने वालों को भी अपील करेगा। इस समय में नई जनरेशन को भी इस शो को देखने का मौका मिलेगा। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि शो नेशनल टीवी पर दिखाया गया। यह बात एक बार फिर जाहिर करती है कि रामायण ने लोगों के साथ जो नाता जोड़ा, वह करिश्मा कोई दूसरा शो नहीं कर पाया।'
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें और अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों