दिव्या भारती ने जब साजिद नाडियाडवाला से पहली मुलाकात की थी, तब वह सिर्फ 16 साल की थीं। ये 1990 की बात थी। इस समय में दिव्या भारती गोविंदा के साथ फिल्म शोला और शबनम की शूटिंग कर रही थीं। साजिद गोविंदा से सेट पर मिलने आए थे और इसी दौरान दिव्या से भी मुलाकात हो गई। देखते ही देखते इनकी मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और आखिरकार 20 मई 1992 को दोनों ने शादी कर ली। लेकिन एक एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई। दिव्या भारती की मौत एक साजिश थी या हादसा, इस बात को लेकर लंबे वक्त तक चर्चा हुई थी। दिव्या भारती की मौत से पहले उनकी फिल्में लगातार सफल हो रही थीं और उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार माना जा रहा था। दिव्या भारती की मौत उनके फैन्स के लिए एक बड़ा सदमा थी। उनके जाने के बाद साजिद नाडियाडवाला ने वर्धा नाडियाडवाला से दूसरी शादी कर ली थी। हालांकि वर्धा के साथ साजिद को शादी किए हुए लंबा अरसा बीत चुका है, लेकिन अभी भी वर्धा को दिव्या भारती के फैन्स ट्रोल करते हैं। वर्धा नाडियाडवाला ने एक लाइव चैट में इस बात पर चर्चा की और बताया कि आज भी दिव्या भारती उनकी जिंदगी का हिस्सा हैं और उनके दिव्या के घरवाले आज भी उनके काफी करीब हैं।
दिव्या भारती के परिवार वालों के साथ होता है सेलिब्रेशन
वर्धा नाडियाडवाला ने दिव्या के परिवार वालों से नजदीकियों का जिक्र करते हुए कहा, 'लोग मुझसे अक्सर दिव्या भारती को लेकर सवाल किया करते हैं। कभी-कभी उन्हें लगता है कि मैं ट्रोल हो रही हूं। मैं बताना चाहती हूं कि दिव्या भारती हमारी जिंदगी का हिस्सा है।'
इसे जरूर पढ़ें:अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों को किन एक्ट्रेसेस ने पूरा किया, जानें
घर-परिवार के त्यौहार मनाने को लेकर वर्धा ने कहा, 'उनकी फैमिली, उनके पिता, उनके भाई कुणाल, वे सभी परिवार का हिस्सा हैं। हम सभी सेलिब्रेशन साथ में मनाते हैं। इसीलिए जब आप लोग मुझे ट्रोल करते हैं, तो ये जान लें कि मैं ट्रोल नहीं हो रही हूं। जब दिव्या भारती की एनिवर्सरी और बर्थडे आते हैं, तो हम एक-दूसरे से बात करते हैं। जब मेरे बच्चे उनकी फिल्में देखते हैं तो वे अक्सर उन्हें बड़ी मम्मी बुलाते हैं। इसीलिए वह अभी भी हमारी जिंदगियों का एक खूबसूरत हिस्सा हैं।'
साजिद और दिव्या के घरवालों में है गहरी बॉन्डिंग
वर्धा ने आगे बताया, 'साजिद और दिव्या की फैमिली में बहुत गहरी बॉन्डिंग है। दिव्या की मां के गुजर जाने के बाद उनके पिता साजिद को अपने बेटे जैसा ही मानते हैं। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि दोनों कितने करीब हैं। दिव्या के भाई कुणाल और साजिद, दोनो भाई जैसे हैं। कभी-कभी लोग इस बात की चर्चा करते हैं कि दिव्या भारती बहुत अच्छी थीं। मैं भी मानती हूं कि वह बहुत अच्छी थीं। हम उन्हें प्यार करते हैं और वह आज भी हमारे करीब हैं।'
अगर आपको यह खबर अच्छी लगे तो इसे जरूर शेयर करें और अपने चहेते बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@divyabhartifan1974), pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों