गर्मियों ने दस्तक दे दी हैं। हम जानते हैं कि इस सीजन में आप कुछ ऐसे वर्सेटाइल कपड़ों की तलाश में हैं, जिनकी pairing आप अपने वाड्रोब में मौजूद कई विकल्पों के साथ कर सकें। कई सालों से वही monotonous t-shirts का स्टाइल चला आ रहा है। हालांकि इसे लुक को करना आसान है, लेकिन इसमें कुछ भी नया नहीं है। इस तरह के सिंपल से आउटफिट सिर्फ डेनिम शॉर्टस के साथ ही इस्तेमाल नहीं हो रहे, बल्कि हाल-फिलहाल में बहुत से सेलेब्रिटीज ने भी इन्हें अपनी साड़ी और wide legged pants के साथ pair किया है। हमारा यही कहना है कि इस सीजन में इससे कुछ आगे बढ़ना चाहिए। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ दिलचस्प विकल्प, जो निश्चित रूप से आपको देंगे एक diva जैसा लुक-
कुर्ता हमेशा से ही इंडियन लेडीज के वार्डोब में शामिल रहा है। अच्छी बात ये है कि कई डिजाइनर्स ने सिंपल से कुर्ते के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर हमें कई तरह के ऑप्शन्स दे दिए हैं। Asymmetric kurta हर ओकेशन के लिए पूरी तरह से परफेक्ट रहता है और इसे carry करना भी आसान है। हमें तब्बू का क्रीम कलर का Reik का यह कुर्ता काफी पसंद आया, जो इस मौसम में ठंडक का अहसास देता है। इसे आप अपनी फिटेड डेनिम और सेक्सी लुक देने वाली ब्लैक हील्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आप समर्स के लिए वाइब्रेंट लुक देने वाला स्ट्रेट कॉटन कुर्ता घर बैठे पाना चाहती हैं, तो यहां से पा सकती हैं। Indigo Women's Straight Cotton Kurta आप डील के तहत सिर्फ 324 रुपये में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 फैशन टिप्स से पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
यह टॉप इस मायने में खास है कि यह आपका style quotient काफी बढ़ा देता है। इसे पहनकर आप playful और sexy लुक देती हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि ऑफ शोल्डर ड्रेस का कोई तोड़ नहीं है। यह कई शेप्स और साइजेज में उपलब्ध है। चाहें सेक्सी डेनिम के साथ पेयरिंग करनी हो या धोती पैंट्स के साथ, आपके पास ऑफ शोल्डर टॉप्स के कई ऑपशन्स हैं। अगर आप अपने सेक्सी लुक को और भी ज्यादा enhance करना चाहती हैं तो डार्क ब्लैक में कोई टॉप चुन सकती हैं और उसे एक खूबसूरत चोकर के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ हेयर स्टाइल सिंपल रखें। हमें यह पर्पल चेक वाला ऑफ शोल्डर टॉप काफी पसंद आया, जिसे पहनकर सोनल चौहान ने अपने समर गोल्स अचीव कर लिए हैं। अगर आप अपने लिए सस्ते दामों पर स्टाइलिश टॉप घर बैठे पाना चाहती हैं, तो यहां से पा सकती हैं। Styleville का बेहद आकर्षक टॉप, जिसकी एमआरपी 1399 रुपये है, को आप समर सेल में मिलने वाली डील के तहत सिर्फ 549 रुपये में पा सकती हैं। अगर आप अपनी आकर्षक ड्रेस के साथ ब्रांडेड कूल लुक देने वाला ट्रेंडी बैग कैरी करना चाहती हैं तो मरून कलर का यह बैग आप पर काफी खूबसूरत दिखेगा। इस बैग की एमआरपी 2399 रुपये है, लेकिन डील के तहत आप इसे सिर्फ 549 रुपये में घर बैठे पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लीजिए एथनिक ड्रेसेस की इंस्पिरेशन
डेनिम और पैंट्स अक्सर आप पहनती ही हैं, अगर आप कुछ नया आजमाना चाहती हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट वाले फ्लोई टॉप्स ट्राई कर सकती हैं क्योंकि ये सदाबहार हैं। कृति सेनन ने रिप्ड डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ये ब्लू फ्लोरल टॉप पहना हुआ है, जो काफी सेंसुअस लग रहा है। कृति इस लुक में बखूबी बता रही हैं कि फुर्सत के वक्त में आप डीसेंट कैसे दिख सकती हैं।
ऑफ शोल्डर टॉप्स से थोड़ा-थोड़ा मिलते-जुलते हैं कोल्ड शोल्डर ड्रेसेस। इस समर सीजन में इस ट्रेंड ने एक बार फिर से कमबैक किया है। पिछले सीजन में भी इसे करीना कपूर और कृति सेनन ने फ्लॉन्ट किया था। इस सीजन में इसे टिस्का चोपड़ा पहन रही हैं। हमें उनके आउटफिट की डीटेलिंग काफी भा रही है। यह आपकी कॉकटेल पार्टी के लिए भी परफेक्ट लुक दे सकता है। इसके साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप अपने सिंपल ऑपशन्स के साथ pair कर सकती हैं चाहे वह डेनिम हो, ट्राउजर्स हो या फिर फ्लेयर्ड स्कर्ट्स।
Capes हमेशा ही कूल लुक देते हैं। रेडी टू वियर में इन्हें चुना जा सकता है। पायल खंडवा और रितु कुमार ने पहले ही ऐसे पीस तैयार किए हैं, जो किसी भी फैशनपरस्त महिला का दिल जीत सकते हैं। ब्राइट कलर्स में उपलब्ध केप टॉप्स आपको इस सीजन में जरूर ट्राई करने चाहिए। रानी मुखर्जी का हिचकी वाला यह लुक, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर के ruched cape top के साथ ब्रोकेड ट्राउजर पहना हैं, हमें काफी कूल लगा।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।