थाइ स्लिट ब्लैक ड्रेस में सनी लियोनी ने बिखेरे जलवे

सनी लियोनी अपने अट्रैक्टिव लुक्स के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं और इस बार वह थाइ स्लिट ड्रेस में जब नजर आईं तो उनके इस बेहद ग्लैमरस लुक के चर्चे हर तरफ होने लगे। 

 
sunny leone bollywood actress main

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव एक्ट्रेस सनी लियोनी सबसे ताजातरीन लुक इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया में उनकी इन तस्वीरों की काफी चर्चा हो रही है। थाइ स्लिट ड्रेस में सनी लियोनी की ये तस्वीरें एक अवॉर्ड शो की हैं, जहां वह अपने पति डेनियल वेबर के साथ प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान सनी का ग्लैमरस लुक देखकर उनके फैन्स काफी इंप्रेस हो गए।

sunny leone bollywood actress thigh slit black dress inside

अपने इस लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए सनी लियोनी ने एक पोनीटेल बनाई हुई थी। सिर्फ ड्रेस ही नहीं, बल्कि सनी की एक्सेसरीज भी काफी खूबसूरत नजर आईं। सनी ने हाथों में बॉक्स क्लच लिया हुआ था। सनी खुद को अच्छी तरह से कैरी करना जानती हैं। उन्होंने लुक को सिंपल एंड एलिगेंट रखते हुए लाइट मेकअप के साथ ब्राउन लिपस्टिक लगा रखी थी। सनी का यह लुक सोशल मीडिया में छाया रहा। इस दौरान सनी के पति डेनियल भी सूट-बूट में काफी कूल लग रहे थे। उन्होंने ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट पहन रखे थे। रेड कार्पेट पर इस कपल का ब्लैक लुक काफी कूल लग रहा था और दोनों ने एक दूसरे को बखूबी कॉम्प्लीमेंट किया।

sunny leone in thigh slit black dress with daniel weber inside

बात करें सनी के पति डेनियल के लुक की तो उन्होंने ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट पहन रखी थी। रेड कार्पेट पर इस कपल का ब्लैक लुक बेहद शानदार लग रहा था और दोनों एक दूसरे को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। सनी और डेनियल की शादी को आठ साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों की जोड़ी साथ में ऐसी लगती है कि जैसे इनकी नई-नई शादी हुई हो।

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपने प्राइवेट प्लेन में करती हैं दुनिया की सैर

sunny leone daniel weber inside

वैलेंटाइन्स डे पर सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ एयरपोर्ट पर भी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं थीं। सनी ने इस दौरान वाइन हाई लो शर्ट ड्रेस पहनी थी और इसे ब्लैक घुटनों तक के बूट्स के साथ पेयर किया था, वहीं उनके पति ने इस दौरान ऊपर से नीचे तक ब्लैक लुक कैरी किया हुआ था। डेनियल ने ब्लैक शर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक जैकेट पहना था और साथ में ब्लैक शेड्स लगाए हुए थे।

Recommended Video

वैसे सनी लियोनी के थाइ स्लिट लुक से पहले देश की कई चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस तरह के गेटअप में नजर आ चुकी हैं। करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस जैसी एक्ट्रेसेस अवॉर्ड फंक्शन्स से लेकर रैंप तक इस तरह के लुक में जलवे बिखेर चुकी हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP