वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस समय में शुभ लग्न होने की वजह से घर-परिवार में होने वाली शादियों के लिए महिलाओं को इन्विटेशन मिलता है। ऐसे में उनकी यही ख्वाहिश होती है कि वे वेडिंग फंक्शन में सबसे खूबसूरत नजर आएं। साड़ी, सूट, शरारा जैसी एथनिक ड्रेसेस में महिलाएं काफी खूबसूरत लुक देती हैं, लेकिन इनकी शॉपिंग करते हुए वे अक्सर सोच में पड़ जाती हैं कि कौन सी ड्रेस उन पर अच्छी लगेगी और कौन सी नहीं। अगर आप अपने लिए लेटेस्ट स्टाइल की एथनिक ड्रेस चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, तब्बु, श्रुति हासन और काजोल जैसी एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। पारंपरिक अंदाज में भी इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। आइए देखते हैं इनके ऐसे ही 5 खूबसूरत लुक्स-
ब्लैक कुर्ते में काजोल
अगर आपको ब्लैक कलर अच्छा लगता है तो आप काजोल की तरह ब्लैक कुर्ते के साथ प्रिंटेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। Sukriti और Aakriti की इस ड्रेस के साथ काजोल ने हैवी गोल्डन इयरिंग्स और कोल्हापुरी चप्पलें पहनी हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं
ऑलिव ग्रीन सलवार सूट में कंगना रनौत
शादी में एंब्रॉएड्री वाली ड्रेस से महिलाएं स्टाइलिश नजर आती हैं। अगर आप इस मौके पर अपने लिए सोबर लुक चाहती हैं तो कंगना रनौत की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कंगना नेश्यामल और भूमिका की ऑलिव ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना है, जिसके शियर दुपट्टे पर खूबसूरत एंब्रॉएड्री वर्क दिखाई दे रहा है। इस ड्रेस के साथ कंगना ने आम्रपाल की डिजाइनर ज्वैलरी पहनी है।
दीपिका पादुकोण की येलो साड़ी
अगर आप वेडिंग फंक्शन में अपने लिए डिफरेंट लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण की इस येलो साड़ी वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अनामिका खन्ना की इस डिजाइनर साड़ी में पिंक-रेड कलर का खूबसूरत बॉर्डर काफी अट्रैक्विटव नजर आ रहा है। इसके साथ दीपिका ने सिल्वर स्ट्रीक की डिजाइनर ज्वैलरी की पेयरिंग की है। आप चाहें तो येलो साड़ी के साथ गोल्डन और रेड कलर में मैचिंग ज्वैलरी भी पहन सकती हैं।
श्रुति हासन की एंब्रॉएड्री वाली शियर साड़ी
अगर आप साड़ी वाले लुक में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो श्रुति हासन का इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां श्रुति ने Teal Aqua शेड वाली साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर हल्की एंब्रॉएड्री उन्हें क्लासी लुक दे रही है। इस साड़ी के साथ श्रुति का विदाउट स्लीव ब्लाउज उन्हें अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। साथ में आम्रपाली ज्वैल्स के मोतियों वाले डैंगलर्स और अंगूठी भी उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
तब्बू की ब्लैक साड़ी
वेडिंग पार्टी में अगर आप सबसे दिलकश दिखना चाहती हैं तो तब्बू की तरह ब्लैक कलर की ओवरऑल एंब्रॉएड्री वाली साड़ी पहन सकती हैं। तब्बू ने यहांMonica and Karishma की डिजाइनर साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ विदाउट स्लीव ब्लाउज और मोतियों वाली डिजाइनर डैंगलर्स (karishma joolry) और जूड़ा उन्हें बेहद आकर्षक लुक दे रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों