बॉलीवुड में ‘चांदनी बार’, ‘विरासत’, ‘चीनी कम’ और ‘हैदर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में करने वाली तब्बू अपनी रियल लाइफ में अपने आपको काफी एक्टिव रखती हैं। तब्बू का कहना है कि वो कभी आराम से एक जगह नहीं बैठ पाती और यही कारण है कि उन्हें ट्रेवल करना बहुत पसंद है। तब्बू ने हमसे खास मुलाकात के दौरान ट्रेवल को लेकर अपने प्यार के बारे में बात की और बताया कि वो ट्रेवलिंग को कितना एंजॉय करती हैं।
तब्बू ने कहा वो बहुत घूमती हैं पर अपनी ट्रेवलिंग को वो सोशल अकाउंट पर शो ऑफ करना पसंद नहीं करती। तब्बू ने कहा कि वो silent ट्रेवलर हैं और चुपचाप अकेले ही किसी भी डेस्टिनेशन के लिए निकलना उन्हें पसंद है, उन्हें यह किसी एडवेंचर की तरह लगता है। इस बातचीत के दौरान तब्बू ने ट्रेवल करने की अपनी बकेट लिस्ट भी शेयर की और यह भी बताया कि उन्हें बैग पैक करने में कितना समय लगता है।
ऐसे शुरू हुआ ट्रेवल से तब्बू को प्यार
तब्बू ने बताया कि बचपन में वो अपने घर पर ही रहना पसंद करती थीं मगर, जैसे जैसे वो बड़ी हुईं उन्होंने देखा कि दुनिया में बहुत कुछ एक्सप्लोर करने जैसा है और उसे घर बैठ कर एन्जॉय नहीं किया जा सकता। चीजों की वाइब्स को महसूस करने के लिए उसे जीना पड़ता है और तब से वो अपने आसपास की जगहों को explore करने लगी और इसमें उन्हें मजा भी आने लगा। तब्बू ने कहा कि बस इसके बाद मैं कहीं नहीं रुकी और जब मैंने एक्टिंग शुरू की तो मेरी ट्रेवलिंग और भी ज्यादा बढ़ गई और इसके प्रति मेरा प्यार भी बढ़ने लगा।
ट्रेवलिंग के लिए ही कमाना चाहती हैं पैसे
तब्बू ने कहा कि जब कोई मुझसे पूछता है कि क्या आपको ट्रेवलिंग पसंद है तो मैं उन्हें कहती हूं कि सिर्फ पसंद नहीं, यह मेरा paishon है। “मैं खूब सारे पैसे इसलिए कमाना चाहती हूं ताकि मैं ट्रेवल कर सकूं। मुझे सोलो ट्रिप्स ज्यादा पसंद है पर अगर कोई ऐसी जगह है जहां मैं अकेले नहीं जा सकती तब मुझे अपने साथी के बारे में सोचना पड़ेगा मगर अब तक मैं जहां भी गई हूं मैंने अपनी कंपनी को बहुत एन्जॉय किया है। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और के साथ उतने मजे कर पाउंगी जो मैं अकेले करती हूं। ऐसा कहना है तब्बू का।
Read more: कर्नाटक की यह जगह है बेहद खूबसूरत, इसे कहते हैं इंडिया का स्कॉटलैंड
कुल्लू मनाली है फेवरेट, इस जगह से नहीं होती बोर
तब्बू ने बताया कि वैसे उन्हें कोई भी पहाड़ी इलाका बहुत पसंद आता है मगर उनका फेवरेट है कुल्लू मनाली जहां वो कितनी बार भी जाती हैं। “मुझे माउंटेन्स बहुत ज्यादा पसंद है और मैं यहां बहुत ही सुकून फील करती हूं। मैं कई बार कुल्लू मनाली गई हूं और यहां की ठण्ड, यहां के लोग और यहां की वादियां सब कुछ मुझे बहुत पसंद है। मैं चाहती हूं कि मुझे कोई माउंटेन में घर दे दे और मैं वहां बैठी रहूं...मेरे हाथों में एक कप भरके चाय हो और कोई अच्छी बुक हो या मैं खुद भी लिख सकूं। काश मेरी ज़िन्दगी में एक दिन ऐसा आए,” तब्बू ने कहा।
Read more: जानिए कैसा रहा बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का गोवा में experience
ये है तब्बू की बकेट लिस्ट
तब्बू ने बताया कि वो जॉर्डन, लेबनान और ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती हैं। तब्बू का कहना है, “आप यकीन नहीं करोगे मगर मैं इन तीन जगहों पर जाने का बहुत दिनों से प्लान कर रही हूं लेकिन कुछ ना कुछ बीच में आ जाता है। मैं इनकी तस्वीरें इन्टरनेट पर देखती रहती हूं और अपने इमेजिनेशन में वहां पहुंच भी जाती हूं। शायद मैं साल 2018 में अपना यह सपना पूरा कर सकूं।“
बैग पैक करने में लग जाती है पूरी रात
तब्बू ने कहा कि वो स्लो पैकर हैं और उन्हें सामान पैक करने में पूरी रात लग जाती है। वो हर एक चीज की लिस्ट बनाती है उन्हें पहले एक जगह इकठ्ठा करती है फिर उसे बैग में डालती है। तब्बू ने कहा, “मुझे ऐसे ओर्गनाइज़ तरीके से पैकिंग करना पसंद है। मैं वैसी नहीं हूं कि सामान उठाया और बैग में डाल दिया।“
जब हमने तब्बू से पूछा कि वो कौन सी 5 चीजें हैं जो आप सबसे पहले लिस्ट में एड करती हैं तो उन्होंने कहा, “फोन, घर की चाबी, मॉइश्चराइजर, मेरा पर्सनल कॉम्ब, लिप ग्लॉस!”
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों