जानिए कैसा रहा बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का गोवा में experience

साल 2018 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की फिल्म ‘Veerey Ki Wedding' में कृति खरबंदा नजर आने वाली है। इन्हें गोवा ट्रिप के बहुत ज्यादा पसंद है, जानिए कैसा रहा इनका गोवा में experience.

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-22, 11:52 IST
Kriti Kharbanda Goa

साल 2018 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की फिल्म ‘Veerey Ki Wedding ‘ में कृति खरबंदा नजर आने वाली है। इन्हें गोवा ट्रिप के बहुत ज्यादा पसंद है, जानिए कैसा रहा था इनका गोवा में experience.

गोवा एक ऐसी जगह है जहां हर कोई जाना चाहता है, यंगस्टर्स के लिए तो यह परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है। आम जनता से लेकर कई सेलेब्रिटी भी इस जगह का लुत्फ़ उठाते हैं। गोवा की खास बात यह है कि इस जगह आप एक दिन भी रुक सकती हैं और यहां पूरा सप्ताह भी बिता सकती हैं। बीच पर खुली हवा में लोग एक आजादी सी महसूस करते हैं और ऐसी ही एक आजादी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने भी महसूस की।

जल्द ही पुलकित सम्राट के साथ फिल्म ‘Veerey Ki Wedding’ में नजर आने वाली कृति बैंगलोर से हैं और हाल ही में पांच दिनों के लिए गोवा की सैर करके आई हैं। कृति ने हमसे खास बातचीत के दौरान अपनी इस ट्रिप के experience के बारे में बात की और बताया कि यह उनके लिए काफी यादगार था। उन्होंने यह भी बताया कि यह उनकी पहली गोवा ट्रिप थी।

Kriti Kharbanda Goa inside

Image Courtesy: Wikimedia

पहली गोवा ट्रिप की खास बातें

कृति ने बताया कि वो हमेशा से यहां जाना चाहती थीं और जब वो एक्टिंग करियर के चलते मुंबई आई थीं तो हर किसी ने उन्हें गोवा जाने का सुझाव दिया था। कृति ने कहा, “यह बेहतरीन जगह है और मैंने इसके बारे में पहले बहुत सुना था और जब मैं यहां पहुंची तो मुझे लगा कि मैंने इस जगह के बारे में जो-जो सुना और पढ़ा है, यह बिल्कुल वैसा ही है। ठंडी हवाएं, समुन्द्र की लहरों का वो शोर... दिल को बहुत सुकून देता है।

Read more:बॉलीवुड की बिलो रानी बिपाशा ऐसे कर रही हैं अपने लाइफ पार्टनर का बर्थडे सेलिब्रेट

स्किन केयर नहीं, एन्जॉय किया

कृति ने हमें बताया कि लोग बहुत कुछ कहते हैं कि बीच पर आपकी स्किन का खास ख्याल रखें लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं जब एन्जॉय करती हूं तो बस एन्जॉय करती हूं इसलिए मैंने अपनी स्किन को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं ली। अच्छी बात है कि मेरे साथ टैनिंग या सनबर्न जैसी कोई समस्या नहीं हुई। हां मैं सन-ब्लॉक जरूर लेकर गई थी मगर मैं यहाँ केयर फ्री थी।

Kriti Kharbanda Goa inside

Image Courtesy: Wikimedia

सूटकेस में रखे सिर्फ इस तरह के कपड़े

कृति ने बताया कि गोवा में किसी को किसी से कुछ लेना देना नहीं है। हर कोई यहां अपनी जिंदगी को पीछे-छोड़ कर आता है और कपड़ों के मामले में भी ऐसा ही होता है। कृति ने कहा कि उन्होंने अपने सूटकेस में सिर्फ शॉर्ट्स रखे और उसके साथ मैच करते हुए बहुत सारे लूज़ टॉप और क्रॉप टॉप भी। कृति ने यह भी बताया कि कपड़ों के मामले में भी गोवा काफी बोल्ड है इसलिए यहां ‘कपड़े क्या पहनू?’ ऐसा सोचना नहीं पड़ता।

Read more: क्यों पसंद है टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ को गोवा?

पैकिंग में नहीं लगता टाइम

कृति ने बताया कि वो क्विक पैकर हैं और उन्हें इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगता। उन्होंने कहा कि वो घर पर बहुत कम टिकती हैं। “आप मुझसे पूछिए कि मैं घर पर कब रहती हूं। मैं जब मुंबई आई थी तो मुझे मुंबई सही से explore करने का टाइम ही नहीं मिला क्यूंकि मैं तुरंत अपनी फिल्म ‘गेस्ट इन लन्दन’ के लिए लन्दन चली गई थी। फिर फिल्म का प्रमोशन हुआ और उसके बाद मैं अपने अगले कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए दिल्ली चली गई थी। तो मुझे हर थोड़े दिनों में कहीं न कहीं जाना होता है इसलिए अब मैं पैकिंग में एक्सपर्ट हो गई हूं और बहुत जल्दी पैकिंग कर लेती हूं।

कृति ने अपनी इस गोवा ट्रिप को उनकी जिंदगी की सबसे यादगार ट्रिप्स में से एक बताया और कहा वो फिर से गोवा जाना चाहती हैं। आपको बता दें कि कृति बैंगलोर से हैं और जब वो मुंबई शिफ्ट हुई थीं तो इस शहर के लिए काफी excited थीं और अब वो धीरे-धीरे मुंबई की जगहों को जानने लगी हैं और इसे explore भी करने लगी हैं। कृति ने बताया कि मुंबई और बैंगलोर का मौसम बहुत ही अलग है और इस वजह से उन्हें यहां एडजस्ट होने में काफी समय लगा लेकिन अब उन्हें मुंबई और यहां के लोग बहुत अच्छे लगने लगे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP