
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने अभी तक किसी से शादी नहीं की है लेकिन क्या उन्हें इस बात का पछतावा है? ऐसा कहा जाता है कि तब्बू को उनका प्यार नहीं मिला इसलिए उन्होंने किसी और से भी शादी नहीं करना चाहा। 'चांदनी बार', 'मकबूल', 'चीनी कम' और 'हैदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तब्बू जागरण फिल्मोत्सव (जेएफएफ) में कहा कि उन्हें शादी नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है।
यह पूछने पर कि क्या वह सिंगल है, इस पर तब्बू ने कहा, “मैं सिंगल हूं..अगला सवाल।“ ऑडियंस में से एक ने 'सिंगल' होने पर सवाल किया कि क्या कभी उन्हें लगा कि उन्होंने सिंगल रहकर सबसे अच्छा काम किया? इस पर तब्बू ने बिना सोचे कहा, “हमेशा लगता है।“

तब्बू ने कहा, "क्योंकि मैं दूसरा पहलू नहीं जानती तो मै कैसे कह सकती हूं कि कौन सा बेहतर है। मैं जब इसका अनुभव कर पाऊंगी केवल तभी कह पाऊंगी कि कौन सा बेहतर है। मैंने कभी शादी नहीं की इसलिए मुझे नहीं पता यह अच्छा कैसे है या बुरा कैसे है। मुझे शादी नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है।“

तब्बू बॉ़लीवुड का जाना पहचाना नाम तो हैं ही साथ ही उन्होंने इंगलिश, तेलेगु, तमिल, मलयालम, मराठी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई अवॉर्ड भी जीते। साल 2011 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया। अपनी जिंदगी में उन्होंने लगभग सबकुछ हासिल किया लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की।

ऐसा कहा जाता है कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से तब्बू बहुत प्यार करती थी। दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब उन्होंने फिल्म में साथ काम किया था। इतना ही नहीं नागार्जुन भी तब्बू से प्यार करते थे। दोनों का रिश्ता लगभग 15 साल तक चला लेकिन उनकी शादी नहीं हो सकी क्योंकि नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे। ऐसा कहा जाता है कि तब्बू को उनका सच्चा प्यार नहीं मिला इसलिए उन्होंने शादी नहीं की।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।