पहले खुद को खुश करो फिर दुनिया को, हर लड़की सोनल चौहान की ये बातें ध्यान में रखनी चाहिए

सोनल ने HerZindagi के साथ बातचीत के दौरान बताया कि कैसे हर लड़की को अपना ध्यान पहले रखना चाहिए, ये समझना चाहिए कि खुद को खुश रखना कितना ज़रूरी है।

sonal chauhan indian celebrity main

आज की जनरेशन में लड़कियां अपने करियर और अपने सपनों की तरफ बढ़ना तो सीख गई हैं लेकिन इन रास्तों में उनकी रुकावटें कम नहीं हुई हैं और कभी-कभी तो वो खुद अपनी रुकावट बन जाती हैं। लोग क्या कहेंगे, इसका डर आज की लड़कियों में भी है और यही सोच कर यें आगे नहीं बढ़ पातीं। इसके चलते डिप्रेशन और कई मानसिक बीमारियों का होना भी काफी बढ़ गया है। इस बारे में हाल ही में हमारी बात हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान से।

sonal chauhan fashionable inside

सोनल ने भी हमसे यही कहा कि हम भले ही कितने भी मॉडर्न हो गए हों लेकिन, ये आसपास के लोग और रिश्तेदारों की सोच हमें आज भी दबा देती है। सोनल ने इस बातचीत के दौरान बताया कि कैसे हर लड़की को अपना ध्यान पहले रखना चाहिए, ये समझना चाहिए कि खुद को खुश रखना कितना ज़रूरी है और यह क्यों ज़रूरी है, आइए सोनल से ही जानते हैं-

सोशल प्रेशर पर ध्यान ही न दें

sonal chauhan inside

सोनल ने कहा कि लोग आपको आपकी उम्र के हिसाब से जज करते हैं। पहले आपको कहेंगे कि पढ़ाई ही सब कुछ है, कहीं और ध्यान मत दो, फिर एक उम्र के बाद आपको कहेंगे कि पढ़ाई सब कुछ नहीं होती। फिर कहेंगे कि अब सेटल हो जाओ, उसमें भी आपकी ज़िन्दगी भर का साथी वो ही आपको ढूंढकर देंगे। अजीब नहीं है ये? मेरा यह कहना है कि आपको ये सोशल प्रेशर लेने की ज़रूरत ही नहीं है। लोगों की डिमांड कभी खत्म नहीं होती, कभी ये तो कभी वो। जब आप रेडी हैं तो ही कोई फ़ैसला लें, हमें अपनी नई जनरेशन को भी उनके फैसले खुद लेने के लिए कहना चाहिए। उनके फ़ैसलों का सम्मान करना चाहिए। सोशल प्रेशर से आज नहीं तो कल लड़कियां रोती ही हैं।

पहले खुद को खुश, करें फिर दुनिया को

sonal chauhan glamorous inside

सोनल ने आगे कहा कि हमारे यहां भारत में लड़कियां जब बड़ी हो रही होती हैं तब से उन्हें कहा जाता है कि तुम्हारे पापा यह चाहते हैं इसलिए तुम ये पढ़ाई करो। जो अपने से पहले दूसरों की ख़ुशी का ध्यान रखती है वही अच्छी लड़की है। लेकिन, रिएलिटी ये है कि आप कब तक दूसरों की ख़ुशी में खुश रह सकते हैं। अगर लड़की खुश नहीं है तो वो अपने घर वालों को, आसपास के लोगों को खुश रख ही नहीं सकती। अगर आपको अपनों की ख़ुशी की परवाह है तो पहले खुद को खुश करें और फिर दुनिया को। आप कितने भी Giving नेचर के हों, लेकिन थोड़ा समय अपने लिए निकालें, जो अच्छा लगे वो करें। अपनी हॉबीज़ को कभी ना छोड़ें... ये आपको किसी भी हाल में खुश रखती हैं।

Image Courtesy: Instagram (@sonalchauhan)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP