herzindagi
Makeup looks main

कृति सेनन bollywood की एक rising fashion star हैं, उनके beauty looks में झलकता है ग्लैमर

कृति सेनन bollywood में अपने acting skills के साथ-साथ अपने fashion को लेकर भी एक जाना-माना चेहरा हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-23, 12:36 IST

वो बड़े पर्दे कीं एक खूबसूरत अदाकारा हैं। जो ग्लैमर को define करतीं हैं।  जी हां हम बात कर रहे हैं कृति सेनेन की। जो bollywood में अपने acting skills के साथ-साथ अपने fashion को लेकर एक जाना-माना चेहरा हैं। उनके ग्लैमर की तरह उनकी फिल्में भी काफी धमाकेदार रहतीं हैं। फिल्म 'Raabta' में सुशांत सिहं के साथ screen शेयर करने वालीं कृति सेनन का स्टाइल ही amazing है। इसके अलावा कृति सेनन फिल्म 'Dilwaale' में इशिता का किरदार निभा चुकीं हैं।

उनके स्टाइल के साथ-साथ उनकी beauty भी जरा हटके है। वैसे तो फिलहाल कृति बॉलीवुड के लिये एक newbie हैं। लेकिन styling के मामले में वो किसी से पीछे भी नहीं हैं। चाहे red carpet हो या फिर screen हर जगह कृति की lips shades से लेकर उनका eyeliner एक अलग ही glam look देते हैं। विश्वास नहीं तो खुद ही उनके ये looks देख लीजिये।

कृति चाहे जो भी पहने या carry करें वो हमेशा ही खूबसूरत होता है। जी हां bridal लहंगे से लेकर runway पर पहने गये गौरव गुप्ता के gown में ही उन्हें देख लीजिये। उनका makeup एक point of attraction बना हुआ है। अगर आप भी इस wedding season या party के लिये अपने look को लेकर थोड़ी confused हैं तो आप कृति सेनन से कुछ tips ले सकतीं हैं।

Nude lips में कृति सेनन

 

@kritisanon #today Hair @aasifahmedofficial styled by @sukritigrover Makeup assistant @manishsharma96 #makeupbyadrian #makeupbyadrianjacobs #instamakeup #billywood #kritsanon

A post shared by Makeupbyadrian (@adrianjacobsofficial) onDec 23, 2017 at 7:47am PST

Image Courtesy: Instagram (@adrianjacobsofficial)

Bollywood में अपने style को maintain करना तब और जरूरी हो जाता है जब आपका नाम leading ladies की लिस्ट में आता हो। कृति सेनन भी  उन actresses में से एक हैं जो अपने स्टाइल को हमेशा ही maintain करने के साथ-साथ अपने look के साथ experiment भी करतीं रहतीं हैं। जिसमें कई बार उनका look काफी dramatic होता है तो कई बार एकदम  simple. आप कृति का ये look ही देख लीजिये। जिसमें वो अपने natural look में कितनी beautiful लग रहीं हैं।

आप उनके nude lips ही देख लीजिये, उनके साथ उनका makeup उनके look को और भी ज्यादा ग्लैमर्स लग रहा है। इसके साथ उनका ये silky hairdo उनके look में एक compliment दे रहा है। अगली बार अगर आप अपने look को लेकर परेशान हैं तो आपको एक बार कृति के look को जरूर देख लेना चाहिये। जिसमें उन्होने एक bright colour की ड्रेस पहननी है और आप कृति के जैसा minimal makeup carry कर सकतीं हैं।

Minimal Makeup look में कृति सेनन

 

#aboutlastnight @kritisanon all glitters for #nickkidschoiceawards Hair @aasifahmedofficial styled by @sukritigrover Makeup and Hair management by @runwaylifestyl @ravneetgoraya Makeup assistant @ali_hussain_244 #makeupbyadrian #makeupbyadrianjacobs #instamakeup #bollywood #bollywoodmakeup #kritisanon

A post shared by Makeupbyadrian (@adrianjacobsofficial) onDec 15, 2017 at 10:51pm PST

Image Courtesy: Instagram (@adrianjacobsofficial)

आपके face पर multilayered वाला makeup इस बात की कोई गारंटी नहीं लेता कि आप उसमें stunning ही दिखेंगीं। इसके अलावा आपके पास कई और रास्ते हैं, अपने आपको stunning दिखाने के। जिसमें आप एक बार कृति सेनन को देख सकतीं हैं। उनका minimal makeup आपको एक अच्छी makeup hint दे रहा है। कई बार आपके साथ ऐसा होता है जब आप एक illusion में होतीं हैं कि कैसा makeup किया जाये?

जिसमें आप बिना makeup किये अपने जूड़े को tight करके भी बांध सकतीं हैं। इसके साथ आप कई सारे experiments भी कर सकतीं हैं। जिसमें खासतौर से आप रंग-बिरंगी earrings को भी carry कर सकतीं हैं। वहीं आप Frida Kahlo की फैन हैं तो आपको ये look उनके द्वारा दिये गये खूबसूरत Mexican look को जरूर याद दिला देगा। इसके साथ आप कृति की ये gold eye shadow देखिये जिसे उन्होने एक thick eye liner के साथ carry किया है।

Read more: शिल्पा शेट्टी का साड़ियों से प्यार जो बनाता है उन्हें एक देसी फैशन lover

Classic red lips में कृति सेनन

 

Hello mirror @kritisanon last night at the #filmfarestyleawards Hair @aasifahmedofficial styled by @sukritigrover #kritisanon #makeupbyadrian #makeupbyadrianjacobs #makeuptrends #bollywood #bollywoodmakeup #instamakeup #makeupartistindia

A post shared by Makeupbyadrian (@adrianjacobsofficial) onDec 2, 2017 at 2:09am PST

Image Courtesy: Instagram (@adrianjacobsofficial)

कई बार red lips को अनदेखा कर दिया जाता है, जो कि बिलकुल गलत है। जिसमें आप ये भूल जातीं हैं कि red lips आपकी beauty को एक glam look देते हैं। ऐश्वर्या राय से लेकर करीना कपूर तक ने red lips trend को try किया है। इसी कड़ी को join करते हुऐ कृति ने भी red lips trend को फॉलो किया है। आप उनकी ये red lip shade और उनकी red dress ही देख लीजिये।

जिसमें उन्होने अपने hairdo को पीछे की तरफ tied किया है। उनका ये look बेहद ही ग्लैमर्स लग रहा है। अगर आप भी अगली बार किसी night party में जाने का प्लान बना रहीं हैं तो आपको एक बार कृति की इस classic red lip shade को जरूर देख लेना चाहिये।

कृति सेनन  का smokey eye look

 

This beauty @kritisanon killing it today for #promotions #danceplus3 #bariellykibarfi hair @aasifahmedofficial styled by @sukritigrover #makeupbyjacobsadrian #makeupbyadrian #makeup #kritisanon

A post shared by Makeupbyadrian (@adrianjacobsofficial) onAug 3, 2017 at 8:25am PDT

Image Courtesy: Instagram (@adrianjacobsofficial)

Bollywood में सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर तक ने smokey eye trend को welcome किया है। आखिर ऐसी क्या बात है जो इस trend को इतना popular बनाती है। इसकी सबसे खास बात है कि आप इसमें ग्लैमर के साथ-साथ आप कई तरह के experiment कर सकतीं हैं। जिसमें red smokey eyes से लेकर कई trend काफी फेमस हैं। लेकिन आजकल आप अपने simple wardrobe से लेकर काफी bore हो चुकीं हैं। तो आप इस stunning trend को एक बार जरूर try कर सकतीं हैं। आप कृति सेनन को ही देख लीजिये उनका ये look बेहद ही out of standing लग रहा है।

Read more: Smokey eyes से लेकर winged eyeliners तक ये हैं bollywood के hottest eye make-up trends

Pop-pink lipshade  में कृति सेनन

 

Hello beautiful @kritisanon u make my work look stunning #raabta today look. Fresh face pink lips and soft smudged eyes #freshmakeup 💄 #makeupbyadrianjacobs #makeupbyjacobsadrian #makeupbyadrian hair @aasifahmedofficial styled by @anaitashroffadajania @sukritigrover

A post shared by Makeupbyadrian (@adrianjacobsofficial) onMay 23, 2017 at 11:50pm PDT

Image Courtesy: Instagram (@adrianjacobsofficial)

अक्सर ladies अपनी उम्र और अपनी lipshade को लेकर काफी conscious रहती हैं। आप हमारी celebs को ही देख लीजिये, अपने black और purples pink में एक simple और sober look में नजर आ रहीं हैं। Lipshade को लेकर हम आपको यही सलाह देंगे कि आपको इन्हें लेकर कभी भी डरना नहीं चाहिये। हमेशा आपको अलग-अलग तरह की lipshades को try करते रहना चाहिये। इन्हीं lipshades में एक pop-pink shade भी है।

 

जो आजकल young girls की सबसे पसंदीदा lipshade बनी हुई है। वहीं अगर आप fashion के level पर इसे देखेंगी तो आपको इसमें experiment जरूर करने चाहिये। और हम तो यही कहेंगी कि आपको time के हिसाब से नये-नये trends को try जरूर करना चाहिये। आप कृति सेनन का ये pop-pink look ही देख लीजिये। उनका ये look fashion में अच्छों-अच्छों को पीछे छोड़ रहा है। उनके lips पर ये minimal contrast एक अलग ही look दे रही है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।