बॉलीवुड का साड़ियों के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। या यूं कहें कि इस प्यार को बयां करने के लिये red carpet ही काफी है बताने के लिये। ऐसी कई celebs हैं जिन्होने अपने साड़ी look में कई सारी चीजों को add किया है। वो हैं शिल्पा शेट्टी कुंदरा। शिल्पा एक अच्छी मां होने के साथ-साथ वो एक health entrepreneur भीं हैं। इसके साथ-साथ शिल्पा कई reality show की जज भी रह चुकीं हैं।
साड़ियों को लेकर शिल्पा शेट्टी काफी चर्चा में रहतीं हैं। वो हर बार अपनी साड़ी से कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट करती रहतीं हैं। जिसकी वजह से उन्हे एक fashion icon के नाम से भी जाना जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन-सा occasion है। शिल्प बस हमेशा अपनी खूबसूरत साड़ियों में नजर आतीं हैं। शिल्पा में एक भारतीय फैशन की झलक भी नजर आती है। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से ये बात साबित होती है, कि वो साड़ियों को कितना प्यार करतीं हैं।
शिल्पा की ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि साड़ियों के मामले में कैसे experiment करना है ये उनसे ज्यादा बेहतर तरीके से कोई नहीं जानता। अगर आप भी साड़ियों में कुछ experiment करना चाहतीं हैं तो आपको एक बार शिल्पा को जरूर देखना चाहिये।
जब भी आप किसी confusion में हैं कि आपको कौन-सा रंग पहनना चाहिये? ऐसे में आप आंख बंद करके black कलर को चुन सकतीं हैं। ये आपकी सारी उलझनों का solution है। आप शिल्पा शेट्टी के इस look को ही देख लीजिये। उनका ये राजस्थानी royal look बेहद ही फैशनेबल और स्टाइलिश लग रहा है। जिसमें वो मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आ रहीं हैं। उन्होने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ये वैलवेट काली साड़ी पहनी है। अपने इस look के साथ शिल्पा ने अनमोल ज्वैलर्स की ज्वैलरी भी carry की है।
Read more: Big Boss 11 कंटेस्टेंट हिना खान के ये हैं killer looks, जिन्हें देखकर हर कोई हो जाये फिदा
साड़ियों की वैरायटी की जब भी बात होती है तब शिल्पा का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि शिल्पा ही हैं वो जिन्होने साड़ी की कई वैरायटी को try किया है। आप उनकी ये ग्लैमर्स साड़ी ही देख लीजिये। जिसे दिल्ली की डिजाइइनर सोनाक्षी राज ने डिजाइन किया था।
आपको बता दें कि शिल्पा ने ये साड़ी ‘Superdancer 2’ में पहनी थी। उनकी ये deep blue साड़ी जिसमें सिल्वर colour का बॉर्डर था। उन्होने इसे ब्रा-टॉप से इंस्पायर्ड ब्लाउज के साथ पहना था। आपको ये साड़ी थोड़ी risky जरूर लगेगी लेकिन अगर आप इसे अपने उपर try करतीं हैं तो आपका look एकदम stunning लगेगा।
जैसाकि आपको पता है कि सर्दियों का खुमार पूरे जोरों पर है। ऐसे में आप सर्दियों और अपने look के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकतीं। आपको शिल्पा शेट्टी को जरूर एक बार देखना होगा। एक reality शॉ के के दौरान शिल्पा ने मालिनी रमनी की साड़ी को carry किया था।
उनकी इस साड़ी की सबसे खास बात है, उनकी साड़ी का colour combination जो hot pink और black है। उन्होने इसके साथ एक खूबसूरत experiment करते हुऐ, इसे एक अच्छे तरीके से carry किया है। साड़ी पहनने की उनकी यही कला हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है।
Read more: ये है प्रियंका चोपड़ा का पसंदीदा lip shade, इस साल आप भी इसे try कीजिये
बात जब कॉकटेल की हो तो शायद ही आप साड़ी को पहले पसंद करें। क्योंकि आपको लगता है कि साड़ी को cocktail जैसे पार्टी पर नहीं कैरी किया जा सकता। लेकिन अगर आप शिल्पा शेट्टी को देखेंगी तो ऐसे मामले में वो flare के साथ खूबसूरती से experiment करतीं हैं।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने शिवान और नरेश की डिजाइन की हुई ये belted black साड़ी पहनी थी। लोगों ने शिल्पा की इस साड़ी को ही नहीं पसंद किया था बल्कि उसमें बारीकी से की गई कारीगरी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आयी थी। आपको शिल्पा की ये साड़ी देखकर क्या लगता है?
हाल्फ साड़ियों को runway पर प्रेजेंट करने का श्रेय निदा महमूद को जाता है। इसके बाद बॉलीवुड से लेकर सभी डिजाइनरों ने उनके इस trend को अपनाया। वहीं इसको लेकर अगर शिल्पा शेट्टी की बात की जाये तो उन्होने इसे एक अलग ही तरीके से present किया। हाल ही में शिल्पा एक टी.वी शॉ में नजर आयीं थीं। उन्होने यहां पर ये super experimental दिखने वाला look carry किया था।
जिसमें उन्होने शांतनू निखिल की डिजाइन की हुई ये beautiful साड़ी पहनी थी। उनकी साड़ी में dark tone बेदही ही खूबसूरत लग रही थी। शिल्पा ने अपने ब्लाउज को एक अलग ढंग से resemble किया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।