किचन में काम करते हुए महिलाओं को एक नहीं कई तरह की चीजों की जरूरत पड़ती है। इन्हीं में से एक है वुडन बोर्ड। सब्जियां चॉप करने के लिए इसका इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसकी मदद से आप मैनेजेबल तरीके से किचन में अपना काम कर सकती हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल करने और क्लीन करने के बाद आप इसे किस तरह रखती हैं। शायद यूं ही इधर-उधर रख देती होंगी। लेकिन क्या आप जानती हैं कि महज इस वुडन बोर्ड की मदद से आप अपने किचन के काउंटरटॉप यहां तक कि पूरे किचन के लुक को निखार सकती हैं। यकीनन किचन काउंटर का क्लटर फ्री होना जरूरी है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप इसे यूं ही पूरी तरह से खाली छोड़ दें। ऐसे में उसे सजाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे उन्हीं चीजों से सजाएं, जिसे आप किचन में यूज करती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ किचन में यूज होने वाले वुडन बोर्ड को डिस्पले करने के कुछ ब्यूटीफुल तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
करें लेयरिंग
जब वुडन बोर्ड को डिस्पले करने की बात आती है तो लेयरिंग करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो यकीनन आप अलग-अलग वुडन बोर्ड का यूज करती होंगी। ऐसे में आप दीवार पर सबसे लार्ज वुडन बोर्ड को रखें। उसके बाद आप उसके छोटे साइज या फिर डिफरेंट शेप के वुडन बोर्ड को रखें। इस तरह रखे हुए वुडन बोर्ड एकदम क्लासी लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:किचन में डेकोरेशन पर न खर्च करें पैसे, इन जरूरत की चीजों से बनाएं इसे खूबसूरत
क्लीन हो वुडन बोर्ड
अगर आप अपने काउंटरटॉप पर वुडन बोर्ड को डिस्प्ले करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको सबसे पहले एक बात पर ध्यान देना होगा और वह है कि आपका वुडन बोर्ड एकदम क्लीन हो। अगर आपके वुडन बोर्ड अच्छी तरह क्लीन नहीं होगा तो वह आपके किचन को ब्यूटीफुल दिखाने की जगह गंदा दिखाएगा। (किचन कैबिनेट आर्गेनाइज टिप्स) याद रखें कि अगर आपके वुडन बोर्ड में क्रैक्स हैं या फिर वह कहीं से टूटा हुआ है तो उसे बिल्कुल भी काउंटरटॉप पर डिस्पले ना करें।
डिफरेंट वुडन टोन बोर्ड
यह किचन में टेक्सचर एड करने का एक बेहद ही अच्छा तरीका है। खासतौर से अगर आपकी किचन का कलर व्हाइट है या फिर आपने बेहद लाइट कलर को किचन में शामिल किया है तो ऐसे में आप डिफरेंट वुडन टोन बोर्ड को अपनी किचन काउंटरटॉप पर रखें।(किचन को सजाएं पौधों की मदद से)
इसे भी पढ़ें:इन 5 सस्ते तरीकों से किचन को दें खूबसूरत लुक
एक ही शेप वुडन बोर्ड
किचन काउंटरटॉप पर वुडन बोर्ड को डिस्पले करने के लिए लेयरिंग करना काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन यह तब और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है, जब आप एक ही शेप के वुडन बोर्ड को डिफरेंट साइज में यूज करें। इस तरह जब आप दीवार के सहारे बिग वुडन बोर्ड और फिर उसे आगे छोटे वुडन बोर्ड को रखेंगी तो यह आपकी किचन शेल्फ को बेहद खूबसूरत दिखाएगा।(किचन कैबिनेट के ऊपर के स्पेस को स्मार्टली करें यूज)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों