जब भी कभी हम अपने घर के लिए फर्नीचर खरीदने जाते हैं। आप मज़बूत और टिकाउ फर्नीचर खरीदना चाहते हैं। लेकिन शोरूम मालिक की बातें सुनकर हम कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि कौन सा फर्नीचर खरीदा जाए। क्योंकि बहुत कम लोगों को लकड़ी की जानकारी होती है। आज हम आपको फर्नीचर में यूज़ होने वाली अनेक प्रकार की लकड़ियों के बारे में बताएंगे। जिससे जब आप अगली बार अपने घर के लिए फर्नीचर बनवाएं तो सही व सटीक लकड़ी ही चुनें। बाज़ार में नेचुरल वुड से लेकर मैन-मेड इंजीनियर्ड वुड की बहुत सारी वैरायटी मिलती हैं शायद आप हमारी इस जानकारी के बाद सही लकड़ी चुन पाएं।
प्लाइवुड
यह हार्ड वुड की मल्टिप्ल लेयर को एक साथ चिपकाकर बनाई जाती है। प्लाईवुड आसानी से क्रैक नहीं होता और न ही मुड़ता है। इसमें कील और चोभे आसानी से लग जाते हैं। प्लाइवुड का फर्नीचर, दरवाज़े, अलमारियां और किचन फर्नीचर बनाने के लिए यूज किये जा सकते हैं। लेकिन बाथरूम और गीले एरिया में इस्तेमाल के लिए आप BWR या Marine प्लाइवुड का ही यूज़ करें क्योंकि यह प्लाइवुड बोर्ड वॉटरप्रूफ़ होते हैं।
इसे भी पढ़ें:लिविंग रूम में इस तरह रखेंगी काउच, तो जगमगा उठेगा कमरा
MDF बोर्ड़
वुड फाइबर्स को वैक्स और रेसिन बाइंडर के मदद से एक साथ जोड़कर MDF बोर्ड्स बनाए जाते हैं। यह बोर्ड थोड़े सस्ते भी आते हैं। इनका इस्तेमाल फर्नीचर और कप्बोर्ड बनाने के लिए किया जा सकता है। लेकिन MDF बोर्ड़ का प्रयोग डेकोरेटिव पैनल बनाने और पार्टीशियन के लिए अधिक उचित रहता है।इन 5 टिप्स से दें अपने ऑफिस को नया लुक
टीक वुड
यह हार्डवुड का एक टाइप है। टीक की लकड़ी वॉटरप्रूफ़ होती है और मजबूत फर्नीचर के लिए प्रयोग में लायी जाती है। इसके भीतर अच्छी मात्रा में ऑयल मौजूद होता है जिसकी वजह से गीले स्थान पर भी यह मज़बूती से टिकी रहती है। टीक वुड में डार्क ब्राउन से लेकर गोल्डन कलर तक की वैरायटी देखने को मिलती हैं। इस लकड़ी का इस्तेमाल प्रीमियम क्वॉलिटी का फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है।Easy Gharelu Nuskhe: ये आसान उपाय अपनाएं, चुटकियों में दीमक भगाएं
इंडियन रोज़ वुड या शीशम
इस लकड़ी के कलर में गोल्डन से लेकर रेडिश ब्राउन कलर की वेरिएशन देखने को मिलती हैं। जिस पर गहरी प्राकृतिक धारियां बनी रहती हैं। इसका इस्तेमाल महंगे नक़्क़ाशी वाले फर्नीचर के लिए किया जाता है। शीशम की लकड़ी में मजबूती बेमिशाल होती है साथ ही इसमें दीमक लगने का भय भी नहीं रहता। इसका फर्नीचर बिना किसी टूट-फूट के सालों साल चलता रहता है।
इसे भी पढ़ें:अपने एक्सपेंसिव फर्नीचर को इन टिप्स की मदद से दीजिये लॉन्ग लाइफ
साल वुड
साल की लकड़ी मजबूत होती है इसमें मॉइस्चर, फंगी और दीमक से बचने की प्रतिरोधक क्षमता होती है। यह लकड़ी खिड़की दरवाजों और छत की बीम बनाने के लिए उचित रहती हैं। इसको पेंट किया जा सकता है लेकिन इस पर पॉलिश अच्छे से नहीं टिकती। सूरज के रोशनी में इसका रंग भी बदल जाता है। इन कारणों से इसको फर्नीचर बनाने उपयुक्त नहीं माना जाता।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों