अरहान खान ने रश्‍मि देसाई को किया ब्‍लैकमेल तो सपोर्ट में आई देवोलीना, जानें पूरी सच्‍चाई

अरहान खान ने रश्मि देसाई को धमकियां दीं, जिसे लेकर रश्मि देसाई की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी उनके सपोर्ट में आई हैं।

rashmi desai arhaan khan main

देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के घर में अच्‍छी दोस्‍ती हो गई थी और रश्मि देसाई और अरहान खान की जोड़ी ने भी शो में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो से निकलने के बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया, क्‍योंकि सलमान खान ने रश्मि को अरहान की बहुत सारी सच्‍चाई से रुबरु कराया था। बिग बॉस 13 के दौरान ही सलमान खान ने अरहान खान के बारे में बताया था कि वह पहले से शादी-शुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा ड्रामा हुआ है, अरहान खान ने रश्मि देसाई के बैंक एकाउंट से अवैध रूप से 15 लाख रुपये निकाले, जिसकी स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अरहान खान ने शेयर की रश्मि देसाई की तस्वीरें, फैन्स ने दी रश्मि से दूर रहने की सलाह

रिपोर्टों के अनुसार, रश्मि देसाई के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि स्क्रीनशॉट वास्तविक हैं। रश्मि देसाई के फैंस ने भी मनी ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अरहान खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फ्रॉड अरहान खान से एक ट्रेंड भी शुरू किया था। कुछ खबरें हैं कि रश्मि देसाई को जाहिर तौर पर उनसे खतरों का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही अरहान खान ने रश्मि देसाई को धमकियां भी दीं, जिसे लेकर रश्मि देसाई की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी उनके सपोर्ट में आई हैं।

अब देवोलीना भट्टाचार्जी अपने BFF के समर्थन में सामने आई हैं। महिला ने फैंस से कहा है कि वह अरहान खान को पूरी तरह से नजरअंदाज करें। जैसा कि हम जानते हैं, देवोलीना भट्टाचार्जी तब भी बहुत नाराज थीं जब उन्हें अरहान के झूठ के बारे में पता चला थी। उनकी 'बिना साबुन के धो देती' डायलॉग आज तक फेमस है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरहान खान पर ट्वीट करते हुए लिखा, "सुना है रामलाल ने सबूत मांगा है कि वो फ्रॉड है। मैं कहना चाहूंगी कि वो सलमान खान के पास क्यों नहीं जाता और उन्हीं से यह सवाल क्यों नहीं पूछता। कितना शर्मनाक और अजीब इंसान है। एक तो पैसे ले लिए, ऊपर से धमकी दे रहा है।"रश्मि और देवोलीना की वापसी से मचेगा हंगामा, ये टीवी बहुएं लगाएंगी नया तड़का

देवोलीना अरहान खान को फटकार लगाने के बाद भी नहीं रुकीं। उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, "और आप लोग कृपया इस राम लाल को अनदेखा करो। इसे कहीं भी टैग मत करो, खासकर रश्मि के साथ। आप उसके बारे में अच्छा-बुरा जो भी बात करो, यह उसके लिए मायने नहीं रखता है क्‍योंकि उसके लिए सिर्फ पब्लिसिटी ही मायने रखती है। इसलिए किसी भी चीज के लिए उस इंसान को बढ़ावा मत दो।"

इसे जरूर पढ़ें:श्मि देसाई ने कबूल किया ‘अरहान खान हैं मेरे लिए परफेक्ट’

देवोलीना और रश्मि बहुत अच्‍छी दोस्‍त हैं। फैंस ने उन्हें #DevoAshmi के रूप में टैग किया। पीठ की समस्या के चलते अस्वस्थ होने पर रश्मि देसाई ने उनकी बहुत देखभाल की थी। इस घटना के साथ, फैंस चाय की लड़ाई की घटना को भी याद कर रहे हैं, जहां अरहान खान की शर्ट को सिद्धार्थ शुक्ला ने फाड़ दिया था। देखते है कि अब रश्मि देसाई क्या बयान देती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP