herzindagi
delhi nursery admission process

बच्चों का करा रही हैं नर्सरी में एडमिशन तो यहां पढ़ें पूरी जानकारी

बच्चों के नर्सरी एडमिशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं। चलिए जानते हैं एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी सारी जानकारी। 
Editorial
Updated:- 2022-11-25, 17:00 IST

नर्सरी एडमिशन के लिए बहुत से पेरेंट्स चिंतित रहते हैं। जल्द ही दिल्ली में भी एडमिशन प्रोसेस स्टार्स होने वाली है इसलिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं। एडमिशन कब से शुरू हो रहे हैं और क्या प्रोसेस है, जैसे तमाम सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

कब से शुरू हैं नर्सरी के एडमिशन

nursary admission

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी के एडमिशन अगले महीने यानि 1 दिसंबर शुरू हो रहे हैं। एडमिशन से जुड़ा गाइडलाइन सामने आ चुकी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है। एडमिशन का प्रोसेस अगले साल मार्च महीने तक चलेगा जिसके बाद बच्चों का एडिमिशन हो जाएगा। लगभग 1 लाख से सीट पर एडमिशन होंगे, जबकि कुल स्कूलों की संख्या 1.25 लाख है।

इसे भी पढ़ेंःमूडी बच्चे को डील करने में ये टिप्स आएंगे आपके काम

कब निकलने वाली है लिस्ट

1 दिसबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी जिसके बाद पेरेंट्स के पास सारी डिटेल्स सबमिट करने के लिए 6 तारीख तक का समय होगा। वहीं उनका स्कोर 13 जनवरह को जारी होगा। पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद चयनित बच्चों की लिस्ट 20 जनवरी को जारी होगी। इसके बाद 6 फरवरी के दिन दूसरी सूची जारी होगी। बता दें कि रजिस्ट्रेस की फीस नॉन-रिफंडेबल होगी।

एडमिशन के लिए क्या-क्या जरूरी है?

  • एडमिशन के लिए बच्चों का आधार कार्ड जरूर होना चाहिए।
  • पेरेंट्स का आधार कार्ड भी देखा जाएगा।
  • माता-पिता दोनों के पास वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए।
  • निवास स्थान वाला कोई डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा आप बिजली और टेलीफोन का बिल भी दिखा सकते हैं।

दिल्ली स्कूल में एडमिशन के लिए अभिभावकों को ये सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड किए जा सकें। रजिस्ट्रेशन में मांगी गई डिटेल्स को भरने के बाद ही प्रक्रिया पूरी होगी। ध्यान दें एक भी डॉक्यूमेंट कम होने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए सावधानी जरूर बरतें।

इसे भी पढ़ेंःनौकरी और परिवार के बीच मैंने इस तरह बनाया संतुलन

बात जरूर जानें

पिछले कुछ सालों से पेरेंट्स को भी बच्चों के एडमिशन के वक्त टेस्ट देना पड़ता है, हालांकि अब से ऐसा नहीं होगा। इतना ही इंटरव्यू के वक्त अंग्रेजी बोलने जैसे नियम भी अब खत्म हो जाएंगे।

ये थी नर्सरी एडमिशन से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।