herzindagi
Moody Child in hindi

मूडी बच्चे को डील करने में ये टिप्स आएंगे आपके काम

अगर आपके बच्चे का स्वभाव मूडी है तो ऐसे में आप उसे हैंडल करने के लिए इन तरीकों को अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-25, 16:30 IST

बच्चे स्वभाव से काफी चंचल होते हैं। लेकिन फिर भी हर बच्चे का स्वभाव काफी अलग होता है। कुछ बच्चे बेहद शर्मीले होते हैं तो कुछ बच्चे काफी हाइपर। वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो काफी मूडी होते हैं। मसलन, वे कोई भी काम अपने मूड के हिसाब से ही करते हैं। ऐसे बच्चों को डांटकर या गुस्सा दिखाकर आप अपनी बात नहीं मनवा सकती हैं।

ऐसे बच्चों को हैंडल करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि कभी तो उनका किसी से भी बात करने या काम करने का मन नहीं करता है तो कभी वे बहुत अधिक उत्साही हो जाते हैं। हो सकता है कि आपका बच्चा भी स्वभाव से काफी मूडी हो। ऐसे बच्चों को हैंडल करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं, जिसके बारे में आज हम इस लेख में बता रहे हैं-

खुद को एक्सप्रेस करने का दें मौका

How To Handle Moody Child

अगर आपका बच्चा मूडी है तो यह जरूरी है कि आप उसे खुद को एक्सप्रेस करने का मौका दें। कम से कम घर पर तो वे अपने मन की इच्छाएं या खुद को बिना किसी परेशानी या डर से एक्सप्रेस कर सकें। मसलन, अगर बच्चा उदास है या फिर वह अच्छा फील नहीं कर रहा है तो ऐसे में उसे अपनी नाराजगी जाहिर करने दें। एक बार खुद को एक्सप्रेस करने पर बच्चे काफी अच्छा फील करते हैं।

इसे भी पढ़ें-छोटे बच्चों के दांतों की केयर करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

सिखाएं खुद को एक्सप्रेस करना

जो बच्चे स्वभाव से मूडी होते हैं, उनके साथ एक समस्या यह भी होती है कि वे खुद को सही तरह से किस तरह एक्सप्रेस करें। यही कारण है वे कई बार खुद को एक्सप्रेस करने के चक्कर में गलत तरह से व्यवहार करते हैं। ऐसे में बच्चे को हैंडल करने के लिए जरूरी है कि आप उनके पास बैठें और उन्हें समझाएं कि वे जब भी कुछ अलग फील करें तो नाराज होने, गुस्सा करने या फिर रूठने के बजाय अपने पैरेंट्स से इस विषय पर बात करें।(बच्चे को दूध पिलाने के टिप्स)

जरूर करें सराहना

easy tips to handle moody child

यह एक आसान ट्रिक है, लेकिन मूडी बच्चों को हैंडल करने में आपकी काफी मदद कर सकती हैं। अगर आपका बच्चा मूडी है और उसने कोई अच्छा काम किया है तो आप उसकी तारीफ करने में बिल्कुल भी कंजूसी ना करें। दरअसल, जब आप उसकी तारीफ करती हैं तो इससे बच्चे को एक प्रोत्साहन मिलता है। ऐसे में बच्चा आपके मुंह से अपनी तारीफ सुनने के लिए अच्छा बिहेव करने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करता है।

इसे भी पढ़ें-बच्चे ने चलना कर दिया है शुरू तो इन छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल

घर पर माहौल रखें खुशनुमा

अक्सर जब मूडी बच्चों को हैंडल करने की बात होती है तो हम सभी सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चे पर ही ध्यान देते हैं। जबकि घर के माहौल पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है। अगर घर में हरवक्त बहुत अधिक तनाव रहता है या फिर घर में छोटी-छोटी बात पर लड़ाई-झगड़ा होता है तो यह आपके बच्चे के मूडी स्वभाव को ट्रिगर कर सकता है। इससे आपका बच्चा खुद को और भी ज्यादा इरिटेटिड बना सकता है।

इसलिए घर के माहौल को खुशनुमा रखने का प्रयास करें, ताकि इससे बच्चे पर भी पॉजिटिव असर पड़े। इतना ही नहीं, जब आप बच्चे से बात करें तो भी थोड़ा शांत रहकर बात करें। अगर बच्चा थोड़ा इरिटेटिड या गुस्से में है तो ऐसे में आप अपना संयम बनाए रखें।(स्किनकेयर रूटीन टिप्स)

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने मूडी बच्चे को बिना किसी परेशानी के हैंडल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।