DeepVeer Bengaluru Reception: देखिए, दीपिका और रणवीर के रिस्पेशन की शानदार वीडियो और फोटोज

दीपिका और रणवीर ने एक-दूसरे का हाथ थामकर रिस्पेशन पार्टी में एंट्री की। ‘दीपवीर’ के बैंगलोर रिस्पेशन के कुछ शानदार वीडियो और फोटोज देखिए जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं। 

deepveer bengaluru reception viral photos and Videos

दीपिका और रणवीर ने एक-दूसरे का हाथ थामकर रिस्पेशन पार्टी में एंट्री की। ‘दीपवीर’ के बैंगलोर रिस्पेशन के कुछ शानदार वीडियो और फोटोज देखिए जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं। इटली के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी करने वाली बॉलीवुड की 'बाजीराव-मस्तानी' की जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

deepveer bengaluru reception viral photos and Videos

शादी के लगभग एक सप्ताह बाद बैंगलोर के लीला पैलेस होटल में आयोजित किए गए रिसेप्शन में दीपवीर ने कमाल कर दिया। यह शानदार जोड़ी आखिर क्यों अन्य बॉलीवुड कपल से अलग है यह रिसेप्शन वाले दिन देखने को मिला। वैसे रणवीर शादी से पहले भी कई बार दीपिका से अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर चुके हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onNov 21, 2018 at 6:32am PST

रणवीर सिंह बैंगलोर रिस्पेशन में दीपिका पादुकोण का पल्लू संभालते हुए नजर आए। पूरी दुनिया के सामने पत्नी का पल्लू संभालने को लेकर कोई कुछ कहता इससे पहले ही रणवीर ने कह दिया कि अब शादी हो चुकी है हमारी।

रणवीर और दीपिका की शानदार एंट्री

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onNov 21, 2018 at 6:50am PST

रणवीर और दीपिका ने बैंगलोर रिस्पेशन पार्टी में जैसे ही एंट्री ली, हर किसी की नजर इन्हीं को देखे जा रही थी। एक-दूसरे का हाथ थामे रणवीर और दीपिका बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे।

दीपवीर रिस्पेशन पार्टी गेस्ट

deepveer bengaluru reception viral photos and Videos

दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले व वेंकटेश प्रसाद, सेलिब्रिटी न्यूट्रीशियनिस्ट पूजा मखिजा आदि गेस्ट शामिल हुए।

deepveer bengaluru reception viral photos and Videos

सभी मेहमानों का कोकोनट वाटर और शिकंजी से स्वागत किया गया। स्टेज पर पहुंचते ही रणवीर सिंह ने वहां मौजूद मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया। दीपिका ने बालों का जूड़ा बनाकर सफेद फूलों का गजरा पहना हुआ था।

deepveer bengaluru reception viral photos and Videos

रिसेप्शन से पहले मेहमानों के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। हालांकि अब तस्वीरें आ चुकी हैं जिसमें कई बड़ी हस्तियां दिखाई दे रही हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP