दीपिका ने रणवीर संग साथ फेरे लेने से पहले अपने से दूर कर दी एक्स बॉयफ्रेंड की निशानी

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी करने से पहले अपनी गर्दन पर बना टैटू हटवा दिया।

deepika padukone removes ranbir kapoor tattoo

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी करने से पहले अपनी गर्दन पर बना टैटू हटवा दिया। ऐसा करने के पीछे की वजह ये थी कि दीपिका की गर्दन पर ‘RK’ लिखा हुआ था और ये टैटू उस दौरान चर्चा में आया था जब दीपिका का नाम रणवीर कपूर से जोड़ा जाता था।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इस साल में सबसे अधिक चर्चा का विषय रही है। इटली में शादी के बाद हाल ही में दोनों को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां से दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहली बार अपने पति रणवीर सिंह के साथ अपने मायके के लिए रवाना हो रही थीं। दीपिका के सिंदूर और चूड़ा वाले लुक में देखकर हर कोई काफी खुश था और उन्हें बधाई दे रहा था। रणवीर ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान दीपवीर व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए।

deepika padukone removes ranbir kapoor tattoo

दीपिका की गर्दन पर नहीं दिखा टैटू

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे। 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों के साथ भी रणवीर और दीपिका ने शादी की। दोनों की शादी में शरीक होने वाले ज्यादातर मेहमान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार थे।

Read more: दीपिका और रणवीर दिखें एक-दूसरे का हाथ थामे, शादी के बाद पहली बार मायके जा रही हैं दीपिका

इटली में शादी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। इस दौरान सबकी नजर दीपिका पादुकोण के बैक नेक पर रही।

View this post on Instagram

A post shared by Ranbir Deepika Kapoor💘RKDP (@ranbirdeepikaendless) onNov 20, 2018 at 10:27am PST

जहां कभी उनकी बैकनेक पर रणबीर कपूर नाम का टैटू बना हुआ था लेकिन अपनी शादी से पहले दीपिका ने RK का टैटू हटवा दिया है। सामने आई ताजा तस्वीरों में दीपिका की गर्दन में कोई टैटू नजर नहीं आ रहा है।

deepika padukone removes ranbir kapoor tattoo

दीपिका पादुकोण ने RK नाम का टैटू तब बनवाया था जब उनका और रणबीर कपूर का अफेयर उफान पर था। दोनों अक्सर साथ दिखा करते थे और एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे थे। लेकिन फिर अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर अपनी कोस्टार कटरीना कैफ के करीब आते चले गए जो इन दोनों के ब्रेकअप का कारण बना।

Read more: रणवीर की इन बातों पर दीपिका की आंखें भर आईं, ऐसी रही ‘दीपवीर’ की संगीत सेरेमनी

deepika padukone removes ranbir kapoor tattoo

दीपिका और रणवीर लव स्टोरी

एक इंटरव्यू में रणवीर के बारे में पूछने पर दीपिका पादुकोण को कहते सुना गया कि रणवीर एक एनर्जी से भरपूर इंसान होने के अलावा भी बहुत कुछ हैं। दीपिका की मानें तो वह यह सुनकर अब पक चुकी हैं कि लोगों को रणवीर की गजब की एनर्जी से बेहद प्यार है जबकि उनमें इसके अलावा भी बहुत कुछ है। दीपिका पादुकोण का मानना है कि रणवीर ना केवल एक अच्छे इंसान हैं बल्कि उनका काफी बड़ा दिल भी है।

रणवीर किसी के सामने रोने से भी नहीं डरते क्योंकि वह बेहद इमोशनल और सेंसिटिव इंसान हैं और उनकी इसी बात से दीपिका को काफी प्यार है। रणवीर की यही खूबी दीपिका की मानें तो उन्हें असल मायनों में खास बनाती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP