रणवीर सिंह बैंगलोर रिस्पेशन में दीपिका पादुकोण का पल्लू संभालते हुए नजर आए। पूरी दुनिया के सामने पत्नी का पल्लू संभालने को लेकर कोई कुछ कहता इससे पहले ही रणवीर ने कह दिया कि अब शादी हो चुकी है हमारी।
इटली के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी करने वाली बॉलीवुड की 'बाजीराव-मस्तानी' की जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
शादी के लगभग एक सप्ताह बाद बैंगलोर के लीला पैलेस होटल में आयोजित किए गए रिसेप्शन में दीपवीर ने कमाल कर दिया। यह शानदार जोड़ी आखिर क्यों अन्य बॉलीवुड कपल से अलग है यह रिसेप्शन वाले दिन देखने को मिला। वैसे रणवीर शादी से पहले भी कई बार दीपिका से अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर चुके हैं।
रणवीर ने संभाला दीपिका का पल्लू
रणवीर सिंह रिस्पेशन पार्टी में दीपिका पादुकोण का पल्लू संभालते हुए नजर आएं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन के दौरान स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि एक वीडियो कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया।
वीडियो में कुछ ऐसा दिख रहा है कि अचानक दीपिका पादुकोण का पल्लू जमीन में उलझ जाता है जिसे सही करने के लिए रणवीर अपनी जगह से हटकर उनका पल्लू संवारने में लग जाते हैं। सबसे पहले वो दीपिका को फ्लाइंग किस करते हैं। इसे देखने के बाद सामने खड़े कैमरापर्सन्स में से किसी ने उन्हें कहा कि आप तो पल्लू भी संवारने लगे। इस बात पर रणवीर सिंह जवाब देते हुए कहते है, “अरे तो हमारी शादी भी हो चुकी है अब कौन करेगा...”
Read more: दीपवीर की शादी की तस्वीरें देख करण जौहर भी करना चाहते हैं शादी
यह वीडियो कुछ ही मिनटों में इतना वायरल हो गया कि हर कोई इसे देखना चाहता है। फिलहाल रणवीर सिंह की यह रोमांटिंक अदा को देखने के बाद हर कोई उनकी वाहवाही करता हुआ दिखाई दिया। यहां बता दें कि स्टेज पर पहुंचते ही रणवीर सिंह ने वहां मौजूद मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया।
दीपिका ने बालों का जूड़ा बनाकर सफेद फूलों का गजरा पहना हुआ है। रिसेप्शन शुरु होने से पहले रणवीर सिंह ने दीपिका संग एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद दीपवीर के फैंस यही कह रहे हैं कि बॉलीवुड में इससे खूबसूरत दूसरी कोई जोड़ी नहीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों