बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की वजह से एक्ट्रेसेस को नेम और फेम दोनों मिलता है। अपने स्टारडम के मेंटेन रखने के लिए वह घंटों मेहनत करती हैं। हालांकि इन एक्ट्रेसेस के नेम और फेम को देखकर हम अक्सर आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों से भरी होती है। लाइमलाइट में आने के बाद इनकी परेशानियां काफी बढ़ जाती हैं। कहीं भी घूमने की आजादी काफी मुश्किल से मिलती है। यही वजह है कि वह अपने साथ बॉडीगार्ड्स रखती हैं, ताकी किसी भी मुश्किल परिस्थिति में सुरक्षित बाहर निकल आएं।
कई बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड एक्टर्स की तरह ही काफी पॉपुलर है। इनकी लाइफस्टाइल और सैलरी किसी स्टार से कम नहीं है। बता दें कि अपनी सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा भरोसा करने वाले इन बॉडीगार्ड्स को एक्ट्रेसेस तगड़ी फीस देती हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड की इन टॉप एक्ट्रेसेस के बॉडीगार्ड की सैलरी कितनी है।
बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लाखों फैंस हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइडेड रहते हैं, इसीलिए एक्ट्रेस जब फैंस के बीच आती हैं और बॉडीगार्ड उनके साथ जरूर होते हैं। उनके पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम जलाल है, जिसे वह अपना भाई भी मानती हैं। यही नहीं एक्ट्रेस हर साल रक्षाबंधन के दिन जलाल को राखी भी बांधती हैं। किसी भी इवेंट या फिर फंक्शन में जलाल उनके साथ नजर आते हैं। वहीं अपने इस बॉडीगार्ड को दीपिका 80 लाख रुपये सलाना पे करती हैं।
शक्ति कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है। उनकी फैन फ्लॉइंग किसी हिट स्टार से कम नहीं है। बता दें कि श्रद्धा कई बार फैंस के बीच फंस चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड रखना शुरू कर दिया। उनके बॉडीगार्ड का नाम अतुल कांबले है, जिसे वह अपने परिवार का अहम हिस्सा मानती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा उन्हें 70 से 80 लाख रुपये सलाना फीस देती हैं।
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी डेज को एन्जॉय कर रही हैं। बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अनुष्का शर्मा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने बॉलीवुड के कई हिट स्टार्स के साथ काम किया है। अनुष्का जब भी फैंस के बीच आती है उनकी सुरक्षा का खास ध्यान उनके बॉडीगार्ड्स रखते हैं। वहीं अनुष्का के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश सिंह है, जिसे वह सालाना 1.2 करोड़ रुपये फीस देती हैं।
इसे भी पढ़ें:100 करोड़ के घर से लेकर लाखों की गाड़ी तक, 2020 में बॉलीवुड स्टार्स ने खरीदी हैं ये महंगी चीज़ें
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा बेताब नजर आते हैं, चाहे वो फिल्म हो या फिर रियल लाइफ। अपनी सुरक्षा के लिए कैटरीना कैफ अपने बॉडीगार्ड पर पूरा भरोसा करती हैं। बता दें कि उनके बॉडीगार्ड का नाम दीपक सिंह है, जो हमेशा एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना दीपक सिंह को एक करोड़ रुपये सलाना फीस देती हैं।
इसे भी पढ़ें:See Pics: नव्या नवेली नंदा की 10 खूबसूरत तस्वीरें देखें
बिग बॉस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सनी लियोनी की फैन फ्लॉइंग का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस जिस भी इवेंट में जाती हैं वहां हजारों की तदाद में भींड जमा हो जाती है। इसलिए सनी अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखती हैं और अपने साथ पर्सनल बॉडीगार्ड को रखना नहीं भूलती। सनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके पर्सनल बॉडीगार्ड युसूफ इब्राहिम पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस उन्हें सालाना 1.5 करोड़ रुपये की फीस देती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।