दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ पर लगाया चोरी करने का आरोप, जानिए क्या है वजह

क्वारंटाइन पीरियड में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ पर क्यों लगाया 'चोरी' करने का इल्जाम, जानिए पूरी खबर।

deepika padukone and katrina kaif main

Coronavirus से बचाव के लिए सेलिब्रिटी लोगों को सोशल मीडिया के जरिए घर पर ही रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वे ऐसे अपडेट्स भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें यह बताया जा रहा है कि सेल्फ आइसोलेशन के दौरान खुद को कैसे बिजी रखा जाए। कुछ सिलेब्रिटीज वकआउट के वीडियो पोस्ट रहे हैं, तो वहीं कुछ अपने परिवार के साथ वक्त गुजारते हुए या फिर घर के कामों को करते हुए की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने ऐसी ही कुछ पोस्ट डालने की शुरुआत की थी और इन्हें अपनी स्पेशल इंस्टा सीरीज 'प्रोडक्टिविटी इन द टाइम ऑफ कोविड-19' का नाम दिया था। अपने लेटेस्ट एपिसोड में वह नया वीडियो पोस्ट करने वाली थीं, लेकिन अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मैं इसे कैंसिल कर रही हूं, क्योंकि कैटरीना कैफ ने मेरा आइडिया चुरा लिया।

हालांकि दीपिका पादुकोण ने इससे मजाकिया लहजे में लिखा और इसके साथ हंसने वाली स्माइली भी पोस्ट की। दीपिका ने कैटरीना के बर्तन धोने वाले वीडियो को रीपोस्ट करते हुए यह खबर शेयर की। इस पर कैटरीना कैफ ने भी मस्ती भरे अंदाज में जवाब दिया, 'हा हा हा मुझे इसका अधिकार रूपाली ने दिया' जो मेरी विश्वसनीय है ( और हाउस स्टाफ है) सुरक्षित रहें, आप सभी को प्यार।'

इसे जरूर पढ़ें:दीपिका पादुकोण खाली समय में सेहत और ब्‍यूटी पर इस तरह से दे रही हैं ध्‍यान, देखें तस्‍वीरें

katrina kaif reply to deepika padukone

इसी पोस्ट को लेकर अर्जुन कपूर ने भी दिलचस्पी दिखाई और जानना चाहा कि दीपिका आगे कौन सा डेजर्ट बनाने वाली है। उन्होंने दीपिका से पूछा, 'क्या हम उस डेजर्ट के बारे में जान सकते हैं, जो आप अपने प्यारे से घर में बना रही हैं?' अर्जुन कपूर का यह कमेंट दीपिका की पहले की पोस्ट के जवाब में था, जिसमें उन्होंने चॉकलेट डेजर्ट बनाते हुए की तस्वीरें पोस्ट की थी।

इसे जरूर पढ़ें:करीना से लेकर अनुष्‍का और प्रियंका तक, ये 10 बॉलीवुड सेलेब्‍स घर में कैसे बिता रहे हैं समय, देखें तस्‍वीरें

दीपिका ने क्वारंटाइन में शेयर कीं ये पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onFeb 19, 2020 at 8:59pm PST

दीपिका क्वारंटाइन पीरियड में अपनी सीरीज 'प्रोडक्टिविटी इन द टाइम ऑफ कोविड-19' के तहत हर दिन एक नई पोस्ट शेयर कर रही हैं। इन पोस्ट्स में वह बताती हैं कि घर पर वह किस तरह से अपना टाइम बिता रही हैं। अपने पहले एपीसोड में उन्होंने अपने वार्डोब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि वह उसे साफ कर रही हैं। दूसरे एपीसोड में उन्होंने सेल्फकेयर के हैशटैग के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी और लोगों को अपनी देखभाल करने के लिए इंस्पायर किया था। तीसरे एपीसोड में उन्होंने फ्रूटजूस पीने की तस्वीर पोस्ट की थी और लोगों को अपनी हेल्थ अच्छी बनाए रखने के लिए इंस्पायर किया था। वहीं चौथे एपीसोड में उन्होंने घर में एक्सरसाइज का वीडियो पोस्ट किया था। चौथे एपीसोड में ही उन्होंने चॉकलेट डेजर्ट की तस्वीर भी शेयर की थी।

कैटरीना कैफ ने शेयर कीं ये पोस्ट

katrina kaif bollywood actress beautiful floral dress

कैटरीना कैफ भी सेल्फ क्वारंटाइन में अलग-अलग एक्टिविटीज से जुड़ी पोस्ट शेयर कर रही हैं। कैटरीना ने फेमस फिटनेस एक्सपर्ट यासमीन कराचीवाला के साथ #WorkoutFromHome के तहत वर्कआउट के लिए इंस्पायर किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में Squat & Side Leg Lifts, Reverse Lunge, Situp, Pushup, Plank और Mountain Climbers जैसी एक्सरसाइज करने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी गिटार सीखते हुए की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद कैटरीना ने बर्तन धोने का अपना वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर दीपिका पादुकोण ने कमेंट किया। WorkoutFromHome #Part2 में भी कैटरीना ने यासमीन कराचीवाला के साथ वार्मअप, Squat with feet hip width apart, Squat with feet wide parallel, Squat with feet wide turnout, Squat with feet together और वर्कआउट के तरीके बताए थे। अपने कल के एपीसोड में कैटरीना ने घर में झाड़ू लगाने की पोस्ट शेयर की थी। इस दौरान वह काफी मस्ती करती नजर आ रही थीं।

अच्छी हुई दीपिका और कैटरीना की कैमिस्ट्री

View this post on Instagram

👩🏽‍🏫 @worldeconomicforum @tlllfoundation #wef20 #crystalaward2020 #crystalawards

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onJan 25, 2020 at 2:37am PST

दीपिका की नई पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि उनकी और कैटरीना कैफ की कैमिस्ट्री अच्छी है। लेकिन कुछ समय पहले तक दोनों के बीच ऐसी अंडरस्टैंडिंग नहीं थी। कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण, दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल नहीं थीं। दोनों ही अलग-अलग समय में रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं और इसी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव रहा। लेकिन जब दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली, उसके बाद से इन दोनों के संबंध भी बेहतर हो गए। कैटरीना कैफ दीपिका के वेडिंग रिसेप्शन में भी गई थीं और अवॉर्ड्स के एक इवेंट में उन्होंने दीपिका को गले भी लगाया था। यही नहीं, दोनों ने एक दूसरे के इंस्टाग्राम को भी फॉलो करना शुरू कर दिया और अब अक्सर वे एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करती नजर आती हैं।

दीपिका करती हैं कैटरीना की रेसपेक्ट

कुछ वक्त पहले दीपिका से पूछा गया कि क्या वह कैटरीना के वेडिंग रिसेप्शन में जाएंगी तो उन्होंने जवाब दिया, 'अब काफी वक्त गुजर चुका है। मैं हमेशा से ही उन्हें पसंद करती रही हूं। कई सालों में वह जिस तरह से रही हैं और जिस तरह से उन्होंने काम किया है, मैं उसके लिए उनका बहुत सम्मान करती हूं और उनके साथ पूरी तरह से कंफर्टेबल हूं।'

Image Courtesy: Instagram(@deepikapadukone, @katrinakaif)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP