दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण के ब्राइडल मेकअप के बारे में उनका हर फैन जानना चाहता है लेकिन अब हम आपको उनके मेकअप आर्टिस्ट के ब्राइडल मेकअप टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों में पिछले एक दशक से काम कर रही दीपिका पादुकोण अब रनवीर सिंह की पत्नी बन चुकी हैं। उनकी शादी के सात फेरे सात समंदर पार इटली में हुए।
दीपिका पादुकोण कभी फिल्मों के लिए तो कभी किसी खास इवेंट के लिए मेकअप करवाती हैं उनके मेकअप करने वाले कई एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट ब्राइडल मेकअप को लेकर कई खास टिप्स दिए
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अनिल चिन्नपा दीपिका पादुकोण का मेकअप भी कर चुके हैं। ब्राइडल मेकअप के बारे में उनका कहना है कि ब्राइडल मेकअप रियल होना चाहिए और इवेंट स्पेसिफिक होना चाहिए।
हर दुल्हन के फीचर अलग तरह के होते हैं इसलिए सबके मेकअप करते समय उसके स्टाइल को जरुर ध्यान में रखना चाहिए।
मेकअप आर्टिस्ट अनिल चिन्नपा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ब्राइडल को अपनी स्किन हाइड्रेट और फ्रेश रखनी चाहिए। जितना कम मेकअप उनका रियल लुक मिलता है। मेकअप आर्टिस्ट को ब्राइडल का मेकअप करते समय सिर्फ उनके फीचर्स को ही हाइलाइट करना चाहिए।
ब्राइडल मेकअप को शार्प की बजाए सोफ्ट लुक ही देना चाहिए। आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आई लैशेज जरुर लगानी चाहिए।
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अनिल चिन्नपा जो दीपिका पादुकोण का भी मेकअप करते हैं उनका कहना है कि वो जब ब्राइडल मेकअफ करते हैं तब बॉबी ब्राउन आई शैडो इस्तेमाल करना पसंद करते हैं इसके अलावा लाइट फाउंडेशन मस्कारा, आउटफिट से मैचिंग या कन्ट्रास्ट करते हुए लिपस्टिक भी ब्राइडल मेकअप के लिए अच्छा रहता है।
दीपिका पादुकोण की शादी दो अलग-अलग रीति-रिवाज़ से होगी। पहली शादी की सेरेमनी 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणा यानि साउथ इंडियन स्टाइल में होगी और उनकी शादी की दूसरी सेरेमनी अगले दिन सिंधी रिती-रिवाज़ से होगी क्योंकि रनवीर सिंह की फैमिली सिंधी हैं यानि दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह ने शादी करते समय दोनों ही परिवारों के रीति-रिवाज़ का पूरा सम्मान किया है। तो आप अब दीपिका की तरह अगर ब्राइडल बनने वाली हैं तो मेकअप के ये टिप्स आपके जरुर का आएंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों