herzindagi
famed father daughter duo

Happy Birthday Prakash Padukone: आपके दिल को छू जाएंगे पिता प्रकाश पादुाकोण के साथ दीपिका पादुकोण के फादर-डॉटर मोमेंट्स

दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के जन्‍मदिन पर जानें कैसी है  पिता-बेटी के बीच की बॉन्डिंग। 
Editorial
Updated:- 2020-06-10, 13:16 IST

मां की ही तरह पिता की भूमिका भी हर बेटी की लाइफ में बहुत अहम होती है। फिर चाहे बेटी कोई आम इंसान हो या फिर सेलिब्रिटी। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए भी उनके पिता प्रकाश पादुकोण किसी रियल लाइफ हीरो से कम नहीं है। भारत के फॉर्मर बैडमिंटन प्‍लेयर चैंपियन रहे प्रकाश पादुकोण का आज जन्‍मदिन है। इस वर्ष वह 65 साल के हो जाएंगे। प्रकाश पादुकोण अपनी दोनों बेटियों दीपिका और अनीषा के लिए आज भी एक इंस्पिरेशन हैं। दीपिका पादुकोण तो इस बात का जिक्र कई बार कर चुकी हैं कि कठिन परिस्थितियों में पिता प्रकाश पादुकोण ने ही उन्‍हें संभाला और मजबूती दी है। 

आज प्रकाश पादुकोण के जन्‍मदिन पर हम आपको दीपिका और उनके पिता के कुछ दिल को छू लेने वाले लम्‍हों के बारे में बताएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण के बारे में ये Facts शायद नहीं जानते होंगे आप

 

 

 

View this post on Instagram

Pappa, Your contribution to Badminton and Indian Sport is immeasurable! Thank You for your dedication,discipline,determination and years of hard work! We love you and are proud of you!Thank You for being you!❤️ #prakashpadukonebadmintonacademy #ppba #25years

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onFeb 1, 2020 at 11:17am PST

दीपिका-प्रकाश दोनों ही लिख चुके हैं एक दूसरे को इमोशनल नोट 

40 वर्ष पहले प्रकाश पादुकोण जब भारत के लिए बैडमिंटन खेलते थे तब उन्‍होंने लंदन में वेम्‍ब्‍ले एरीना में ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप जीती थी। दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले ही पिता की इस उपलब्धि पर उनके नाम एक खूबसूरत सा नोट लिखा। दीपिका ने लिखा, 'पापा, बैडमिंटन और इंडियन स्‍पोर्ट्स में आपने बहुत बड़ा योगदान दिया है। आपके हार्डवर्क, अनुशासन, परिश्रम और दृढ़ निश्‍चय से मुझे हमेशा प्रेरणा मिली है। मुझे आप पर बहुत गर्व है। मैं आपको दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं।'

दीपिका पादुकोण ने अपने पिता के 65वें जन्‍मदिन पर भी एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है। जिसमें उन्‍होंने पिता को एक बार फिर से धन्‍यवाद करते हुए कहा है, 'आप मेरे सबसे अच्‍छे ऑफ-स्‍क्रीन हीरो हैं। मैं आपका धन्‍यवाद करना चाहती हूं क्‍योंकि आपसे मैने सीखा है कि सही मायने में चैंपियन वही है जो प्रोफेशनल अचीवमेंट्स के साथ-साथ अच्‍छा इंसान बनने की कोशिश भी करता है। '

 

 

 

View this post on Instagram

To the greatest off-screen hero I could have ever had! Thank You for showing us that being a true champion is not only about one’s professional achievements, but also about being a good human being! Happy 65th Birthday, Pappa ! We love you!❤️ #pappa #padukone

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onJun 9, 2020 at 10:30pm PDT

बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस के पिता होने के बाद भी प्रकाश पादुकोण लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं। मगर, अपनी दोनों बेटियों पर प्रकाश की हमेशा ही नजर रहती है। वह हमेशा ही उनके सपोर्ट में खड़े नजर आते हैं फिर चाहे वह केवल एक इमोशनल नोट के जरिए ही उनके साथ उपस्थि‍त हों। कुछ समय पहले प्रकाश पादुकोण ने  भी अपनी दोनों बेटियों के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा था। इस लेटर को दीपिका पादुकोण ने फिल्‍मफेयर अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान सभी को पढ़ कर भी सुनाया था। इस लेटर में प्रकाश ने लिखा था, 'मैं आप दोनों को बताना चाहता हूं कि लाइफ में हमेशा आप जो चाहते हैं वही आपको मिल जाए यह जरूर नहीं है। कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है मगर, खुद पर से विश्‍वास कभी मत खोना। बुरे समय में अच्‍छी चीजें तलाशना भी आपको आना चाहिए।' प्रकाश पादुकोण ने बेटी दीपिका के लिए भी इस नोट में दिल को छू लेने वाली बातें लिखी थीं। उन्‍होंने लिखा था, 'दीपिका तुम्‍हें लगता होगा कि तुम इतनी बड़ी स्‍टार हो मगर घर में हम तुम्‍हें स्‍टार जैसा क्‍यों नहीं ट्रीट करते हैं। क्‍योंकि तुम हमारे लिए स्‍टार नहीं हमारी बेटी हो।' (शरारती दीपिका को ऐसे सजा देते थे प्रकाश पादुकोण)

इसे जरूर पढ़ें: Celeb House: जानें कहां रहते हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

 

 

 

View this post on Instagram

Deepika at the 25th Anniversary of Prakash Padukone Badminton Academy at Padukone-Dravid Centre for Sports Excellence in Bangalore....😍☺️😘 📷 @justclikz_photography @deepikapadukone #DeepikPadukone ❤️ . . . . . Follow for more updates 👉@deepveer_myheartbeat #deepveer_myheartbeat 💫 . . . . . #Ranveersingh #Deepveer #ranveerbaba #baba #rs #deepu #dp #deepika #ranveerians #ranveerdeepika #deepikaranveer #ranbirkapoor #aliaabhatt #love #instalove #gainfollowers #kingofbollywood #kingofhearts #83thefilm #jayeshbhaijordaar #lovebirds #couplegoals #sperdlove #prakashpadukone #academy #25years #banglore #ujalapadukone

A post shared by RANVEER | DEEPIKA | FANPAGE (@deepveer_myheartbeat) onFeb 4, 2020 at 5:41am PST

ऑन स्‍क्रीन पिता की भूमिका निभाना चाहती हैं दीपिका पादुकोण 

बॉलीवुड में कई फेमस खिलाड़ियों की लाइफ पर बायोपिक बनाई गई हैं, इनमें से कई महिला खिलाड़ी भी हैं। जैसे बॉक्‍सर मैरी कॉम की लाइफ पर बनी बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्‍म में उनकी भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्‍म 'दंगल' में एक्‍ट्रेस फातिमा सना शेख ने पहलवान गीता फोगाट और सनाया मल्‍होत्रा ने पहलवान बबीता फोगाट की भूमिका निभाई थी।  परिणीति चोपड़ा भी भारत की स्‍टार बैडमिंटन प्‍लेयर साइना नेहवाल की अपकमिंग बायोपिक में उनकी भूमिका निभा रही हैं। ऐसे में जब एक लीडिंग मीडिया हाउस ने इंटरव्‍यू में दीपिका पादुकोण से पूछा कि वह बायोपिक में किसकी भूमिका निभाना चाहती हैं तो उन्‍होंने कहा, 'मैं अपने पिता की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाना चाहती हूं।' हालांकि दीपिका इस बात से अच्‍छी तरह से परिचित थीं कि वह किसी पुरुष की भूमिका ऑन स्‍क्रीन पर नहीं निभा सकती हैं। मगर दीपिका ने अपनी बात के साथ यह भी जोड़ा कि वह अपने पिता के जमाने के किसी भी स्‍पोर्ट पर्सन की बायोपिक में उनके किरदार निभाना चाहेंगी। (देखें दीपिका-रणवीर का रोमी और कपिल देव के लुक)

 

Deepika Padukone  Prakash Padukone  bond

पिता की उपलब्धि पर जब दीपिका की आंखों में आ गए थे खुशी के आंसू 

वर्ष 2018 में बेडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रकाश पादुकोण को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्‍मानित किया था। तब उस फंक्‍शन में दीपिका पादुकोण भी अपनी मां और बहन अनीषा के साथ मौजूद थीं। इस ईवेंट में अवॉर्ड तो दीपिका के पिता को मिलना था मगर, स्‍टार ऑफ ईवेंट दीपिका बन गईं। पिता को अवॉर्ड मिलने पर दीपिका अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाईं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उस वक्‍त दीपिका की रोते हुए तस्‍वीर काफी वायरल भी हुई थी। । जाहिर है हर बेटी के लिए उसके पिता सुपर हीरो होते हैं और पिता की उपलब्धि पर हर बेटी को गर्व होता है। दीपिका के लिए भी यह बहुत ही प्राउड मोमेंट था। 

 

दीपिका पादुकोण और उनके पिता प्रकाश पादुकोण के बीच की इस स्‍पेशल बॉन्डिंग के बारे में आपको जानकर कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा। एंटरटेनमेंट से जुड़ी बातों को जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।  

Image Credit: bollywoodangels8/Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।