herzindagi
Deepika padukone father scold her in childhood for her mischief

शरारत करने पर दीपिका पादुकोण को उनके फादर देते थे ऐसी सजा, जान कर आप भी हो जाएंगी हैरान

फादर्स डे भले ही बीत चुका हो मगर एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के हर वो दिन फादर्स डे है जब वो अपने पिता से मिलती हैं। एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्‍यू में दीपिका ने अपने पिता से जुड़ी कई बातों को शेयर किया। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-19, 10:36 IST

अपने बचपन की बाते तो सभी को याद आती हैं। हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इससे जुदा नहीं हैं। अपने बचपन और माता पिता से जुड़ी बातें उन्‍हें भी खूब याद आती हैं। कुछ ऐसी ही यादों का पिटारा बीते दिनों बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने खोला। दीपिका ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता प्रकाश पादुकोण के बारे में बहुत सारी बातें मीडिया से शेयर कीं। मगर उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि वह फादर्स डे साल में एक बार नहीं मनाती बल्कि उनका फादर्स डे हर वो दिन होता है जब वह अपने पिता से मिलती हैं। इसके साथ ही दीपिका ने मीडिया अपने बचपन की भी बहुत सारी बातें साझा की। 

Read More: विरुष्का को कॉपी करेंगे दीपिका-रणवीर, होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

कमरे में बंद कर देते थे पिता 

बेहद गंभीर और सूजबूझ के साथ सवालों का जवाब देने वाली दीपिका पादुकोण भी बचपन में काफी शैतान थीं। वह बताती हैं, ‘बचपन में बच्‍चे शैतानी करते हैं मगर मैं कुछ ज्‍यादा ही शैतान थी। मुझे किसी से डर भी नहीं लगता था। हां, जब मेरी शैतानियों हद पार कर जाती थीं तब मेरे पिता मुझे डराने के लिए घर में मौजूद एक गोदाम में बंद कर देते थे। मुझे उस गोदाम से आज भी डर लगता है। वहां पर बंद होने के बाद मेरी सारी शैतानी भाग जाती थी।’

Deepika padukone father scold her in childhood for her mischief

बेस्‍ट फ्रेंड हैं पापा 

कहते हैं पिता को बेटी से खास लगव होता है और वह कितनी भी बड़ी हो जाए मगर पिता के लिए बेटियां हमेशा छोटी बच्‍ची ही रहती हैं। दीपिका पादुकोण भी अपने पिता प्रकाशा के लिए आज भी उतनी ही छोटी हैं जितनी की बचपन में हुआ करती थीं। आज भी दीपिका अपने फादर के साथ वैसे ही शैतानियां करती हैं जैसे बचपन में करती थीं थीं। वही कहती हैं, ‘मैं पापा के लिए कभी बड़ी हुई ही नहीं। पापा आज भी मेरे साथ बच्‍चों जैसे ही बिहेव करते हैं। मेरी टांग खीचने का वह एक भी मौका नहीं छोड़ते। इतना ही नहीं आज भी ज्‍यादा शरारत करने पर पापा मुझे डांट देते हैं। इन सबके साथ ही पापा मेरे साथ दोस्‍तों जैसा भी बरताव करते हैं। वह मुझे अपनी ताकत और साहस जैसा महसूस करते हैं और मैं भी उनकी हर उम्‍मीद पर खरा उतरने की कोशिश करती हूं।’

Read More: शादी के बाद इस आलीशान घर में रहेंगे दीपिका और रणवीर

पापा से बिना पूछे कुछ नहीं करतीं दीपिका 

बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस होने के बावजूद दीपिका आज भी अपने फादर से बात किए बगैर कोई भी फैसला नहीं लेती हैं। वह बताती हैं, ‘पापा से बात करके और उनसे डिसकस करके मेरे अंदर कॉन्‍फीडेंस आ जाता है। वह मुझे कभी रोकते टोकते नहीं हैं। मेरे कैरियर के 10 साल में आपने कभी मेरे फादर को मेरे इर्द गिर्द नहीं देखा होगा। मगर मैं हमेशा कुछ भी काम करने से पहले उनसे एक बार पूछती जरूर हूं।’

Deepika padukone father scold her in childhood for her mischief

फादर के साथ समय बितना ही फादर्स डे है

दीपिका के माता‍पिता आज भी बेंगलुरु में रहते हैं और दीपिका को जब भी काम से फुर्सत मिलती है तो वह उनसे मिलने अपने घर जाती हैं। वह बताती हैं, ‘मेरे घर से एअरपोर्ट की दूरी 45 मिनट है मगर जब मुझे आना होता है तो पापा मुझे लेने आते हैं और छोड़ने भी आते हैं। इतना ही नहीं जब मैं घर जाती हूं तो पापा अपने सारे जरूरी काम छोड़ कर मेरे साथ वक्‍त गुजारते हैं। ’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।