कम बजट में ऐसे सजाएं अपनी छोटी सी बालकनी, दोस्त से लेकर रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

घर पर एक ऐसा कोना होना चाहिए जहां आप शाम के समय चाय के साथ सूकून का पल बीता सकें। ऐसे में क्यों ना आप अपनी छोटी सी बालकनी को खूबसूरत तरीके से सजाएं। 

 

balcony decor ideas

हम सभी के घर में एक छोटी बालकनी तो होती ही हैं। कई लोग अपने बालकनी को सही तरीके से मैनेज नहीं करते हैं। अगर आप अपने दोस्तों को घर पर बुलाते रहते हैं तो आप अपने बालकनी को सजाकर वहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ बैठकर शाम में चाय का आनंद उठा सकती हैं। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगने वाला है।

बालकनी को ग्रीन बनाएं

balcony gaardeing ideas

बालकनी को सजाने के लिए आर्टिफिशियल नहीं बल्कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप अपने बालकनी में पेड़- पौधे लगाती हैं तो यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के बालकनी को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो चारों और पेड़- पौधे लगाएं साथ ही हैगिंग प्लाट्स का भी इस्तेमाल करें।

पुराने टेबल को रखें

बालकनी सजाने के लिए नई चीजें खरीदने की जरूरत नहीं होती हैं। आपको घर में मौजूद पुरानी टेबल का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप पुरानी टेबल को बालकनी में रखती हैं तो यह आपके बालकनी के लुक को और भी खूबसूरत बना देगा। ऐसे में आपको पुराने टेबल को कलरफुल पेट की मदद से कलर करना है और उसे बालकनी में सजावट के लिए रखना है।

इसे भी पढ़ें :Balcony Garden: बालकनी में ऐसे उगाएं ये गुलाबी रंग का फूल, महक उठेगा पूरा घर

पुराने बोतल से करें सजावट

अगर आपके घर में ट्रांसपेरेंट बोतल मौजूद हैं तो आपको उसकी मदद से अपनी बालकनी की सजावट करनी चाहिए। अगर आप बालकनी की सजावट करने के लिए फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल करती हैं तो यह देखने में खूबसूरत लगेगा। आपको कांच के बोतल में लाइट्स डालना है और उसे बालनकी में हैंग कर देना है। शाम के समय जब आप इस लाइट्स को आन करेंगी तो आपको बालकनी भी मोती की तरह चमकने लगेगा। घर आएं आपके मेहमान भी आपकी तारीफ करेंगे।

इसे भी पढ़ें-बालकनी में प्लांट्स रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP