दिन पर दिन गर्मी अपनी चरमसीमा पार करती जा रही है। पारा 45°C तक पहुंचने को है। कई शहरों में रेड अलर्ट घोषित किया जा चुका है। ऐसे में आज भी देश के आधे से ज्यादा परिवारों में आग उगलती गरमी में कूलर मसीहा बना हुआ है। मगर कूलर भी एक हद तक ही गर्मी को शांत करने में सक्षम है। ऐसे में कूलर से ज्यादा ठंडी हवा पाने के लिए आप सभी अब तक बहुत सारे उपाय पढ़ चुके होंगे और अपना भी चुके होंगे। मगर आज हम आपको जो हैक बताने जा रहे हैं, उससे वाकई आपके कूलर से इतनी ज्यादा ठंडी हवा आएगी, जितनी अब तक नहीं आई होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हम जो उपाय बताएंगे उसके लिए सामग्री इकट्ठा करने में न तो आपके ज्यादा पैसे लगेंगे न समय बरबाद होगा। बस 7 आसान स्टेप्स में आप कूलर से ही एसी जैसी ठंडी हवा पा सकते हैं। तो चलिए इस उपाय की आसान विधि पढि़ए और गरमी से राहत पाने के लिए तैयार हो जाइए।
इसे जरूर पढ़ें- चिपचिपी गर्मी में भी बर्फ जैसी हवा देगा कूलर, बस पानी भरने से पहले और बाद में करें ये 2 काम
बल्टी में एल्यूमीनियम शीट लगाने से बर्फ धीरे-धीरे पिघलती है। इसके पीछे विज्ञान है। दरअसल, एल्यूमीनियम शीट हीट को शिफ्ट करता है। ऐसे में एल्यूमीनियम शीट को लगाने से बल्टी के अंदर गर्माहट नहीं जा पाती है या यूं कहें कि बहुत देर में जाती है। ऐसे में बर्फ काफी देर तक ठोस बनी रहती हैं।
नमक को यदि आप ठोस बर्फ पर डाल दें तो वह बहुत देर तक नहीं पिघलती। दरअसल, नमक तापमान को कम कर देता है। आपने कई बार देखा होगा। हम जब फालूदा कुल्फी पैक करवाते हैं, तो एक प्लैस्टिक के थैलें में दुकानदार बहुत सारी बर्फ के छोटे टुकड़े डालता है और फिर ऊपर से उसमें नमक छिड़कता है। फिर उसमें कुल्फी रखता है। ऐसा करने से कुल्फी बहुत देर तक वैसी ही रहती है, जैसे अभी-अभी फ्रीजर से निकाली गई हो। ठीक उसी प्रकार कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए आप जब ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करते हैं, तो बर्फ को ज्यादा देर तक पिघलने से रोकने के लिए आप यह काम कर सकते हैं।
नोट- हमने लेख में जो नुस्खा आपको बताया है, उसे आजमाकर देखें। जरूरी नहीं है कि रातभर आपको इस नुस्खे से लाभ होगा, मगर आप काफी देर तक कूलर से ठंडी हवा पा सकती हैं। इतना ही नहीं, कूलर की टंकी में पानी नहीं डालने पर आप गर्मियों में होने वाली मच्छरों की पैदावार से भी खुद को बचा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-गर्मी में कूलर पर पड़ती है सीधी धूप? घर में रखी ये चीजें करेंगी बचाव, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।