herzindagi
Outdoor cooler sun protection tips

गर्मी में कूलर पर पड़ती है सीधी धूप? घर में रखी ये चीजें करेंगी बचाव, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Cooler Cooling Tips: कूलर को गर्मी की तेज धूप और सूर्य की किरणों से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कवर, गीला तिरपाल, ग्रीन नेट या पुराने बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-17, 10:09 IST

How to Protect Cooler From Sunlight: गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग अपने घर में कूलर लगाना शुरू कर देते हैं। साथ ही इसकी अहमियत हर घर में बढ़ जाती है। तपती दोपहर में जब सूरज आग उगलता है। उस दौरान कूलर के सामने बैठते ही गर्मी से जो राहत मिलता है मानो जान में जान आ गई हो। लेकिन कई बार खिड़की के पास लगे कूलर से ठंडे की जगह गर्म हवा आने लगती हैं, जिसके कारण इसके सामने बैठना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में क्या आपने गौर किया कि कूलर की कूलिंग पावर कई बार धूप लगने से कम हो जाती है। जी हां, धूप लगने से।

अगर कूलर पर सीधी धूप पड़ रही हो तो उसका ठंडा हवा देने का असर कम हो जाता है और कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे गर्म हवा ही फेंक रहा हो। असल में, सीधे धूप के संपर्क में आने के कारण कूलर का पानी और पंखे गर्म हो जाते हैं, जिससे वह पूरे कमरे में गर्म हवा फेंकने लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। अगर आपका कूलर भी गर्म हवा दे रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कूलर पर आने वाली धूप से कैसे पाएं छुटकारा?

कूलर को धूप से बचाने के लिए घर में मौजूद पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मोटा पर्दा, जूट मैट, कारपेट, एलुमिनियम फॉयल या ग्रीन नेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये चीजें न सिर्फ सीधी धूप से बचाती हैं बल्कि कूलर की कूलिंग पावर को भी दोगुना कर देती हैं। चलिए जानते हैं लगाने का तरीका

कूलर को सही जगह पर रखें

How to keep cooler cool in hot weather

अगर आपके कूलर पर सूरज की सीधी किरणें पड़ रही है, तो कूलर को दूसरी जगह शिफ्ट करें। कोशिश करें कि कूलर को किसी दीवार या छायादार वाली जगह पर रखें, जहां पर धूप बहुत ही कम आती है। ऐसा करने के कूलर की बॉडी, मशीन और पानी गर्म नहीं होगा और ठंडी हवा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- कूलर भी देगा AC जैसी हवा...मोटर में लगा दें 50 रुपये वाली यह 1 चीज, सोशल मीडिया पर वायरल है ट्रिक

ग्रीन नेट या शेड का इस्तेमाल करें

अगर कूलर को शिफ्ट करना मुश्किल है या फिर आपके घर में ऐसी जगह नहीं है, जहां आप इसे शिफ्ट कर सकती हैं, तो इसके लिए उसके ऊपर और आसपास ग्रीन नेट या सनशेड लगाएं। यह शेड धूप की सीधी किरणों सीधी को फिल्टर कर देती है और कूलर को ठंडा बनाए रखती है। इसके लिए कूलर के चारों तरफ लकड़ी या लोहे का फ्रेम बनाकर नेट को बांधें। ऊपर से नेट ढक दें ताकि छत से पड़ती धूप भी अंदर न जाए।

मोटे पर्दे या तिरपाल से कवर करें

Best way to shield cooler from sun

कूलर के चारों ओर मोटे कॉटन या रिफ्लेक्टिव पर्दे टांग सकते हैं। यह धूप को रोकते हैं और हवा के फ्लो में भी रुकावट नहीं डालते। जब आप कूलर के चारों तरफ मोटा कपड़ा या तिरपाल लगाते हैं तो वह सूरज की सीधी किरणों को ब्लॉक कर देता है। इससे कूलर का बाहरी हिस्सा गर्म नहीं होता और अंदर का पानी भी लंबे समय तक ठंडा बना रहता है।

जूट या बोरी की चादर का करें इस्तेमाल

कूलर को धूप से बचाने के लिए जूट की बोरी या चादरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। धूप को रोकने के साथ-साथ ठंडी भी रहती हैं। कूलर के चारों ओर और ऊपर इसे फैलाकर धूप से बचाव कर सकते हैं। बोरी या जूट की मोटी चादर को गीला कर के भी लगाया जा सकता है, इससे हवा और ज्यादा ठंडी महसूस होती है।

एलुमिनियम फॉयल या रिफ्लेक्टिव शीट

cooler cooling tips

धूप को सीधा रिफ्लेक्ट करने के लिए कूलर के ऊपर और किनारों पर एलुमिनियम फॉयल या सिल्वर रिफ्लेक्टिव शीट लगा सकते हैं। फॉयल को कार्टन या बोर्ड पर चिपकाकर कूलर के ऊपर और दोनों साइड फिट करें। यह सीधी धूप को वापस मोड़ देगा और कूलर जल्दी गर्म नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें- Cooler की खिड़कियों पर जम गई है धूल की गहरी परत? घर में मौजूद 2 रुपये वाली इस 1 चीज से मिनटों में करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या सीधी धूप में कूलर की कूलिंग पर असर पड़ता है?
हां, अगर कूलर पर सीधी धूप पड़ती है तो उसका पानी जल्दी गर्म हो जाता है, जिससे कूलिंग क्षमता काफी कम हो जाती है।
कूलर को धूप से बचाने के लिए कौन-सी चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं?
 कूलर के ऊपर रिफ्लेक्टिव कवर, गीला तिरपाल, ग्रीन नेट या पुराना बेडशीट इस्तेमाल कर कूलर को धूप से बचा कर रख सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।