Reuse Idea: घर की सजावट से लेकर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर सामान को हम सभी बाजार से खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हम सभी घर में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर सामान को वेस्ट मटेरियल से रिक्रिएट कर सकते हैं। अधिक मात्रा में राशन खरीदने पर दुकानदार सामान को पैक करने के लिए प्लास्टिक बोरी या फिर जूट की बोरी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हम सभी इन्हें घर लाने के बाद बेकार समझ कर फेंक देते हैं। ढेर सारी बोरी इकट्ठा होने पर हम सभी इन्हें बेच या फिर किसी को देते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आप जूट बोरी का इस्तेमाल कर कई सामान बना सकती हैं।
ऑर्गेनाइजर बनाने में करें इस्तेमाल
जूट की बोरी मजबूत होती है। ऐसे में आप इसे ऑर्गेनाइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बोरी को साफ कर लें। इसके बाद बोरी को बाहर की तरफ मोड़ते हुए छोटा कर लें। अगर आप चाहें तो इसे बड़ा भी रख सकती हैं। इसके बाद ऑर्गेनाइजर को फिट रखने के लिए आप इसमें कार्डबोर्ड (सिल्क की पुरानी साड़ी को करें Reuse) का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कार्ड बोर्ड के बॉक्स को लेकर उसे कट करके बोरी के अंदर लगा दें। इससे सामान को रखने और निकालने में परेशानी नहीं होगी।
जूट बोरी से बनाएं बैग
जूट बोरी की मदद से आप बिना खर्च घर पर ही बैग बना सकती हैं। इसके लिए बोरी को अपने बैग के माप के हिसाब से काटकर अलग कर लें। अब काटे गए हिस्से को सिलाई मशीन की मदद से सिल लें। बैग को आप अपने हिसाब से डेकोरेट भी कर सकती हैं। (पुरानी बनारसी साड़ी का रीयूज)
बोरी से बनाएं गिफ्ट बैग
त्योहारों, पार्टी, शादियों में उपहार देने के लिए अधिकतर लोग बाजार में बिकने वाले डिजाइनर गिफ्ट बैग खरीदते हैं। आपको बता दें कि आप इन बैग्स को घर पर जूट की बोरी की मदद से डिजाइन कर सकती हैं। इसके लिए जूट की हल्की वाली बोरी को गिफ्ट बैग के साइज के हिसाब से काटकर उसे साफ लें। इसके बाद ग्लू या मशीन की मदद से उल्टा करके सिल लें। अब ऊपर वाले हिस्से को सुई-धागे की मदद से सिल लें। इसके बाद पिन की मदद से बैग को बांधने के लिए डोरी लगाएं।
इसे भी पढ़ें-पुराना पेटीकोट इस तरह करें इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी फेंकने की जरूरत
बोरी से बनाएं पायदान
पायदान बनाने के लिए बोरी को गोल या फिर चौकोर आकार में काट लें। काटने के बाद बोरी के किनारों को फिक्स रखने के लिए कपड़ा या फिर लैस की मदद से लॉक कर दें। ऐसा करने से बोरी की बुनाई बाहर नहीं निकलेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit-freepik, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों