किसी रिलेशनशिप का आधार पार्टनर का साथ होता है, लेकिन रिलेशनशिप शुरू होते ही आपको सिर्फ एक इंसान नहीं, बल्कि पूरा का पूरा परिवार मिलता है। एक नई फैमिली में जाने की खुशी अलग ही होती है। पर कई बार यह खुशी किसी ना किसी तरह के दुख के साथ आती है। शादी का पहला साल कई बार नए जोड़े के लिए काफी चैलेंजिंग होता है। इसमें कई तरह के एडजस्टमेंट होते हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में भूचाल ला देते हैं।
हरजिंदगी ने ऐसी ही पांच महिलाओं से बात की जिन्हें शादी के पहले साल में ही अपने ससुराल और पार्टनर के बारे में कुछ बातें पता चलीं। उन्होंने अपनी फीलिंग्स को कन्फेस भी किया। मैं आपको बता दूं कि इस स्टोरी में बताई गई कहानियां सच्ची हैं, लेकिन महिलाओं ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर ही इन्हें हमसे साझा किया है। यही कारण है कि नाम बदल दिए गए हैं।
1. "वर्कहोलिक पति से परेशान हो गई हूं..."
पुणे से अरुणा का कहना है, "शादी के तुरंत बाद हमें हनीमून की प्लानिंग करनी चाहिए थी, लेकिन पति को काम से फुर्सत नहीं मिली। अगर हम कहीं बाहर जाते हैं, तो भी पति अपने फोन में ईमेल देखते रहते हैं। मैं जानती हूं कि उनके लिए काम जरूरी है, लेकिन मेरी भी कोई अहमियत तो होनी चाहिए। शादी के बाद से ही मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं उनके लिए हमेशा दूसरे स्थान पर रहूंगी। एक किस्सा बताती हूं, मेरे जन्मदिन के दिन हमें डिनर पर जाना था। पति उस दिन किसी तरह हाफ डे के लिए मान गए पर उनका हाफ डे 7 बजे शाम को खत्म हुआ।" (ऑफिस के काम को आसान बनाने के कुछ टिप्स)
"घर आकर उन्होंने मुझे चलने को कहा। अपने जन्मदिन पर थोड़े ध्यान की उम्मीद तो मैं करती हूं। पर हर वक्त पति के पास ऑफिस के कॉल्स आ रहे थे। मैं डिनर टेबल पर बैठी हुई थी और उन्हें अपने दोनों फोन्स से फुर्सत नहीं थी। एक में ईमेल चेक हो रहे थे और दूसरे में गूगल मीट चल रही थी। मैं भी वर्किंग हूं, अपने काम की इज्जत करती हूं, लेकिन अपने पार्टनर का भी ध्यान रखती हूं। हमेशा ऐसा क्यों समझ लिया जाता है कि उनका काम ही महत्वपूर्ण है और मेरा नहीं? पुणे में मैं सिर्फ उनके लिए आई हूं, अकेली हूं, लेकिन उन्हें परवाह नहीं।"
इसे जरूर पढ़ें- 5 दुल्हनों ने शेयर किए शादी वाले दिन से जुड़े कुछ Secret Confession
2. "झाड़-फूंक में यकीन करते हैं ससुराल वाले"
भोपाल की सोनल शादी के बाद दिल्ली आ गई हैं। उनकी शादी 2022 नवंबर में हुई है। उन्हें अब ससुराल का माहौल बहुत अजीब लगने लगा है। सोनल कहती हैं, "शादी के कुछ ही दिनों में मुझे पता चल गया था कि परिवार का माहौल कैसा है। यहां बीमार होने पर नजर उतारी जाती है, यहां तक तो ठीक है, लेकिन किसी बाबा की भभूति भी चटाई जाती है। मैं उनकी मान्यताओं की कद्र करती हूं, लेकिन कई बार अझेल होने लगता है।"
"मेरी सास ने मेरे और पति के बिस्तर के नीचे कुछ पोटली रख दी है। इसमें सिक्का, लौंग, कुछ कागज आदि बंधा हुआ है। पूछने पर कहा कि यह खुशहाल जिंदगी के लिए टोटका है। उस दिन से मुझे उस बेड को यूज करने में भी अजीब लग रहा है। समझ नहीं आता कि क्या वाकई मेरी पूरी जिंदगी ऐसे ही डर में बिताऊंगी?"
3. "स्लीवलेस पहनने पर है आपत्ति..."
फरीदाबाद की प्राची की शादी तीन महीने पहले ही हुई है। उन्हें अपने नए घर में एडजस्टमेंट में काफी दिक्कत महसूस हो रही है। "मेरी सास कहती है कि ऑफिस भले ही जीन्स पहनकर चली जाओ, लेकिन घर पर सूट या साड़ी ही पहननी है। स्लीवलेस से भी दिक्कत है। उनका कहना है कि हमारे घर में यह नहीं चलता। शादी के पहले ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। मुझे लगा था कि थोड़ा बहुत एडजस्टमेंट करना मुमकिन है, लेकिन मैं कभी यह नहीं चाहूंगी कि इस तरह की चीजों को देखा जाए।"
"घर के अंदर नाइट सूट पहनना भी अलाउड नहीं है। मैं शादी से पहले मॉर्डन कपड़े पहनना पसंद करती थी। पर अब तो घर में कंफर्टेबल कपड़े भी नहीं पहन सकते। हमेशा बंधा हुआ सा लगता है। हमेशा लगता है कि मैं इस घर में अजनबी ही हूं। हालांकि, उनके घर की लड़कियों के लिए ऐसी कोई बंदिश नहीं है। पर बहुओं के लिए इतना शासन क्यों यह समझ से परे है।"
4. "देवर अजीब कमेंट करता है, मुझे अच्छा नहीं लगता"
रीवा की बीना कहती हैं, "हमारे ससुराल में हंसी-मजाक का कुछ ज्यादा ही ट्रेंड है। मेरी शादी शहडोल से हुई थी और मुझे शादी के बाद पूरे परिवार के साथ रीवा में ही रहना था। घर में मेरे पति सबसे बड़े हैं और उनके अलावा एक ननद और दो देवर और हैं। मेरे सबसे छोटे देवर को अजीब बातों पर मजाक करने की आदत है। शादी के बाद नई दुल्हन का लाल साड़ी पहनना अच्छा माना जाता है, तो मैंने भी पहनी। मेरे देवर ने कहा 'भाभी ध्यान से सांड पीछे पड़ जाएगा, वैसे लग कयामत रही हैं।' मुझे बहुत अजीब लगा, लेकिन ससुराल वालों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया।"
"मुझे आए दिन इस तरह के कमेंट सुनने मिलते हैं। देवर के आते ही मुझे अपने कमरे में छुप जाने का मन करता है। यहां किसी से इस बारे में शेयर नहीं कर सकती हूं। पति से कहने से भी डर लगता है। मेरे खाने-पीने से लेकर हेयर स्टाइल तक हर बात पर वो कमेंट करते हैं। धीरे-धीरे मेरे लिए यह झेलना मुश्किल हो रहा है।"
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों शादीशुदा पुरुषों को अच्छी लगती हैं दूसरों की बीवियां?
5. "पति को है कोई मेंटल इलनेस"
कानपुर की रोशनी कहती हैं कि उनकी शादी के बाद से ही उन्हें अपने पति की हरकतें अजीब लगने लगी थीं। पति को हमेशा अपनी बात रखते-रखते चुप हो जाते हैं। "मेरी शादी बहुत जल्दबाजी में हुई। घर वालों को ऐसा लगा कि इतना अच्छा रिश्ता दोबारा नहीं मिलेगा। मेरे पति जर्मनी में रहते हैं और अब वो मुझे भी ले जाने वाले हैं। ससुराल वालों ने कहा कि लड़का छुट्टी पर आया है तभी शादी कर दीजिए और मेरी शादी हो गई। शादी के बाद पति का व्यवहार कभी-कभी एकदम बदल जाता है। वो इतने वायलेंट हो जाते हैं जैसे अपना आपा खो देंगे।"
"मैंने अपनी सास से इस बारे में कहा, तो उनका कोई खास रिएक्शन नहीं था। शादी के तुरंत बाद पति जर्मनी चले गए और इसके कारण मेरी बात फोन या वीडियो कॉल पर ही होती है। अब वो फोन पर इतना वायलेंट हो जाते हैं, तो मुझे डर है कहीं वो जर्मनी जाने के बाद मेरे साथ कुछ गलत ना करें। ऐसा लगता है जैसे उन्हें कोई मानसिक रोग है। कुछ दिन बहुत अच्छे होते हैं और कुछ दिन बहुत खराब। किसी के इतने मूड स्विंग्स कैसे हो सकते हैं?"
इन महिलाओं की समस्याएं अलग भले ही हैं, लेकिन काफी बड़ी हैं। किसी भी महिला के लिए इस तरह की समस्याओं के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना मुश्किल हो जाता है। आपका इस मामले में क्या ख्याल है? अपने सुझाव हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों