Night Suit के इन डिजाइन को पहनकर आपको आ जाएगा मजा

Night Suit पहनने में अच्छे भी लगते हैं और आरामदायक भी होते हैं। चलिए आपको कुछ शानदार नाइट सूट के डिजाइन्स दिखाते हैं। 

 
night suit designs for ladies

रात को सोते वक्त सही कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ऐसा ना करने की वजह से हमें पूरी रात अच्छे से नींद नहीं आती है। साथ ही कुछ कपड़ों को रात को पहनकर सोने से उनकी क्वालिटी भी खराब हो जाती है।

ऐसा में अच्छा यही है कि आप अपनी मर्जी से कुछ भी ना पहनकर रात के लिए नाइट सूट खरीद लें। नाइट सूट दिखने में भी अच्छे लगते हैं और आरामदायक भी होतेहैं। इस आर्टिकल में हम आपको नाइट सूट के कुछऑप्शन के बारे में ही बताने वाले हैं।

बहुत आरामदायक होते हैं ऐसे नाइट सूट

pajama top

प्लेन टॉप और प्रिंटेड पजामा रात को पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस तरह के नाइट सूट की क्वालिटी काफी अच्छी और सॉफ्ट होती है। रात के साथ-साथघर में पहनने के लिए आप ऐसे नाइट सूट का चुनाव कर सकते हैं। 300 से 500 रुपये के बीच में आपको इस तरह का नाइट सूट आराम से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःबॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन नाइट सूट को आप भी कर सकती हैं ट्राई, अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश

ये सूट भी है अच्छा ऑप्शन

silk night suit

आजकल पूरे एक कलर का नाइट सूट काफी ट्रेंड में है। सिल्क फैब्रिक से बने नाइट सूट देखने में बहुत आकर्षक लगते हैं। ट्रेवल के वक्त पहनने के लिए भी ऐसे नाइटसूट अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

प्रिंटेड नाइट सूट

printed night suit designs

तस्वीर में नजर आ रहा नाइट सूट पहना हुआ काफी अच्छा लगता है। खासतौर पर शादी शुदा महिलाओं के लिए इस तरह के नाइट सूट परफेक्ट रहते हैं।

सर्दियों के लिए नाइट सूट

winter night suit

जल्द ही सर्दियों की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में पतले कपड़े या कॉटन के नाइट सूट पहनने से ठंड नहीं रुक पाती है। आप सर्दियों के लिए वुलन नाइट सूट खरीदसकती हैं। इस तरह के नाइट सूट काफी क्यूट लगते हैं। ऐसे नाइट सूट का बना बनाया सेट भी मिल जाएगा या आप दोनों को अलग-अलग खरीद कर मैट भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःWoolen Kurtis: 500 रुपये में खरीदें ये सभी वुलेन कुर्तियां, दिखेंगी खूबसूरत और ट्रेडिशनल

तो ये थे कुछ शानदार नाइट सूट के ऑप्शन जिन्हें आप रात को पहनकर आराम से सो सकती हैं। अगर आप ऐसे ही किसी और वेयर, स्टाइल और ब्यूटी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करना ना भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Flipkart, Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP