नाइट सूट लड़कियों और महिलाओं के लिए सबसे आरामदायक ड्रेस होती है। इसलिए ज्यादातर लड़कियां ढीला-ढाला नाइट सूट पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि दिनभर की थकान के बाद उन्हें अच्छी नींद चाहिए होती हैं। ऐसे में नाइट सूट ऐसा होना चाहिए जिसे पहनने के बाद उन्हें अच्छी नींद आ जाए। इन दिनों अलग-अलग तरह के नाइट सूट फैशन ट्रेंड में बने हुए हैं। लेकिन आरामदायक के साथ अगर आप स्टाइलिश नाइट सूट पहनना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ढीला-ढाला पजामा सेट पहनकर आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगी। यही वजह है कि शर्ट और पजामा सेट हमेशा फैशन में रहता है। इसके अलावा यह सबसे अधिक पहना जाने वाला नाइट सूट है। यह नाइट सूट इतना पॉपुलर है कि मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। जहां आप अपनी पसंद के अनुसार कलर और फेब्रिक चुन सकती हैं, वहीं आप चाहें तो इस शर्ट को किसी और आउटफिट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप शर्ट या फिर पजामा नहीं पहनना चाहती हैं तो टॉप और स्वेटपैंट्स ट्राई कर सकती हैं। नाइट सूट में इन दिनों क्रॉप टॉप काफी पॉपुलर है। कई लड़कियां हैं जो ओवर साइज कपड़े पहनने के बजाय स्टाइल में सोना पसंद करती हैं। ऐसे में क्रॉप टॉप और स्वेटपैंट्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। स्वेटपैंट अन्य लाउंजवियर की तरह आरामदायक होते हैं। आप चाहें तो इस नाइट सूट को कहीं बाहर जाने के लिए भी कैरी कर सकती हैं।
हर मौसम में लड़कियां टॉप और शॉर्ट्स पहनना पसंद करती हैं। टॉप और शॉर्ट्स एक ऐसा नाइट सूट है जो लड़कियों के बीच काफी कॉमन है। कुछ लड़कियाँ इसे सेम कलर मैचिंग के साथ पहनना पसंद करती हैं, और कुछ लड़कियां इसे कोई भी दो कलर में मैच कर के पहनती हैं। जैसे श्रद्धा कपूर ने पहना है। इतना ही नहीं यह आरामदायक होने के साथ-साथ स्पोर्टी लुक भी देता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में नाइट सूट के तौर पर कई लड़कियां स्वेटशर्ट कैरी करना पसंद करती हैं। स्वेटशर्ट और जैमी सेट नाइट सूट के अलावा बाहर घुमने जाने के लिए भी कैरी किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है जब सोने से पहले लड़कियां बाहर टहलना पसंद करती हैं। ऐसे में आपकी च्वाइस के मुताबिक यह परफेक्ट नाइट सूट है।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर मौनी रॉय दे रहीं फेस्टिव ड्रेसिंग टिप्स, ट्राई कर सकती हैं एक्ट्रेस जैसी शरारा ड्रेसेस
महिलाएं अक्सर नाइटी में खुद को रिलैक्स महसूस करती हैं। अगर आप कुछ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो लॉन्ग फिट नाइटी ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग नाइटी ड्रेस में कई ऐसी वैरायटी है जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। कॉटन या फिर साटन फैब्रिक में लॉन्ग नाइट ड्रेस आसानी से मिल जाएंगी। खास बात यह है कि इसे आप बाहर जाने के लिए भी कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।