बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइलिश कपड़ों को तो हर कोई कॉपी करना चाहता है लेकिन आप इन हीरोइन्स के नाइट सूट की कीमत एक बार जान लेंगी तो फिर आप इसे और दिलचस्पी के साथ देखेंगी। इंडियन फैशन डिज़ाइनर हों या फिर इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर इनके ब्रांड की कीमत ही इनके कपड़ों की कीमत होती है। कंगना रनौत से लेकर दीपिका पादुकोण आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड की हर स्टाइल आइकॉन ना सिर्फ अपने ग्लैमरस गाउन खरीदते समय क्लास और स्टेटस का ख्याल रखती हैं बल्कि ये नाइट सूट भी बेशकीमती पहनती हैं।
कंगना रनौत नाइट सूट
बॉलीवुड की फैशन क्वीन कंगना रनौत तो जो पहनती हैं वो ट्रेंड बन जाता है। एक इवेंट पर जब कंगना रनौत ये नाइट सूट पहनकर पहुंची तो लोग हैरान रह गए। लेकिन कंगना ने रात को सोने से पहले पहने जाने वाले नाइट सूट को इवेंट पर क्यों पहना अगर आप ये जान लेंगी तो शायद आप इससे भी ज्यादा हैरान हो जाएंगी। दरअलल ये नाइट सूट कोई आम नाइट सूट नहीं है। Stella Mccartney ब्रांड के नाइट सूट के साथ कंगना ने जो गोल्डन शूज़ पहने हैं वो भी सेम ब्रांड के हैं। डैंडी कार्टून प्रिंट का ये नाइट सूट ऑनलाइन मिल रहा था। इसकी शर्ट की कीमत की बात करें तो ये इंडियन करंसी के मुताबिक 46,702 रुपये हैं और पजामे की कीमत 51,500 रुपये है। यानि टोटल इसकी कीमत की बात करें तो ये पूरा नाइट सूट ऑलमोस्ट 1 लाख रुपये का है।
आलिया भट्ट नाइट सूट
बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी असल में स्टाइलिश उसे मानती हैं जो कम्फर्टेबल होता है। एयरपोर्ट लुक की बात करें तो आलिया भट्ट को नाइट सूट में रहना पसंद है लेकिन स्टार होने के साथ-साथ क्लास भी आ जाता है। यही वजह है कि जब आलिया इस नाइट सूट में नज़र आयी तो फैशन पुलिस ने इसके ब्रांड और कीमत के बारे में जाना। आलिया भट्ट का ये नाइट सूटgucci ब्रांड का है और इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।
इसे जरुर पढ़ें-बैग लवर हैं आलिया भट्ट, इस तरह के बैग्स हैं उनकी पसंद
दीपिका पादुकोण नाइट सूट
दीपिका पादुकोण इन नाइट सूट में कई बार स्पोट की जा चुकी है। इसकी कीमत लाखों रुपये में हैं और आप ये सुनकर शायद हैरान हो जाएंगे कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह से शादी करने से पहले जब एक डिनर डेट पर मुम्बई के सबसे पॉश नाइट क्लब में गयी थी तो उन्होंने नाइट सूट ही पनहा था जबकि रणवीर सिंह वेल ड्रेस्ड थे और उन्होंने स्काई ब्लू कलर का सूट और व्हाइट शर्ट पहन रखी थी।
दीपिका पादुकोण के पास एक-दो नही बल्कि कई सारे बड़े ब्रांड्स के नाइट सूट हैं जिन्हें वो तब पहनना पसंद करती हैं जब वो शूट नहीं कर रही होती। खासकर अगर दीपिका पादुकोण के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वो ज्यादातर नाइट सूट में ही नज़र आती है। लेकिन स्टाइल डीवा नाइट सूट पहनें या फिर ग्लैमरस गाउन वो हमेशा ही हॉट और ब्यूटीफुल दिखती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों