5 दुल्हनों ने शेयर किए शादी वाले दिन से जुड़े कुछ Secret Confession

शादी की बात जब भी आती है तो हर लड़की के मन में कई सवाल होते हैं, लेकिन शादी वाला दिन आते-आते इनके जवाब मिल ही जाते हैं। पर अगर शादी वाले दिन ही दुल्हन को दूल्हे पर डाउट हो जाए तो?

Secret confessions of brides

शादी करना किसी की जिंदगी में कितना अहम हो सकता है? आपकी पूरी जिंदगी सिर्फ एक दिन में बदल जाती है और शादी के बाद पार्टनर का साथ कई बार अटपटा भी लगता है। ये बिल्कुल सामान्य है और मन में तरह-तरह की भावनाएं आना लॉजिकल भी है। आप किसी इंसान के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का वादा कर रही हैं तो यकीनन खुशी के साथ-साथ आपको डर भी लग सकता है। शादी फिक्स होने से लेकर शादी तक का सफर काफी स्ट्रेसफुल भी हो सकता है और इसलिए कई बार लड़कियों को अपनी ही शादी को लेकर डाउट होने लगता है।

हमने ऐसी 5 दुल्हनों से बात की जिनकी शादी हाल ही में हुई है। उन्होंने अपनी शादी को लेकर अलग-अलग तरह के कन्फेशन शेयर किए जो बिल्कुल किसी फिल्मी सीन की तरह लगते हैं। तो चलिए जानते हैं कि शादी वाले दिन दुल्हनों के मन में कैसी-कैसी बातें चल रही थीं।

1. अपनी ही शादी से भागने का मन कर रहा था....

ब्राइड - निकिता

जगह- पुणे

हाल ही में निकिता की शादी पुणे शहर में हुई है और शादी का स्ट्रेस और प्रेशर निकिता के लिए काफी ज्यादा हो गया था। निकिता ने अपनी शादी का विवरण कुछ ऐसे किया....

'मेरी अरेंज मैरिज थी और शादी से पहले हम मिले सिर्फ दो ही बार थे। हालांकि, फोन पर रोज बात होती थी, लेकिन फिर भी मिलने पर पर्सनैलिटी ज्यादा बेहतर समझ आती है। शादी की तैयारियों का स्ट्रेस और घर वालों की बातों के बीच मैं बहुत असहज महसूस कर रही थी। शादी वाले दिन मैंने जब अपने पति को देखा तो ऐसा लगा जैसे मंडप से भाग जाऊं। मुझे उस वक्त बहुत रोना आ रहा था। शादी करने का मन ही नहीं कर रहा था। मेरे पति बहुत अच्छे हैं और मेरी छोटी-बड़ी ख्वाहिशों का ख्याल भी रखते हैं, लेकिन उस वक्त अपनी ही शादी से भागने का मन कर रहा था।'

confessions of brides

इसे जरूर पढ़ें- महिला हो या पुरुष हमेशा इन बातों को छिपाकर रखें

2. पति को लेकर शादी वाले दिन तक श्योर नहीं थी...

ब्राइड - पूनम

जगह- कानपुर

कानपुर में पूनम की शादी सर्दियों के समय हुई है और पूनम अपने पति के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में थीं फिर भी शादी वाले दिन उन्हें ऐसे ख्याल आ रहे थे।

'लव मैरिज करना काफी एक्साइटिंग लगता है, लेकिन शादी की प्लानिंग बहुत ही ज्यादा परेशान कर सकती है। पहले घर वालों को मनाना फिर दोनों के घर वालों के हिसाब से शादी की प्लानिंग करना हमारे बीच काफी दूरियां ले आया। इस बीच हमारे कई झगड़े हुए। शादी वाला दिन आने से कुछ समय पहले भी किसी बात को लेकर अनबन हो गई। मन में ऐसे ख्याल आने लगे जैसे शादी अगर हो गई तो कहीं पूरी जिंदगी लड़ते हुए ही ना निकल जाए। शादी वाले दिन तक भी मैं श्योर नहीं थी कि मुझे शादी करनी चाहिए या ब्रेकअप कर लेना चाहिए। पर ये सब कुछ समय के साथ ठीक हो गया। वो स्ट्रेस का दौर था जो खत्म हो गया और अब मुझे अपने फैसले पर पूरा यकीन है।'

3. सास का व्यवहार अच्छा नहीं लग रहा था

ब्राइड- काव्या

जगह- गोरखपुर

काव्या की शादी किसी रिश्तेदार के जरिए तय हुई थी और शादी गोरखपुर से होनी थी। शादी के दौरान सास का व्यवहार काव्या को हर्ट कर गया।

'मैंने शादी से पहले पति के साथ कलर-कोऑर्डिनेट करने की बात की थी। वो भी मान गए थे और मैं भी बहुत खुश थी। शादी के दौरान बहुत सारी तस्वीरें खींचना, इंस्टाग्राम रील्स बनाना और ना जाने क्या-क्या हमने तय कर रखा था। मेरे पति को मेरा ये बचपना भी बहुत पसंद है और इसलिए वो भी तैयार थे। जयमाल के बाद फेरों में थोड़ा समय था और मैं अपने लहंगे में बहुत सारी तस्वीरें खींचना चाहती थी। जब हम तस्वीरें खिंचवा रहे थे तो मेरी सास ने स्टेज पर चढ़कर कहा कि अब बस करो इतने मेहमान आए हैं तुमको अपनी तस्वीरों की पड़ी है। जाओ और फेरों के लिए साड़ी पहन कर आओ। ये बात मुझे अच्छी नहीं लगी और उनके कहने का तरीका भी काफी खराब था। ये बात मुझे जिंदगी भर याद रहेगी। मेरे साथ उनका बेटा भी तस्वीरें खिंचवा रहा था पर उन्होंने सबके सामने मुझे ऐसे डांटा जैसे फोटो खिंचवा कर मैंने कोई गलती कर दी हो।'

brides and their secrets

इसे जरूर पढ़ें- शादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग

4. बुआ से हुई बहस ने मेरी शादी खराब कर दी

ब्राइड- सुनैना

जगह- बेंगलुरु

सुनैना की शादी को अभी 2 महीने ही हुए हैं, लेकिन उन्हें अपनी शादी वाले दिन हुआ झगड़ा याद है।

'मेरी शादी जिस इंसान से हुई है उसका रिश्ता पहले बुआ की बेटी के लिए आया था, लेकिन कुंडली में नाड़ी दोष के कारण वो रिश्ता तय नहीं हुआ। फिर शादी मुझसे तय हो गई। ये बात शायद मेरी बुआ को अच्छी नहीं लगी और शादी वाले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे तो उनकी बेटी द्वारा रिजेक्ट हुआ लड़का मिला है। इस बात पर मेरी मम्मी, बुआ और मेरी बहस शुरू हो गई। मैं अपने फेरों के लिए तैयार हो रही थी और उस दिन ऐसा होना मुझे अच्छा नहीं लगा। किसकी शादी किसके साथ होती है ये तो नियति है। ऐसे में अपनी फ्रस्ट्रेशन इस तरह से जाहिर करना अच्छा नहीं होता है।'

5. शादी के दिन अपनी ननद को देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही थी

ब्राइड- संपदा

जगह- बैतूल (मध्य प्रदेश)

संपदा की शादी बैतूल में होनी थी और वहां लगभग 500 लोग थे। उस दिन थकान में उनकी ननंद सो गई थीं और फिर जो हुआ वो शायद संपदा को जिंदगी भर याद रहेगा।

'मेरी शादी में जितने रिश्तेदार आए थे उनके बारे में मैं खुद ही नहीं जानती थी। उस दौरान बारात में भी बहुत से लोग आए थे और मुझे इतना अजीब लग रहा था कि मैं बता नहीं सकती। मेरी ननंद भी शादी के काम से बहुत थक गई थीं और फेरों का समय होने तक उन्हें नींद आ गई थी। वो मंडप के पीछे बैठकर ही सो गईं। जब पंडित जी वचन पढ़ रहे थे तब उनके खर्राटों की आवाज आने लगी। सब ध्यान से वचन सुन रहे थे और मेरी ननंद मुंह खोलकर मंडप के पीछे खर्राटे ले रही थीं। सभी का ध्यान उनकी तरफ गया और वो बेसुध सो रही थीं। उस समय मैं हंसी रोकने की कोशिश कर रही थी क्योंकि जोर से ठहाका लगा देती तो ससुराल पक्ष के लोगों को बुरा लग जाता। पर वो सीन मुझे जिंदगी भर याद रहेगा।'

नोट: इस स्टोरी में दुल्हनों के नाम बदल दिए गए हैं। ऐसा उनकी मर्जी से किया गया है।

शादी ब्याह की खट्टी-मीठी नोक-झोंक में ऐसा तो होता ही रहता है। इस दौरान दुल्हनों के मन में कई तरह के ख्याल आना वाजिब है। क्या आपके साथ भी कोई ऐसा एक्सपीरियंस रहा है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP