herzindagi
tips and tricks for reels

इंस्टाग्राम पर बनाती हैं रील्स, तो इन टिप्स और ट्रिक्स को जरूर करें फॉलो

अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती हैं, तो आपको इन सिंपल टिप्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-02-03, 18:29 IST

आज लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लैटफॉर्म के जरिए यूजर्स सोशली एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। इंस्टाग्राम में रील्स का ऑप्शन आने के बाद से ही लोग अपने सोशल मीडिया पर अपनी रीच बढ़ाने की होड़ में लगे रहते हैं। सभी यूजर्स की यही चाहत होती हैं कि उनके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक, कमेंट और शेयर मिल सकें। ज्यादा रीच पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं, कई बार ऐप्स के जरिए फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करते हैं, तो कई बार पेड प्रमोशन का सहारा लेते हैं। हालांकि इन सब चीजों के बाद भी लोग अपने अकाउंट की रीच बढ़ाने में सफल नहीं हो पाते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम पर रील बनाना पसंद करती हैं और रीच की वजह से की बार डिमोटिवेट हो जाती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद हेल्पफुल हो सकता है। इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप बड़ी आसानी से अपने रील्स की रीच को बढ़ा सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

क्या है इंस्टाग्राम रील्स-

how to use reels

यह इंस्टाग्राम का एक विडियो प्लैटफॉर्म है, जो कुछ हद तक टिक-टॉक के जैसा ही काम करता है। इसमें आप 15, 30 और 60 सेकंड के वीडियोज बड़ी आसानी से बना सकती हैं। बता दें कि इस प्लैटफॉर्म पर आप मल्टी क्लीप वीडीयोज भी क्रिएट कर सकती हैं। इस प्लैटफॉर्म पर आपको शिक्षा, इंटरटेनमेंट, डेली हैक्स जैसी सभी चीजें बड़ी आसानी से देखने को मिल जाती हैं। देखने के साथ-साथ आप खुद भी रील्स पर अपने विडियोज बना सकती हैं।

इंस्टाग्राम में इस नए फिचर के आने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ही अपना करियर बनाने की तलाश की है। आप भी इस फीचर के जरिए आकर्षक कंटेंट बना सकती हैं।

कैसे बनाएं रील्स-

how to use instagram reels

अगर आप इंस्टाग्राम चलाना जानती हैं, तो रील भी चलाना आपके लिए बेहद आसान होगा। आप अपने किसी भी स्मार्टफोन के जरिए रील चला सकती हैं। तो आइए जानते हैं रील्स को किस तरह से रिकॉर्ड किया जाता है।

रील्स को रिकॉर्ड करने का तरीका-

  • अपने फोन से रील्स बनाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम एप पर जाएं।
  • नए अपडेट के तहत एक प्लस का ऑप्शन आपके फोन स्क्रीन के टॉप पर नजर आएगा, बता दें कि इस ऑप्शन के जस्ट बगल मैसेज का आइकन भी दिया गया है।
  • प्लस पर टैप करने के बाद आपकी स्क्रीन पर चार ऑप्शन नजर आएंगे। पोस्ट, स्टोरी, रील और लाइव। आपको रील के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • इसके बाद आपके फ्रंट कैमरे की स्क्रीन खुल जाएगी, अगर आप बैक कैमरे की मदद से वीडियो शूट करना चाहती हैं तो डबल टैप करके पीछे का कैमरा ऑन कर सकती हैं।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई सारे इफेक्ट के ऑप्शन मिलेंगे, आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी फिल्टर सेलेक्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट की पहचान कैसे करें, जानें आसान टिप्स

  • अगर आप रील के साथ म्यूजिक ऐड कर चाहती हैं तो स्क्रीन के बाएं साइट आपको म्यूजिक जोड़ने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
  • टाइम चुनने के लिए आप 2 ऑप्शन पर टैप कर सकती हैं। पहले टैप पर 15, दूसरे पर 30 और तीसरे टैप के साथ आपको 60 सेकेंड का टाइम ऑप्शन मिल जाता है।
  • स्लो मोशन या स्पीड वाले ऑप्शन के लिए आपको 3 ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए। इसमें अलग-अलग तरह की स्पीड दी गई है, आप अपने जरूरत के हिसाब से स्पीड चुन सकती हैं।
  • स्क्रीन पर चौथा ऑप्शन लेआउट का होता है, जिसके जरिए रील दो स्क्रीन में बंट जाती है।
  • आखिरी ऑप्शन टाइमर का होता है, जिससे आप अकेले भी रील्स को रिकॉर्ड कर सकती हैं।
  • रील को रिकॉर्ड करने के बाद प्रिव्यू पर टैप करें और इसके बाद नेकस्ट पर टैप करें।
  • इन स्टेप्स के साथ आपकी रील रिकॉर्ड हो जाएगी। अब आप अपना कैप्शन लिखकर वीडियो को शेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स

रील्स की रीच बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स और ट्रिक्स-

tips for using reels

बेहतर तरीके से करें प्रेजेंट-

  • हमेशा अपनी रील्स को प्रेजेंटेबल बनाने की कोशिश करें, ऐसा करने से लोग आपके वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करेंगे।

15 सेकंड की जगह 30 या 60 सेकंड की बनाएं रील्स-

  • 15 सेकंड की वीडियो में ज्यादा चीजें नहीं बताई जा सकती हैं, इसलिए आपको 30 से 60 सेकंड के विडियोज बनाने चाहिए। ऐसा करने से आप अपना कंटेंट अच्छे से समझा सकती हैं।

आई कैचिंग कवर का करें इस्तेमाल-

  • रील अपलोड करते समय आप विडियों के कवर को भी चेंज सकती हैं, इंटरेस्टिंग कवर लगाने से आपकी रील्स पर ज्यादा लोग आकर्षित होते हैं। आपको बता दें कि आप किसी फोटो को भी अपने रील वीडियो का कवर बना सकती हैं।

वीडियो एडिटिंग ऐप्स को करें यूज-

  • अपने वीडियो में ज्यादा इफेक्ट्स डालने के लिए आप किसी एडिटिंग ऐप को भी यूज कर सकती हैं, इससे आपका विडियो और भी डिफरेंट नजर आएगा।

वीडियो के साथ जोड़ सकती हैं अपनी आवाज-

  • आप चाहें तो म्यूजिक के साथ-साथ अपनी भी आवाज डाल सकती हैं, ऐसा खासकर फैशन या रेसिपी विडियोज के लिए किया जाता है। ऐसा करने से ऑडियंस को समझना और भी ज्यादा आसान होता है।

रील्स की रीच बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये हैक्स-

reel hacks

ट्रेंडिंग हैशटैग का करें यूज-

  • लोग ट्रेंडिंग हैशटैग पर आकार ज्यादा सर्च करते हैं, वहीं इंस्टाग्राम भी ट्रेंडिंग चीजों को ज्यादा दिखता है। ऐसे में आपको रील्स अपलोड करते समय ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • ट्रेंडिंग हैक्स पर ज्यादा लाइक्स और व्यूज आने के चांसेस होते हैं, इसलिए पोस्ट के साथ लगाना कभी न भूलें।

बनाएं डुएट-

  • डुएट वीडियो बनाने से दूसरे व्यक्ति की ऑडियंस भी आपकी प्रोफाइल को देखती है। जिससे आपकी रीच बढ़ने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। आप चाहें तो किसी फेमस सेलेब्स के साथ भी ड्यूएट बना सकती हैं।

डेली करें कंटेंट अपलोड-

  • डेली विडियोज अपलोड करने से आपकी रीच ज्यादा तेजी से बढ़ती हैं, वहीं वीडियो वायरल होने के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इतना ही नहीं रोज कंटेंट अपलोड करने से आपकी ऑडियंस इंगेज होती है, जो रीच बढ़ाने का काम भी करती है।

तो ये थीं कुछ टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भी अपने रील्स की रीच बढ़ा सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।