सस्ती, मिड रेंज और महंगी, वैलेंटाइन डे पर अपने बजट के हिसाब से ऐसे जाएं डेट पर

वैलेंटाइन डे के लिए अगर आप अपने बजट में डेट प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो क्यों न हम आपको सस्ती, मिड रेंज और महंगी डेट के लिए कुछ आइडियाज दें। 

best valentine day date ideas

वैलेंटाइन डे 2021 करीब आ गया है और इस दौरान लोग अपने पार्टनर्स के लिए बहुत सी चीज़ें करते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस करवाने के बारे में सोचते हैं। भले ही कपल्स तीन महीने से साथ हों या तीन दशकों से फरवरी के इस प्यार के महीने और वैलेंटाइन डे के इस मौके पर कुछ खास करना तो बनता है। पर अक्सर लोगों के दिमाग में बजट और क्या क्रिएटिव किया जाए इसको लेकर कुछ आइडियाज आ नहीं पाते हैं।

आज हम आपको बजट, मीडियम रेंज और एक्सपेंसिव रेंज की डेट्स के कुछ आइडियाज बताते हैं। आप अपना वैलेंटाइन डे बहुत ही नायाब तरीके से मना सकती हैं और ऐसे में अगर आपको डेट आइडियाज चाहिए तो हम आपको इसके बारे में कुछ डिटेल्स दे सकते हैं।

1. बजट रेंज वैलेंटाइन डे डेट

आइडिया- ब्रेकफास्ट इन बेड से लेकर डिनर प्लानिंग और लव लेटर्स

खर्च- 500-1000 रुपए

समय- जितना भी आप प्लान करना चाहें

क्या गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं- लव लेटर्स, क्रिएटिव DIY तोहफे, फोटो मॉन्टाज, गुलाब का गुलदस्ता

cheap date ideas

बजट रेंज डेट के लिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक आप सब कुछ घर पर ही अरेंज कर सकते हैं। जो खर्च आएगा वो या तो सजावट का होगा या फिर गिफ्ट्स का जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं। बहुत अच्छा होगा कि आप इस दौरान अपने पार्टनर के लिए लव लेटर्स लिखें। आप कुछ DIY वैलेंटाइन डे गिफ्ट प्लान भी बना सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए थीम प्लान भी किया जा सकता है जैसे लव बर्ड्स या फिर पैरिस की थीम। आप बहुत ही अच्छे वॉल स्टिकर्स आदि लगा सकते हैं। वैसे भी कोरोना के समय अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं।

इसे जरूर पढ़ें- 5 वेलेंटाइन डे DIY गिफ्ट आइडिया

2. मीडियम रेंज वैलेंटाइन डे डेट

आइडिया- हाइकिंग या पिकनिक

खर्च- 2000-5000 रुपए

समय- पूरा दिन और रात

क्या गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं- ट्रैवलिंग गियर, पर्सनलाइज्ड टीशर्ट्स, कपल गिफ्ट्स, फूल और कार्ड्स

valentine hiking ideas

ये आइडिया आपकी डेट को और खास बना सकता है। शहर से दूर किसी अच्छी जगह पर आप बिता सकते हैं। अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आप हाइकिंग पर भी जा सकते हैं। क्योंकि ये वैलेंटाइन डे वीकएंड पर पड़ रहा है इसलिए आप नैनीताल जैसी किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर वीकएंड ट्रैवल प्लान भी कर सकते हैं। 5000 रुपए में नैनीताल जैसे किसी हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान की जा सकती है। आप यहां पर खाने-पीने से लेकर अपने घूमने तक का सारा इंतज़ाम इसी बजट में कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Valentine's Day Gift: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें

3. महंगी वैलेंटाइन डे डेट

आइडिया- प्राइवेट मूवी शो और डिनर डेट

खर्च- 5000 रुपए से ज्यादा जितना आप चाहें

समय- जितना आप चाहें

क्या गिफ्ट दिए जा सकते हैं- ज्वेलरी, कपड़े, डिजाइनर बैग्स, डिजाइनर जूते

valentine expensive date

कोरोना का समय चल रहा है तो इस समय में क्यों न अपने पार्टनर को कुछ प्राइवेट डेट का आनंद दिया जाए। महंगी वाली डेट का बजट डिसाइड नहीं होता और आप गिफ्ट में डायमंड रिंग से लेकर महंगे और डिजाइनर कपड़ों और जूतों तक कुछ भी दिया जा सकता है। आप बहुत ही बेहतरीन स्पा ट्रीटमेंट भी प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप कुछ और स्पेशल करना चाहते हैं तो पूरा प्राइवेट मूवी शो बुक करवा सकते हैं और साथ ही साथ 5 स्टार होटल में डिनर डेट भी प्लान की जा सकती है। महंगी डेट के लिए आप अपने घर को पूरी तरह से प्रोफेशनल डेकोरेटर्स से सजवा भी सकते हैं। ये आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है कि आपका दिन कैसा जाता है।

Recommended Video

अपने वैलेंटाइन डे को आप अपनी तरह से प्लान करें और इस दिन को खास बनाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP